NMMS Scholarship Exam 2021-22 - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
![]() |
National Means Cum Merit Scholarship |
Central Govt. Scholarship Scheme.
NMMS Result 2022
राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022 का परिणाम घोषित
आप नीचे दी जा रही लिंक से National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2022 का रिजल्ट देख / डाउनलोड कर सकते हैं -
NMMS Scholarship Exam 2022 का Result देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
NMMS Application Form PDF - NMMS Application Form Hard Copy PDF में डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
(NMMS Exam 2021-22)
राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2021 2022 (NMMSS)
(मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए)
NMMSS परीक्षा नियम पुस्तिका
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। म०प्र० राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियो हेतु चयन परीक्षा दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रुपये 12000/- के मान से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में 55 प्रतिशत अक एवं कक्षा 10 दी में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है।
1. NMMSS Exam पात्रता - मप्र राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम "C" ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों से की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रु. एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।
2. NMMSS Exam आरक्षण - म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा। केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विचारित किये जायेंगे। निःशक्तजन अंतर्गत अस्थिबाधित श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित तीनों वर्ग के 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता के अभ्यार्थी ही आरक्षण हेतु पात्र होंगे। स्वयं के नाम का जाति प्रमाणपत्र एवं निःशक्जन प्रमाणपत्र आवेदन के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) | |
---|---|
प्रश्न पत्र की अवधि | 90 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 90 |
अधिकतम अंक | 90 |
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) | |
---|---|
प्रश्न पत्र की अवधि | 90 मिनट |
प्रश्नों की संख्या | 90 |
अधिकतम अंक | 90 |
अर्हताकारी अंक | |
---|---|
सामान्य, पिछड़ा एवं EWS वर्ग | 40% (40 अंक) |
अ.जा./अजजा/निःशक्त वर्ग | 32% (32 अंक) |
परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण तिथियां | |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि | 11/01/2022 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 15/02/2022 (mponline portal अनुसार) |
परीक्षा दिनांक व दिन | 18.02.2022 (रविवार) |
परीक्षा शुल्क | निःशुल्क |
मानसिक योग्यता परीक्षण - इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय, समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।
शैक्षिक योग्यता परीक्षण - इसके अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे।
NMMS Exam आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति (महत्वपूर्ण बातें)
1. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे किसी भी प्रकार मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे परीक्षा के आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य के द्वारा (आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतियां, जैसे कक्षा 7 वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी) सत्यापित कर ही ऑन लाईन भरे जायेंगे।
2. संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in से प्राप्त करके विद्यालय को उपलब्ध कराएगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के लोगो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेंगी, NMMSS लिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा। आवेदन पत्र दिनांक 03.01.2022 से डाउनलोड किए जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे। (आप यहाँ क्लिक करके NMMS Application form PDF में डाउनलोड कर सकतें हैं)
3. विद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक द्वारा अग्रेषित करके संकुल प्राचार्य को भेजे जाएगे।
➤आवेदन की हार्डकॉपी संकुल प्राचार्य को जमा कराना
4. संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदनों का प्रमाणीकरण करने के उपरांत एमपीऑनलाइन वो अधिकृत कियोस्क केन्द्र से प्रविष्टि कराई जाएगी। कियोस्क से प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियो में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यार्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करे आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में सेएक प्रति स्वयं अपने पास रखे एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यत जमा करेगें.
5. ऑनलाईन प्रविष्टि कराए गए आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी सकुल स्तर पर संधारित की जाएगी। (आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित छाया प्रतिया, जैसे कक्षा 7वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र (शपथपत्र) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांगता प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति भी संधारित की जाएगी। छात्र स्वयं का जाति प्रमाण पत्र सलग्न करे
6. जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।
7. संकुल प्राचार्य अपने केन्द्र के समस्त आवेदन पत्रों की सूची सलग्न प्रारूप अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेगे एवं भविष्य में आवश्यकता अनुसार चाहे गए आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को उपलब्ध कराएंगे।
8. NMMSS परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत अर्हता घोषित किए गए विद्यार्थी का आवेदन पत्र जो पूर्व निर्देश अनुसार संकुल प्राचार्य कार्यालय में सुरक्षित रहेगा। विहित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा संबंधित छात्र के निकटतम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गए बचत खाते एवं बैंक शाखा के आई.एफ.एस.सी. कोड इत्यादि की सही जानकारी एवं पासबुक से संबंधित पृष्ठ की छायाप्रति सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करें, जहाँ इसे छात्रवृत्ति अवधि में (4 वर्ष तक) सुरक्षित रखा जायेगा। आवश्यकता भड़ने पर वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध करवायेंगे।
9. आय प्रमाण पत्र हेतु सफल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
10. प्रवेश पत्र माह फरवरी के दूसरे सप्ताह में एमपीऑनलाइन के लिंक http://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
11. आवेदन पत्र में उल्लेखित जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।
12. ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी के साथ लगाया जाने वाला फोटोग्राफ रंगीन व साईज 3.5x4.5 से. मी. का होना चाहिये, जिसकी गुणवत्ता अच्छी होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
13. आवेदन पत्र की हार्ड कापी पर निर्धारित स्थान पर नवीनतम फोटोग्राफ चस्पा किया जाना चाहिए।
14. काले चश्मे के साथ खिंया हुआ फोटोग्राफ नहीं होना चाहिए। यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग मे लाया जाता है, तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा।
15. आवेदन पत्र में हस्ताक्षर निर्धारित जगह पर किये जाने चाहिए।
16. आवेदन पत्र में लघु हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे
17. अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में हस्ताक्षर नहीं किये जाने हैं।
18. आवेदन पत्र में एक से अधिक हस्ताक्षर नहीं होना चाहिए।
19. आवेदन पत्र में हस्ताक्षर पूर्णतः स्पष्ट होना चाहिए।
परीक्षा का माध्यम - परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।
परीक्षा शुल्क - इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्याकन - इस परीक्षा हेतु पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।
यात्रा भत्ता - परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्र -
अनुचित साधन - निम्नलिखित में से कोई भी क्रियाकलाप / गतिविधि परीक्षार्थी द्वारा उपयोग में लाने पर उसे अनुचित साधन के अंतर्गत माना जायेगा -
- परीक्षा कक्ष में अन्य परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का सम्पर्क.
- अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाना या परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित होना।
- परीक्षा के दौरान चिल्लाना बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना व अन्य प्रकार से संपर्क साधना।
- अन्य परीक्षार्थी की उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका से अन्य किसी प्रकार से नकल करना।
- अन्य परीक्षार्थी के साथ उत्तरशीट या प्रश्न-पुस्तिका की अदला-बदली करना।
- परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार कि किताब या कापी सेल्युलर, मोबाईल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा, इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है. इनमें से कोई भी सामग्री पाये जाने पर परीक्षार्थी द्वारा उसे सौंपने से इंकार करना या उसे स्वयं नष्ट करना।
- नकल प्रकण से संबंधित दस्तावेजों / प्रपत्रो हस्ताक्षर करने से मना करना।
- सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना / अवज्ञा करना या उनके निर्देशों का पालन न करना ।
- सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार उत्तरशीट या अन्य दस्तावेज वापस नहीं करना या वापस करने से मना करना।
- परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों / अधिकारियों को परेशान करना, धमकाना या शारीरिक चोट पहुँचाना।
यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित होता है तो वह कृत्य पररूपधारण (IMPERSONATION) की श्रेणी में आयेगा पररूपधारण का कृत्य विधि के अनुसार अपराध है। ऐसे अपराध के लिए आवेदनकर्ता एवं उसके स्थान पर परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति विधि के अनुसार सजा या जुर्माना एवं दोनों से दण्डित किये जा सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार का परीक्षा परिणाम निरस्त किया जायेगा।
लिखित परीक्षा में निःशक्तजन अभ्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ -
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के शाप क्र. एफ-8-2/05/आ.प्र. / एक दिनांक 08.09.2011 के आधार पर लिखित परीक्षा में निःशक्तजन के लिए संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक (शासकीय) के प्रमाणीकरण एवं सिविल सर्जन के प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के आधार पर निम्नानुसार सुविधाएँ प्रदान की जायेगी :
- दृष्टिबाधित ऊपरी हिस्से में (हाथ से) निःशक्त तथा सेरिब्रलपल्सी से निःशक्तजन
- परीक्षार्थी
- मानसिक रूप से संस्तम (स्पैस्टिक) डिसलेक्सिक और पर्सन्स विद डिसएबिलिटिज एक्ट 1995 में परिभाषित अशक्तता वाले परीक्षार्थी
- ऐसे परीक्षार्थी जो अचानक बीमार हो जाने की स्थिति में जब वह लिखने में असमर्थ हो।
- दुर्घटना हो जाने पर जब परीक्षार्थी लिखने में असमर्थ हो।
प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ -
उपरोक्त से संबंधित अभ्यर्थियों को लेखन लिपिक की सुविधा प्रदान की जावेगी। यदि अभ्यार्थी लेखन लिपिक की सुविधा प्राप्त नहीं करता है, तो उसे NCERT के नियमानुसार 30 मिनिट की अतिरिक्त समय की पात्रता होगी।
लेखन लिपिक की नियुक्ति हेतु शर्तें :
- लेखन लिपिक एक ऐसा विद्यार्थी होना चाहिए जो परीक्षार्थी द्वारा दी जा रही परीक्षा से एक निचली कक्षा का होना चाहिए।
- लेखन लिपिक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यथा लेखन लिपिक का नाम पिता का नाम अध्ययनरत शाला एवं अध्ययनरत कक्षा का संबंधित संस्था प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाणीकरण अभ्यर्थी द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को प्रस्तुत कर परीक्षा दिनांक से एक दिवस पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगी।
इसके अतिरिक्त प्रदाय की जाने वाली सुविधाएँ:
- परीक्षार्थी को लेखन लिपिक की सेवाएँ मुफ्त प्रदान की जावेगी, जिसके लिए शिक्षा केन्द्र द्वारा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जायेगा।
- ऐसे परीक्षार्थी, जिन्हें लेखन सहायक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, उन्हें एक अलग कक्ष यथासंभव भूतल पर उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी।
रविवार 18/02/2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा NMMS 2021-22 के लिए प्रवेश पत्र mponline की वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध हो चुके हैं, AdmitCard (प्रवेश पत्र) Download Link की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Breaking News - NMMSS परीक्षा सत्र 2020-21 का रिजल्ट घोषित.
NMMS Result - NATIONAL MEANS-CUM-MERIT SCHOLARSHIPS SCHEME(NMMSS) - 2020 (DATE OF EXAMINATION FOR NMMSS SCHOLARSHIP HELD ON 26-09-2021)
NMMS Exam Result Download करने की जानकारी व लिंक आगे दी गई है.
LIST OF SELECTED CANDIDATES
दिनांक 26-09-2021 को आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा (NMMS Exam) का Result घोषित कर दिया गया है.
MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए NMMS Selected Students List जिले वार दी जा रही है. आप जिस जिले की लिस्ट देखना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए.
NMMS Scholarship Exam Selected Students List
- Agar Malwa – आगर मालवा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Alirajpur – अलीराजपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Anuppur - अनुपपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Ashoknagar – अशोकनगर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Balaghat – बालाघाट जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Barwani - बड़वानी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Betul – बेतुल जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Bhind - भिण्ड जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Bhopal – भोपाल जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Burhanpur – बुरहानपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Chhatarpur – छतरपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Chhindwara – छिन्दवाड़ा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Damoh – दमोह जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Datia – दतिया जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Dewas – देवास जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Dhar – धार जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Dindori – डिंडोरी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Guna – गुना जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Gwalior – ग्वालियर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Harda - हरदा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Hoshangabad – होशंगाबाद जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Indore – इंदौर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Jabalpur – जबलपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Jhabua – झाबुआ जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Katni – कटनी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Khandwa – खण्डवा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Khargone – खरगोन जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Mandala – मंडला जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Mandsaur - मन्दसौर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Morena – मुरेना जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Narsinghpur नरसिंहपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Neemuch - नीमच जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Panna - पन्ना जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Raisen – रायसेन जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Rajgarh – राजगढ़ जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Ratlam – रतलाम जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Rewa – रीवा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Sagar - सागर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Satna - सतना जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Sehore - सीहोर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Seoni - सिवनी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Shahdol – शहडोल जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Shajapur - शाजापुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Sheopur - श्योपुर जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Shivpuri - शिवपुरी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Sidhi - सीधी जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Singrauli - सिंगरौली जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Tikamgarh - टीकमगढ़ जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Ujjain - उज्जैन जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Umaria - उमरिया जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- Vidisha – विदिशा जिले की NMMS Exam Selected Students List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आवेदन पत्र की हार्डकॉपी -
नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए आवेदन की हार्डकॉपी
NMMS Hard Copy - नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए आवेदन की हार्डकॉपी डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये - How to get Good Marks in the Exam? परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जरुर देखिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कक्षा 10 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-21 (NTSE)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई, NTSE का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद National Council of Educational Research and Training (NCERT) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, कक्षा 10 वी के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. Septadeep.blogspot.com
NTSE Exam 2020-21 की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
Post a Comment