Header Ads

निःशक्त कर्मचारियों को मिलेगा अब ₹350/- परिवहन भत्ता मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश

Handicapped Travel Allowance.

निःशक्त कर्मचारियों को मिलेगा अब ₹350/-  परिवहन भत्ता  मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश 

निःशक्त वाहन/परिवहन भत्ता

Travel Allowance For Handicapped 

मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जारी  आदेश क्रमांक एफ 1-3/2018/26-2 भोपाल दिनांक 21/03/2018  के अनुसार अब निःशक्त शासकीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ₹350/- परिवहन भत्ता देय होगा. 

आदेश में उल्लेख किया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक सी 2-1/1/3/2012 दिनांक 11/09/2012 द्वारा श्रेणी बी-1 एवं बी-2 शहरों (भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर) के लिए निःशक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवकों को रूपये 150/- (एक सौ पचास रूपये) के स्थान पर 350/- (तीन सौ पचास रूपये मात्र) प्रतिमाह की दर से निम्नांकित शर्तों पर स्वीकृत किया गया था –

  • आकस्मिक अवकाश को छोड़कर अन्य समस्त प्रकार के अवकाशों की अवधि में परिवहन भत्ता देय नहीं होगा.
  • परिवहन भत्ता स्वीकृत के लिए स्वयं वाहन रखने की शर्त का प्रतिबन्ध नहीं होगा.

नवीन आदेश के अनुसार अन्य शहरों के लिए भी निःशक्त कर्मचारियों के लिए रुपये 350/- परिवहन भत्ता स्वीकृत किया गया है, यह आदेश जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होगा।

मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 21/03/2018 को जारी नवीन स्वीकृत परिवहन भत्ता आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.