Model Answer : माध्यमिक शिक्षक पात्रता मॉडल आंसर : Shikshak Bharti Patrata Pariksha 2018
शिक्षक पात्रता परीक्षा |
Result : Shikshak Bharti Patrata Pariksha 2018 माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, रिजल्ट देखने की जानकारी आगे पोस्ट में दी गई है।
Education Department और Tribal Department के लिए संयुक्त परीक्षा.
Admit Card Middle School Teachers Exam : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 फरवरी 2019 से peb ने जारी किया नोटिफिकेशन।
Admit Card Middle School Teachers Exam : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 फरवरी 2019 से peb ने जारी किया नोटिफिकेशन।
peb द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वर्तमान में जो पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है उसी के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग में भर्ती की जाएगी. दोनों विभागों के लिए संयुक्त परीक्षा होने से शिक्षक भर्ती के पदों में वृद्धि हुई है, अब माध्यमिक शिक्षक के लिए शिक्षा विभाग के 5670 पद + जनजातीय कार्य विभाग के 5704 पद इस तरह अब माध्यमिक शिक्षक के कुल पद 11374 पद हो गए हैं.
शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम में संशोधन - अब शिक्षक भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता अर्जन तिथि विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति हेतु जारी किए जाने वाले विज्ञापन की तिथि मानी जाएगी, वर्त्तमान में रनिंग डिग्री वाले आवेदक भी पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं. PEB द्वारा जारी संशोधन इस प्रकार है -
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 6 (ब) के अनुसार –
“शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अर्हता अर्जन की
सन्दर्भ तिथि उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा जारी किए जाने
वाले विज्ञापन की तिथि होगी. अर्थात उस तिथि को अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा अंकसूची /
उपाधि धारित किया जाना अनिवार्य होगा.”
इसी के साथ आवेदन की अंतिम तिथि में भी वृद्धि की गई है, अब दिनांक 20 अक्टूबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ‘भर्ती नियम 2018 के अनुसार होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती.
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 वर्ष बाद आयोजित की जा रही है, इससे पूर्व वर्ष 2011 में व्यापम द्वारा ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके आधार पर वर्ष 2013 में ‘संविदा शाला शिक्षकों’ की भर्ती हुई थी. इस बार भर्ती नवगठित शिक्षक संवर्ग ‘राज्य शिक्षा सेवा’ के अंतर्गत ‘भर्ती नियम 2018 के अनुसार की जाएगी. शिक्षकों की भर्ती नियमित शिक्षक के रूप में की जाएगी.
‘भर्ती नियम 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश की शालाओं में नव गठित राज्य शिक्षा सेवा के अंतर्गत निम्न पदों पर नियमित शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी –
‘भर्ती नियम 2018 के अनुसार मध्य प्रदेश की शालाओं में नव गठित राज्य शिक्षा सेवा के अंतर्गत निम्न पदों पर नियमित शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी –
- उच्च माध्यमिक शिक्षक
- माध्यमिक शिक्षक और
- प्राथमिक शिक्षक
- Middle School Teachers Exam. Date from 16/02/2019
PEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार "माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा" 16 फरवरी 2019 से प्रारम्भ होगी, परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र शीघ्र आ सकते है।
Model Answer : Middle School Eligibility Test -
peb द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आदर्श उत्तर जारी कर दिए गए है, मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए।
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र (परीक्षा दिन / तिथि व शहर की जानकारी) peb द्वारा अपलोड कर दिए गए हैं, Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको Application No., Date of Birth व विषय चुनकर search करना है। अभी परीक्षा शहर व तिथि की जानकारी मिलेगी, प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व डाउनलोड होगा। सर्वर पर लोड होने से सर्वर एरर आ रहा है तो कृपया कुछ समय बाद प्रयास कीजिए। प्रवेश पत्र आप नीचे दी link से डाउनलोड कर सकते हैं -
●●●Exam Schedule ●●●●
Exam Date : माध्यमिक शिक्षक परीक्षा समय सारणी
भर्ती के लिए PEB के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन 'माध्यमिक शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2018’ के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/09/2018 से प्राम्भ होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20/10/2018 रखी गई है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार संशोधन का अवसर भी दिया जा रहे है,आवेदक दिनांक 28/09/2018 से 21/10/2018 तक निर्धारित शुल्क के साथ अपने आवेदन में सुधार संशोधन करा सकते हैं.
Model Answer : Middle School Eligibility Test -
peb द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आदर्श उत्तर जारी कर दिए गए है, मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए।
- Result - माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- Model Answer : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
Middle School Teachers Exam Admit Card
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र (परीक्षा दिन / तिथि व शहर की जानकारी) peb द्वारा अपलोड कर दिए गए हैं, Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको Application No., Date of Birth व विषय चुनकर search करना है। अभी परीक्षा शहर व तिथि की जानकारी मिलेगी, प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व डाउनलोड होगा। सर्वर पर लोड होने से सर्वर एरर आ रहा है तो कृपया कुछ समय बाद प्रयास कीजिए। प्रवेश पत्र आप नीचे दी link से डाउनलोड कर सकते हैं -
●Admit Card / Exam Date & Centre Details Download के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।>>>>>Model Answer : उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा।
●●●Exam Schedule ●●●●
किस दिन किस विषय की परीक्षा आयोजित होगी - Middle School Teachers Exam Date
Exam Date : माध्यमिक शिक्षक परीक्षा समय सारणी
भर्ती के लिए PEB के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन 'माध्यमिक शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2018’ के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28/09/2018 से प्राम्भ होंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20/10/2018 रखी गई है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार संशोधन का अवसर भी दिया जा रहे है,आवेदक दिनांक 28/09/2018 से 21/10/2018 तक निर्धारित शुल्क के साथ अपने आवेदन में सुधार संशोधन करा सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन समय सरणी
माध्यमिक शिक्षक | |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि
|
दिनांक 28/09/2018
|
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तिथि
|
दिनांक 20/10/2018
|
ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन
|
दिनांक 21/10/2018 तक
|
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
वर्ग
|
शुल्क (रु.)
|
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग जन (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए)
|
250/- प्रति विषय
|
अनारक्षित वर्ग
|
500/- प्रति विषय
|
पदों का विवरण
उच्च माध्यमिक शिक्षक - 17000 + 2220 पद
माध्यमिक शिक्षक - 5670 + 5704 पद
प्राथमिक शिक्षक
शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता
माध्यमिक शिक्षक
पद का नाम
|
शैक्षणिक अर्हता
|
माध्यमिक शिक्षक
|
सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष अथवा सम्बंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एड.)
अथवा सम्बंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड.) अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा सम्बंधित विषय में बी.ए./बी.एससी.बी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) |
शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियाँ
पद का नाम
|
ऑनलाइन पात्रता परीक्षा की तिथि
|
उच्च माध्यमिक शिक्षक
|
दिनांक दिसम्बर 2018 से
|
माध्यमिक शिक्षक
|
दिनांक 19 जनवरी, 2019 से प्रारम्भ
|
प्राथमिक शिक्षक
|
Coming Soon
|
नोट : उपरोक्त विवरण सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है, आवेदक पात्रता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण के लिए peb द्वारा जारी रूल बुक देखें।
- Rule Book : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की विस्तृत जानकारी के लिए PEB द्वारा जारी 'नियम पुस्तिका' देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- संशोधित PEB द्वारा जारी Rule Book Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
क्या कामर्स (वाणिज्य) स्नातक माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्र है?
अनेक लोगों ने जानना चाहा है कि क्या वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय से स्नातक 'माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018' के लिए आवेदन कर सकते हैं इसका उत्तर है हां कामर्स से स्नातक भी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2018 को जारी "शिक्षक नियोजन प्रक्रिया" में उल्लेख किया गया है कि वाणिज्य संकाय से स्नातक माध्यमिक शिक्षक हेतु सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत पात्र होंगे। प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -
Online Rojgar Panjiyan
PEB द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 'सभी अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा' यदि आप ऑनलाइन रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया जानना चाहते है तो Gyan Deep की पोस्ट "ऑनलाइन रोजगार पंजीयन की जानकारी" देखिए.
Post a Comment