Header Ads

Chunav App : MP State Election Commission स्थानीय निकाय निर्वाचन : जानिए मतदाताओं की सुविधा के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए "चुनाव एप्प" के बारे में।

Chunav App MP State Election Commission
स्थानीय निकाय निर्वाचन : जानिए मतदाताओं की सुविधा के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए "चुनाव एप्प" के बारे में।


मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा शीघ्र होने की संभावना है, मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। MP State Election Commission ने टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए एक Android App तैयार किया है। इस एप्प का नाम है "चुनाव" । मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया "चुनाव" एप्प Google Play Store से Download किया जा सकता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको  इसी एप्प के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

चुनाव एप्प 
Chunav App : MP State Election Commission

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित चुनाव एप्प मतदाताओं के लिए बहुत उपयोगी है, इस एप्प के माध्यम से मतदाताओं मतदाताओं के लिए उपयोगी जानकारी - मतदाता सूची में अपना नाम खोजना, मतदान केन्द्र का पता लगाना एवं Google Map पर मार्ग प्राप्त करना, मतदाता पर्ची प्राप्त करना, उम्मीदवारों की जानकारी चुनाव परिणाम की जानकारी एवं महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त कर सकते है।


स्थानीय निकायों के चुनाव के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए  जानकारी एप्प में उपलब्ध कराई गई है, इस एप्प की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार है -

चुनाव एप्प में वर्तमान में 6 ऑप्शन उपलब्ध कराए गए है :

  • मतदाता जानकारी (Voter Information) 
  • अपना मतदान केन्द्र खोजे (Identity Your Polling Station)
  • वोटर स्लिप (Voter Slip)
  • समाचार (News)
  • उम्मीदवारों की जानकारी (Candidate Information)
  • चुनाव परिणाम (Election Result)


इनमें से प्रथम तीन ऑप्शन मतदाता जानकारी, मतदान केन्द्र खोजने तथा वोटर स्लिप  के लिए  आपको एप्प में निम्न जानकारी सेलेक्ट / प्रविष्ठ करना होगा -

  • जिले का नाम
  • नगरीय निकाय का नाम (जिले के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निकाय) 
  • मतदाता का नाम
  • पिता/माता/पति का नाम
  • आयु और 
  • लिंग 


उपरोक्त जानकारी सेलेक्ट / दर्ज कर दिए बटन "मतदाता जानकारी" पर क्लिक करना होगा। सम्बन्धित डिटेल्स जैसेआपका मतदाता क्रमांक, मतदाता परिचय पत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र तथा वोटर स्लिप आदि की जानकरी  स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। मतदाता पर्ची को आप डाउनलोड कर सकते है।


उम्मीदवारों की जानकारी तथा चुनाव परिणाम के लिए आप पद (अध्यक्ष/पार्षद), जिला तथा निकाय का प्रकार (नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/नगर परिषद) सेलेक्ट कर खोजे / परिणाम देखें पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप समाचार (News) पर क्लिक कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन सम्बन्धी न्यूज़ / सूचनाएं देख सकते है।

आप Chunav App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

>>>Download Chunav App

ये भी देखिए -
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल " 
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL  के रूप में एक वेबसाइट तैयार की है । 
इस वेवसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई सेवाएं उपलब्ध कराई गई है । इस पोर्टल पर आप मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाना , मतदाता सूचि में दर्ज प्रविष्टि में संशोधन कराना, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना एवं अपने मतदान केंद्र को खोजना जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं ।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL ( nvsp )

ये भी देखिए -

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.