Tribal Department : Adhyapak Samvarg अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया, ऑनलाइन ‘शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण’ के माध्यम से होगी नियुक्ति.
अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया, ऑनलाइन ‘शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण’ के माध्यम से होगी नियुक्ति. जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश ने जारी किए निर्देश.
Tribal Department
मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम, 2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय विभाग में नियुक्त किए जाने संबंधी प्रक्रिया।
Tribal Department
मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम, 2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय विभाग में नियुक्त किए जाने संबंधी प्रक्रिया।
मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्तें) नियम, 2008 और मध्यप्रदेश नगरीय निकाय अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्तें) नियम, 2008 के अधीन 89 आदिवासी विकासखण्डों एवं 224 सामुदायिक विकासखण्डों विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं में नियुक्त क्रमशः सहायक अध्यापक, अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक को जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा
अध्यापक संवर्ग (Adhyapak Samvarg) के सेवा अभिलेख के सत्यापन की प्रक्रिया
जनजातीय विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आदेश क्रमांक/एफ 4-89/2018/1-25 भोपाल, दिनांक 20/08/2018 के अनुसार अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति ‘शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण’’ के माध्यम से की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार दी गई है -
- अध्यापक संवर्ग के अंतर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, सहायक अध्यापक (प्रयोगशाला), सहायक अध्यापक (व्यायाम शिक्षक) एवं सहायक अध्यापक (गायन/वादन) के सेवा अभिलेखों का सत्यापन जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.in पर उपलब्ध शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण माड्यूल के माध्यम से किया जाएगा.
- सभी पात्र शिक्षकों द्वारा जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण’ माड्यूल के माध्यम से जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी. यह सेवा समस्त कियोस्क केन्द्रों पर उपलब्ध है, शिक्षकों को अनिवार्यतः निकटतम कियोस्क पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा.
- ‘शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण’ की प्रक्रिया में अध्यापक के व्यक्तिगत विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (केवल बायोमेट्रिक आधारित) से, जाति विवरण का सत्यापन MP e-District पोर्टल से तथा कार्य विवरण Education Portal पर उपलब्ध डाटा से ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक जानकारी service बुक के अनुसार शिक्षक द्वारा ऑनलाइन दर्ज की जाएगी. सभी कालम में अन्य डाटाबेस से सत्यापन पश्चात् प्राप्त एवं प्रविष्ट की गई जानकारी की समीक्षा कर शिक्षक के द्वारा आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट करने पर एक यूनिक पंजीकरण नम्बर TRXXXXXX प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से अध्यापक द्वारा भविष्य में आवेदन की वर्तमान स्थिति को जाना जा सकेगा.
- ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को सम्बंधित आहरण संवितरण अधिकारी को उनके लॉग इन में अवलोकन, अद्यतन एवं डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा. प्राप्त आवेदनों में दर्ज जानकारी का मिलान अध्यापक की सर्विस बुक में दर्ज जानकारी से किया जाएगा एवं अन्य जानकारी को आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन ही दर्ज किया जाएगा. जानकारी को ऑनलाइन अद्यतन किया जा सकेगा.
जानकारियां जिनका मिलान अध्यापक के सेवा अभलेख से किया जाएगा –
- प्रथम नियुक्ति आदेश
- अध्यापक संवर्ग में संविलियन आदेश
- जन्मतिथि के प्रमाण पत्र हेतु हाई स्कूल की अंकसूची
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- अतिरिक्त योग्यता (यदि कोई हो तो)
- राष्ट्रीय / राज्य स्तर का पुरस्कार (यदि कोई हो तो)
- स्व-घोषणा पत्र
- जाति प्रमाण पत्र / विकलांगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- पदस्थापना स्थल
सभी प्रविष्टि की सही जानकारी भरकर एवं डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति पद मुद्रा सहित अपलोड की जाएगी. यदि आहरण संवितरण अधिकारी के कार्यालय में उक्त जानकारी अनुपलब्ध हो तो समय सारणी तैयार कर सम्बंधित प्राचार्यों को बुलाकर सत्यापन कार्य कराया जाएगा. जानकारी गलत पे जाने पर कुछ प्रविष्टियाँ अद्यतन की जा सकेगी अथवा आवेदन करण दर्शाते हुए अमान्य भी किया जा सकेगा.
जारी निर्देश के अनुसार प्राप्त आवेदनों में से केवल ऐसे ही आवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु मान्य किये जायेंगे जो कंडिका – 3 के तहत अर्हता रखते हों. इसके सत्यापन की जिम्मेदारी आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी.
नियुक्ति आदेश जनरेट करना
शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा सत्यापन उपरांत (अनुमोदित या अस्वीकार) सफलता पूर्वक दर्ज (सबमिट) करने पर यह जानकारी विभागीय जिला अधिकारी (सहायक आयुक्त/जिला संयोजक), संभागीय उपयुक्त एवं मुख्यालय के एडमिन लॉग इन पर समीक्षा एवं अनुमोदन हेतु उपलब्ध होगी. ऐसे शिक्षक जिनके आवेदन का सत्यापन सभी स्तर पर सफलता पूर्वक किया गया है, के नियुक्ति आदेश विभागीय वेबसाइट से ऑनलाइन ही जनरेट किए जायेंगे एवं नियुक्त शिक्षकों की सूची विभागीय वेबसाइट एवं सम्बंधित जिला, संभाग एवं मुख्यालय के लॉग इन पर उपलब्ध कराइ जाएगी.
नियुक्ति आदेश जारी करना
- प्राथमिक शिक्षक – जिला अधकारी द्वारा
- माध्यमिक शिक्षक – संभागीय अधिकारी द्वारा
- उच्च मह्द्य्मिक शिक्षक – आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा
आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा जानकारी अद्यतन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालकर प्राप्त अभिलेखों को प्रमाणित कर सुरक्षित रखा जाएगा।
अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया के सम्बंध में जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
Order डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।
अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया के सम्बंध में जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
Order डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।
MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
Septa Deep
Post a Comment