Header Ads

NMMS Scholarship Exam 2023-24 - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये


National Means-Cum-Merit Scholarship Exam
National Means Cum Merit Scholarship 
National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2023-24

Central Govt. Scholarship Scheme. 

राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2023-24

आप नीचे दी जा रही लिंक से National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2022 का रिजल्ट देख / डाउनलोड कर सकते हैं -

NMMS Scholarship Exam 2022 का Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NMMS Application Form PDF NMMS Application Form Hard Copy PDF में डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

(NMMS Exam 2023-24

विशेष - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 हेतु ऑनलाइन rskmp पोर्टल के माध्यम से भरे जायेंगे, www.rskmp.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे भरना है, इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

आज की पोस्ट में हम राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिटछात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के बारे में जानकारी दे रहें है, NMMS परीक्षा के बारे में जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.  NMMS Exam के Admit Card (प्रवेश पत्र) उपलब्ध हो गए हैं, प्रवेश पत्र डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. 

NMMS Exam के Admit Card (प्रवेश पत्र) उपलब्ध हो गए हैं, प्रवेश पत्र डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. 

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2023-2024 (NMMSS) 

(मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए)

NMMSS परीक्षा नियम पुस्तिका

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। म०प्र० राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियो हेतु चयन परीक्षा दिनांक 24/09/2023 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/- के मान से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है। 

1. NMMSS Exam पात्रता - मप्र राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम "C" ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों से की सकल वार्षिक आय 3.50 लाख (रु. तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।

2. NMMSS Exam आरक्षण - म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा। केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विचारित किये जायेंगे। निःशक्तजन अंतर्गत अस्थिबाधित श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित तीनों वर्ग के 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता के अभ्यार्थी ही आरक्षण हेतु पात्र होंगे। स्वयं के नाम का जाति प्रमाणपत्र एवं निःशक्जन प्रमाणपत्र आवेदन के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

3. NMMSS परीक्षा का विवरण - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होंगे –
1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)
प्रश्न पत्र की अवधि 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या 90
अधिकतम अंक 90

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)
प्रश्न पत्र की अवधि 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या 90
अधिकतम अंक 90

अर्हताकारी अंक
सामान्य, पिछड़ा एवं EWS वर्ग 40% (40 अंक)
अ.जा./अजजा/निःशक्त वर्ग 32% (32 अंक)

परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि   01/07/2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि  20/07/2023
परीक्षा दिनांक व दिन 24.09.2023 (रविवार)
परीक्षा शुल्क निःशुल्क

मानसिक योग्यता परीक्षण - इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय, समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।

शैक्षिक योग्यता परीक्षण - इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे।

Complete Guide to nmms Scholarship Exam Syllabus

NMMSS Exam पाठ्यक्रम - इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7वी एवं 8वी की परीक्षा के समान होगा। 

Practice with nmms Scholarship Exam Previous Year Papers

NMMS Previous Year Question Paper - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा के पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र उत्तर के साथ यहाँ देखिये.

NMMS Exam आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति (महत्वपूर्ण बातें)

NMMS Scholarship Exam 2023-24 Application Form कैसे भरें?

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के फॉर्म इस बार mponline के माध्यम से नहीं भरे जायेंगे, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी नए निर्देश अनुसार इस वर्ष NMMS Scholarship Exam 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल www.rskmp.in के माध्यम से भरे जायेंगे.

शाला के कक्षा 8 वी में दर्ज विद्यार्थियों के आवेदन शाला के शिक्षक द्वारा www.rskmp.in पोर्टल पर अपनी यूनिक आई दी और पासवर्ड (जन्मतिथि) से लॉग इन कर भरे जा सकेंगे. MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए www.rskmp.in पोर्टल के माध्यम से NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा के फॉर्म भरने सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा सत्र 2023-24 आवेदन पत्र भरने के निर्देश दिए गए हैं, राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा का आवेदन भरने के पहले नीचे दिए गए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें.

शिक्षक हेतु दिशा निर्देश:

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा योजना के तहत आवेदन पत्र भरने हेतु पात्रता की शर्तें

  • इस छात्रवृत्ति हेतु केवल मध्यप्रदेश में स्थित शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र हैं।
  • विद्यार्थी ने कक्षा 7 वीं में कम से कम "सी" ग्रेड प्राप्त किया हो।
  • विद्यार्थी के अभिभावक की सकल वार्षिक आय रू. 3.50 लाख या उससे कम हो।

NMMS आवेदन कैसे भरें? (Step-by-Step Guide to Applying for nmms Scholarship)

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा का ऑनलाईन आवेदन फार्म स्कूल शासकीय शिक्षक की LOGIN ID के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट की लिंक www.rskmp.in पर ही भरे जायेंगे।

स्कूल शिक्षक की ID पर NMMSS Menu के अंतर्गत Registration की सुविधा उपलब्ध होगी जिसमे स्कूल के UDISE CODE के अंतर्गत सभी कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सूची दिखाई देगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Teachers Login के बाद नीचे दिए चित्र अनुसार आप्शन में NMMS पर क्लिक करने पर Registration और Guidline दो आप्शन शो होंगे इनमें से Registration पर क्लिक करने पर शाला में कक्षा 8 वी में दर्ज विद्यार्थियों की सूची ओपन हो जाएगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. 

NMMS Scholarship Exam Application Form कैसे भरें? ; NMMSS  Scholarship Exam , NMMS Exam Result, NMMSS के लिए पात्रता, NMMSS Syllabus, NMMSS Exam Date.

जिस विद्यार्थी को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा के लिए चयनित किया जाना है उस विद्यार्थी के नाम के सामने अंतिम कालम (Action) में बने राईट के निशान पर Click करने पर सम्बन्धित विद्यार्थी का Application Form Open होगा जिसमें पूर्व से प्राप्त समस्त जानकारी Editable Text Box में दिखाई देगी।

Application Form में UDISE CODE, Samagra ID, School Name और Class के अतिरिक्त विद्यार्थी अन्य डिटेल्स Student Name, D.O.B., Medium, Gender, Category, दिव्यांगता सम्बन्धी जानकारी, Parent's Detail के अंतर्गत पिता का नाम, पिता की शिक्षा, पिता की शिक्षा, माता का नाम, माता की शिक्षा, माता का व्यवसाय, पालक का मोबाइल नं. (यदि हो), अभिभावक की वार्षिक आय (रूपए में) तथा पता आदि जानकारी को शिक्षक द्वारा संशोधित किया जा सकता है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

संशोधन उपरांत तथा अतिरिक्त जानकारी को भरकर हस्ताक्षर के साथ विद्यार्थी का दिनांक युक्त पासपोर्ट आकार का कलर फोटो अपलोड शिक्षक Application Form को Update पर क्लिक कर सबमिट कर सकते है (शिक्षकों को उपलब्ध जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा फिर जहाँ आवश्यक हो वहाँ संशोधन करना होगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा)

• आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में ही भरा जाये।

NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन पत्र का प्रारूप देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फोल्डर बनाना

शिक्षकों को Application Form भरने के उपरांत उस विद्यार्थी के निम्न दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फोल्डर बनाना होगा जिसके प्रत्येक पेज पर विद्यार्थी की समग्र आईडी लिखी जायेगी तथा अंतिम पेज के पीछे निम्न जानकारी भी दर्ज करनी होगी।

1. विद्यार्थी का नाम एवं समग्र आईडी 

2. विद्यालय का नाम एवं डाइस कोड

3. शिक्षक का नाम, मोबाईल नम्बर एवं आईडी

संकुल प्राचार्य को भेजे जाने वाले दस्तावेज 

समस्त विद्यार्थी जिनको राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा के लिए Nominate किया गया है उनके निम्न दस्तावेजों को संकुल प्राचार्य को संधारित करने हेतु प्रेषित किया जायेगा।

1. कक्षा 7वीं की अंकसूची 

2. आय प्रमाण-पत्र

3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तता प्रमाण पत्र

4. छात्र का नवीन रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, दिनांक एवं हस्ताक्षर सहित 

5 आधार कार्ड की छायाप्रति

संकुल प्राचार्य हेतु दिशा निर्देश

• ऑनलाईन आवेदन में नियत स्थान पर विद्यार्थी का नवीन पासपोर्ट फोटो स्कैन कर लगाया जाये एवं विद्यार्थी का फोटो हस्ताक्षर सहित हो। फोटो में चेहरा स्पष्ट व साफ हो ।

• फार्म में सभी जानकारी जो भरी जा रही है वह संकुल प्राचार्य से प्रमाणीकृत हो यदि विद्यार्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्त हो तो सम्बंधित प्रविष्टि फार्म में जरूर करें जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता का सर्टीफिकेट की सत्यापित प्रति संकुल में संधारित करके रखी जायेगी।

• राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग को भारत शासन स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा आरक्षण नहीं दिया जाता है। उन्हें सामान्य श्रेणी में ही मान्य किया जाता है। अतः ओबीसी वर्ग में छात्र आवेदन पत्र में सामान्य श्रेणी में ही (✓) टिक का निशान लगाये।

• राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा आनलाईन आवेदन का फार्म भरते समय वही जानकारी भरी जाये जो विद्यार्थी के आधार कार्ड में है। आधार कार्ड, अंकसूची एवं बैंक एकांउट में जानकारी समान होना चाहिए। इसमें भिन्नता होने पर छात्रवृत्ति से वंचित रहने की स्थिति में सत्यापनकर्ता (INO) की पूर्ण जिम्मेदारी होगी।

• विकलांग (निशक्तजन) श्रेणी में आरक्षण की पात्रता 40 प्रतिशत या अधिक हो। अतः विकलाग श्रेणी में आवेदक द्वारा सक्षम अधिकारी के निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न की जाये।

• आवेदन पत्र सही-सही भरा जाये, आवेदन पत्र शिक्षक द्वारा या संकुल पर निःशुल्क भरा जायेगा।

NMMS Scholarship Exam 2023-24 Application Form Link : NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को Nominate करने (NMMS हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने) के लिए www.rskmp.in पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

• राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत चयनित किये गये विद्यार्थी के आवेदन पत्र संकुल प्रचार्य द्वारा विहित आय प्रमाण-पत्र तथा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गये बचत खाते एवं बैंक शाखा का आईएफएससी कोई इत्यादि की जानकारी छात्रवृत्ति वितरण हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से भरी जायेगी।

परीक्षा का माध्यम - परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा। 

परीक्षा शुल्क - इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्याकन - इस परीक्षा हेतु पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। 

यात्रा भत्ता - परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा। 

परीक्षा केन्द्र -

परीक्षा मध्यप्रदेश के 52 जिले के ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी किसी परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने पर उसे परिवर्तित / निरस्त किया जायेगा। 

अनुचित साधन - निम्नलिखित में से कोई भी क्रियाकलाप / गतिविधि परीक्षार्थी द्वारा उपयोग में लाने पर उसे अनुचित साधन के अंतर्गत माना जायेगा -

  • परीक्षा कक्ष में अन्य परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का सम्पर्क. 
  • अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाना या परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित होना।
  • परीक्षा के दौरान चिल्लाना बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना व अन्य प्रकार से संपर्क साधना।
  • अन्य परीक्षार्थी की उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका से अन्य किसी प्रकार से नकल करना। 
  • अन्य परीक्षार्थी के साथ उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका की अदला-बदली करना।
  • परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार कि किताब या कापी सेल्युलर, मोबाईल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा, इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है. इनमें से कोई भी सामग्री पाये जाने पर परीक्षार्थी द्वारा उसे सौंपने से इंकार करना या उसे स्वयं नष्ट करना।
  • नकल प्रकण से संबंधित दस्तावेजों / प्रपत्रो हस्ताक्षर करने से मना करना।
  • सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना / अवज्ञा करना या उनके निर्देशों का पालन न करना ।
  • सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार उत्तरशीट या अन्य दस्तावेज वापस नहीं करना या वापस करने से मना करना। 
  • परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों / अधिकारियों को परेशान करना, धमकाना या शारीरिक चोट पहुँचाना।
उपरोक्त अनुचित साधनों तथा अभ्यार्थी के किसी अन्य कृत्य को पर्यवेक्षक / केन्द्र अधीक्षक / वीक्षक द्वारा अनुचित साधन की श्रेणी माना जाता है, तो उस पर न्यायिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यार्थी की उत्तरपुस्तिका को अनुचित साधन के अंतर्गत मानते हुए मूल्याकन नहीं किया जायेगा तथा उसका अभ्यर्थिय निरस्त कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग किये जाने पर अभ्यार्थी को पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौपा जायेगा और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होता है तो वह कृत्य पररूपधारण (IMPERSONATION) की श्रेणी में आयेगा पररूपधारण का कृत्य विधि के अनुसार अपराध है। ऐसे अपराध के लिए आवेदनकर्ता एवं उसके स्थान पर परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति विधि के अनुसार सजा या जुर्माना एवं दोनों से दण्डित किये जा सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार का परीक्षा परिणाम निरस्त किया जायेगा।

मूल्यांकन पद्धति - वस्तुनिष्ठ प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर अंक दिया जायेगा। गलत उत्तर अंकित करने या एक से अधिक उत्तर (Multiple marking) अंकित करने एवं प्रश्नों के उत्तर अंकित न करने के फलस्वरूप शून्य (Zero) अंक प्रदाय किया जायेगा ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया

लिखित परीक्षा में निःशक्तजन अभ्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ -

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के शाप क्र. एफ-8-2/05/आ.प्र. / एक दिनांक 08.09.2011 के आधार पर लिखित परीक्षा में निःशक्तजन के लिए संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक (शासकीय) के प्रमाणीकरण एवं सिविल सर्जन के प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के आधार पर निम्नानुसार सुविधाएँ प्रदान की जायेगी :

यह सुविधा निम्नलिखित अभ्यार्थियों को प्रदान की जायेगी – 
  • दृष्टिबाधित ऊपरी हिस्से में (हाथ से) निःशक्त तथा सेरिब्रलपल्सी से निःशक्तजन परीक्षार्थी 
  • मानसिक रूप से संस्तम (स्पैस्टिक) डिसलेक्सिक और पर्सन्स विद डिसएबिलिटिज एक्ट 1995 में परिभाषित अशक्तता वाले परीक्षार्थी 
  • ऐसे परीक्षार्थी जो अचानक बीमार हो जाने की स्थिति में जब वह लिखने में असमर्थ हो।
  • दुर्घटना हो जाने पर जब परीक्षार्थी लिखने में असमर्थ हो।

प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ -

उपरोक्त से संबंधित अभ्यर्थियों को लेखन लिपिक की सुविधा प्रदान की जावेगी। यदि अभ्यार्थी लेखन लिपिक की सुविधा प्राप्त नहीं करता है, तो उसे NCERT के नियमानुसार 30 मिनिट की अतिरिक्त समय की पात्रता होगी।

लेखन लिपिक की नियुक्ति हेतु शर्तें :

  • लेखन लिपिक एक ऐसा विद्यार्थी होना चाहिए जो परीक्षार्थी द्वारा दी जा रही परीक्षा से एक निचली कक्षा का होना चाहिए। 
  • लेखन लिपिक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यथा लेखन लिपिक का नाम पिता का नाम अध्ययनरत शाला एवं अध्ययनरत कक्षा का संबंधित संस्था प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणीकरण अभ्यर्थी द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को प्रस्तुत कर परीक्षा दिनांक से एक दिवस पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगी।

इसके अतिरिक्त प्रदाय की जाने वाली सुविधाएँ:

  • परीक्षार्थी को लेखन लिपिक की सेवाएँ मुफ्त प्रदान की जावेगी, जिसके लिए शिक्षा केन्द्र द्वारा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जायेगा। 
  • ऐसे परीक्षार्थी, जिन्हें लेखन सहायक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, उन्हें एक अलग कक्ष यथासंभव भूतल पर उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी।
Admit Card Link  प्रवेश पत्र  लिंक 

NMMS Admit Card – प्रवेश पत्र डाउनलोड करना

रविवार 18/02/2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा NMMS 2021-22 के लिए प्रवेश पत्र mponline की वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर  उपलब्ध  हो चुके हैं, AdmitCard (प्रवेश पत्र) Download Link की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Breaking News - NMMSS परीक्षा सत्र 2020-21 का रिजल्ट घोषित.

NMMS Result - NATIONAL MEANS-CUM-MERIT SCHOLARSHIPS SCHEME(NMMSS) - 2020 (DATE OF EXAMINATION FOR NMMSS SCHOLARSHIP HELD ON 26-09-2021)

NMMS Exam Result Download करने की जानकारी व लिंक आगे दी गई है.

  NEW - Result : NMMS Exam 2020-21    

LIST OF SELECTED CANDIDATES

दिनांक 26-09-2021 को आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा (NMMS Exam) का Result घोषित कर दिया गया है. 

MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए NMMS Selected Students List जिले वार  दी जा रही है. आप जिस जिले की लिस्ट देखना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए.

NMMS Scholarship Exam Selected Students List

Result : NMMS Exam 2019-20 
दिनांक 03/11/2019 को आयोजित 'राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट' स्कॉलरशिप exam (NMMS) का result घोषित कर दिया गया है, जिलेवार चयनित विद्यार्थियों की सूची राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल द्वारा 17/02/2020 को जारी की गई। चयनित विद्यार्थियों की सूची (NMMS Result) देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
यदि आप जिलेवार अलग-अलग सूची देखना चाहते हैं, तो आपकी सुविधा के लिए नीचे लिंक दी जा रही है लिंक open करने के बाद जिस जिले की मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैं -
आदर्श उत्तर NMMS - 

आवेदन पत्र की हार्डकॉपी -

नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए आवेदन की हार्डकॉपी  
NMMS Hard Copy - नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए आवेदन की हार्डकॉपी डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये - How to get Good Marks in the Exam? परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जरुर देखिए.


आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कक्षा 10 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 (NTSE)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना  वर्ष 1963  से  प्रारम्भ हुई, NTSE का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद National Council of Educational Research and Training (NCERT) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, कक्षा 10 वी के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. Septadeep.blogspot.com
NTSE Exam 2020-21 की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.