Header Ads

MP Board कक्षा 9 th एवं 11 th की निरस्त exam का नया Time Table जारी हुआ.

MP Board कक्षा 9 th एवं 11 th की निरस्त exam का  नया Time Table जारी हुआ। 




कक्षा 9वी एवं 11वी की परीक्षा निरस्त :- (पुनरीक्षित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए)

दिनांक 09/03/2017 को  आयुक्त लोकशिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक /जे.डी. विद्या/परीक्षा/2017/27 के अनुसार वर्ष 2017 की कक्षा 9 वी एवं 11 वी की अब तक सम्पन्न हुई परीक्षाओं को निरस्त किया गया है तथा इन कक्षाओं की सम्पन्न होने वाली आगामी शेष समस्त विषयों की परीक्षाएं आगामी आदेश तक निरस्त की गई है। आदेश के अनुसार नवीन परीक्षा कार्यक्रम Exam Time Table पृथक से जारी किया जाएगा। जब 9 th और 11 th का New Time Table जारी होगा आपको Gyan Deep द्वारा अवगत कराया जाएगा।
#9th &11th New Time Table घोषित 

देखें आदेश -

🆕कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं की परीक्षा निरस्त करने सम्बन्धी आयुक्त लोकशिक्षण मध्यप्रदेश का आदेश।

🆕▶MP Board Class 9 th & 11 th New Time Table

लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 16/03/2017 को New  Time  Table जारी किया  गया था जिसमें दिनांक 20/03/2017 को पुनः संशोधन किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा 20/03/2017 को जारी Time Table में परीक्षा समय में परिवर्तन किया गया है, अब दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। साथ ही कक्षा 11 वी के परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 18/04/2017 से परिवर्तन किया गया है,  नया टाइम टेबल देखने के लिए नीचे दी लिंक पर click कीजिए---

"M P B oard C lass 9th & 11th New Time Table ."

मध्य प्रदेश में कक्षा 9 वी एवं 10 वी के लिए सी.सी.ई. (Continuous and Comprehensive Evaluation) सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति लागु ।





मध्य प्रदेश  प्रदेश के विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 से कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी की मुल्यांकन पद्धति में परिवर्तन किया गया है. प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि एवं शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी में सतत और व्यापक मुल्यांकन के अंतर्गत 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गये हैं.

सतत एवं व्यापक मुल्यांकन पद्धति के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए-

▶▶CCE : Continues and Comprehensive Evaluation in MP Board.


mp board, peb, mppsc आदि exam के साथ-साथ विभिन्न scholarship National Talent Search Exam (NTSE), National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) आदि की जानकारी भी Gyan Deep पर दी गई है।

Education portal mp में login करके e-service book, pay slip देखना । samagra mp portal की जानकारी ।

आपको Gyan Deep की सभी पोस्ट एक ही पेज पर उपलब्ध हो जिससे आप आसानी से जानकारियों को देख सके, इसके लिए हमारे Hindi tech guru श्री मयंक भारद्वाज जी की हेल्प मिली। 




#useful information in Hindi.

हमने एक ही पेज पर सभी पोस्ट की link एक साथ पोस्ट की है, आप नीचे दी लिंक पर क्लिक करके "Gyan Deep की सभी पोस्ट" पेज पर जा सकते हैं।

Gyan Deep की सभी पोस्ट पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए।

#Online_Transfer
#Adhyapak_Samvarg
Adhyapak Samvarg Online Transfer : View Vacancies (mp education portal पर अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी देखना)

देखिए Youtube पर वीडियो।



https://youtu.be/_9U_9YSoBmU

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.