Guest Teacher Application Form PDF Download - अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Guest Teacher Application Form PDF Download
अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र प्रारूप – MP Education मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, स्कूल शिक्षा विभाग की स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा ‘अतिथि शिक्षक व्यवस्था दिशा निर्देश एवं समय सारणी’ दिनांक 05 जुलाई 2023 को जारी किये जा चुके हैं.
शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किये जाना है, अतिथि शिक्षक प्रबन्धन पोर्टल (GFMS Portal MP) पर पंजीकृत आवेदक अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड के साथ स्कूलों में जहाँ रिक्त पद है, अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. (अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश तथा समय सारणी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं)
अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र का प्रारूप एवं स्वघोषणा प्रारूप – अतिथि शिक्षक के रूप म,एन कार्य करने के इच्छुक आवेदकों को स्कोर कार्ड के साथ अपना आवेदन पत्र शाला में जमा करना होगा, अतिथि शिक्षक आवेदन के लिए gfms portal पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. आदि आपने gfms portal पर अतिथि शिक्षक हेतु रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो Guest Teachers Online Registration की जानकारी यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र का प्रारूप लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2019-20 में जारी किया गया था.
आवेदन पत्र के साथ आवेदक को स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा, MP Education Gyan Deep द्वारा अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र का प्रारूप एवं स्वघोषणा प्रारूप PDF में आगे दिया जा रहा है.
अतिथि शिक्षक आवेदन में क्या जानकारी दर्ज करना है?
अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन में निम्न जानकारियां देना है –
1- आवेदक का नाम
2- शाला का नाम जिसमें आवेदन किया जा रहा है
3- पैनल (मय विषय के) का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है. उदाहरणार्थ SSS1-English / SSS2-Maths / SSS3 इत्यादि.
4- स्कोर कार्ड अनुसार अंक
5- आवेदक का पंजीयन (मोबाइल) नम्बर
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
ये भी देखिये -
Post a Comment