Header Ads

MP Education : "मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" एक अभिनव आयोजन का प्रथम चरण 07 अगस्त, 2018 को सत्र 2018-19 के लिए पंजीयन कीजिए।। Mil-Banche Madhya Pradesh (School Chale Hum)

"मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" एक अभिनव आयोजन.


Mil-Banche Madhya Pradesh
(School Chale Hum)
MP Education : Mil- Bache Madhyapradesh."मिल-बाँचे मध्यप्रदेश"


मध्यप्रदेश शासन के आदिवासी विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में  प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एक अभिनव प्रयोग के रूप में वर्ष 2016-17 में दिनांक 18 फरवरी, 2017 को "मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।  वर्ष 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2018 को किया जा रहा है, कार्यक्रम में सहभागिता के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है।



कार्यक्रम का उद्देश्य -

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ने की रूचि जागृत करना तथा भाषा की समझ विकसित करना है। 

बच्चों को प्रारम्भिक स्तर पर दी जा रही शिक्षा में भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो ताकि बच्चे आसानी से अपनी बात तथा भावों को व्यक्त कर सके। साथ ही बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने और समझने की रूचि विकसित हो।



"मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" कार्यक्रम क्या है ?

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रुचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के अंश/पाठ का वाचन किया जाएगा। वाचन के उपरान्त बच्चों से रुचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जाएगा।

"मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में निम्न व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं -

1. जनप्रतिनिधि.

2. शासकीय सेवक - सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी / सेवक / शिक्षक.

3. स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत पंजीकृत प्रेरक.

4. निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर / इंजीनियर / एडव्होकेट / वित्तीय एवं अन्य व्यावसायिक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, एन. सी. सी. / स्काउट / गाइड के विद्यार्थी, शाला प्रबन्ध समिति / शाला विकास प्रबंध समिति (SMC/SMDC) के अध्यक्ष एवं सदस्य, पालक / अभिभावक, शाला से पढ़े हुए पूर्व छात्र जो वर्तमान में उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत है।



कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन की प्रक्रिया -

"मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पंजीयन ऑनलाइन  कराया जा सकता है। "मिल-बाँचे मध्यप्रदेश" कार्यक्रम का आयोजन अब 31 अगस्त, 2018 को होगा।

Online Registration
अब 
इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन हेतु इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। Online पंजीयन हेतु website - http://www.schoolchalehum.mp.gov.in पर जाकर मोबाइल द्वारा भी पंजीयन कराया जा सकता है। इस पोस्ट में भी हम लिंक की जानकारी दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपने Andriod Mobile से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

1. वेबसाइट पर जाकर प्रवेश करें पर क्लिक कीजिए। 

2. स्कूल चलें हम वेबसाइट पर वॉलंटियर हेतु पंजीयन पर क्लिक कीजिए।

3. आपके समक्ष वॉलंटियर पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा।

4. फॉर्म के प्रथम भाग में आपको क्रमशः निम्न जानकारी भरना / चुनना होगी-

 नाम : *
मोबाइल नं. : *
जेंडर : *
पता : *
जिला : *
ब्लाक : *
उम्र : *
ईमेल :
शैक्षणिक योग्यता : *
व्यवसाय : *



5. फॉर्म के द्वितीय भाग में जिस शाला में जाने के इच्छुक हैं उसका विवरण दर्ज करना / चुनना होगा-

जिला : *
ग्रामीण/शहरी : *
ब्लाक : *
ग्राम /वार्ड : *
शाला का प्रकार : *
शाला का नाम : *
शाला का DISE कोड : *

रजिस्टर करें पर क्लिक करने पर आपकी जानकारी पंजीकृत हो जाएगी।

#मिल_बाँचे_मध्यप्रदेश प्रथम चरण

" दिनांक 31 अगस्त 2018 को होगा मिल-बांचे-मध्यप्रदेश कार्यक्रम का होगा आयोजन "
यदि आपने "मिल-बाँचे-मध्यप्रदेश" के लिए पंजीयन नहीं कराया है तो नीचे दी लिंक पर जाकर अपना पंजीयन  करा सकते हैं।

कुछ उपयोगी जानकारियाँ ~~~
1.How To Learn English at home ? Hello English : Learn English अंग्रेजी सीखने के लिए एक बेहतरीन एप्प. "सरल गतिविधियों के माध्यम से अपने मोबाइल पर अंग्रेजी सीखिए"

2. CCE IN MP BOARD (Continuous and Comprehensive Evaluation) एम. पी. बोर्ड में सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति

3. Mobile का Recycle Bin - मोबाइल से कोई फोटो , वीडियो , appsया अन्य कोई फ़ाइल गलती से डिलीट हो जाने की समस्या का हल

MP Education Gyan Deep 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.