Guest Computer Instructor in Schools - ICT@School अंतर्गत स्थापित कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर हेतु आवेदन की जानकारी यहाँ देखिए
स्कूलों में होगी अतिथि कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की व्यवस्था
Guest Computer Instructor in Schools - ICT@School अंतर्गत स्थापित कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर हेतु आवेदन की जानकारी यहाँ देखिए
Guest Computer Instructor in Schools
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने ICT@School अंतर्गत स्थापित कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की व्यवस्था के संबंध में आदेश क्रमांक / ICT@School / कम्प्यू इन्स्ट्रक्टर / 254 / 2023-24 / 1031 भोपाल, दिनांक. 04/05/2023 तथा आदेश क्रमांक / ICT@School / कम्प्यू इन्स्ट्रक्टर / 254 / 2023-24 / 1040 भोपाल, दिनांक 17/05/2023 द्वारा निर्देश जारी किए.
ICT@School अंतर्गत स्थापित कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए GFMS Portal (अतिथि शिक्षक पोर्टल) पर SSS-2 आई. टी. के रूप मे रजिस्टर्ड आवेदकों से 25 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. य़ह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
Guest Computer Teacher Recruitment 2024
आदेश का विवरण इस प्रकार है -
1. समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित ICT@School परियोजना में प्रदेश के 2592 विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की प्रक्रिया प्रचलन में है। इन विद्यालयो में स्थापित कम्प्यूटर लैब को कियाशील रखने तथा ग्रीष्मावकाश में भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर संबंधी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत एक कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर का प्रावधान किया गया है। कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के कार्य निम्नानुसार होंगे -
1.1 कम्प्यूटर लैब में स्थापित उपकरणों एवं अन्य सामग्री का रखरखाव।
1.2 विद्यालय में स्थापित समस्त आई.टी. उपकरणों का उपयोग।
1.3 कम्प्यूटर शिक्षा हेतु समयसारिणी तैयार करना, कम्प्यूटर लैब का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करना।
1.4 विद्यालय के शिक्षकों को भी कम्प्यूटर संबंधी जानकारी देना।
2. विद्यालय जिनमें समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कम्प्यूटर लैब स्थापित की जा रही है उन विद्यालयों के द्वारा कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के आमंत्रण हेतु निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए -
2.1 कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की सेवाएं अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आमंत्रित की जाए।
2.2 अतिथि शिक्षक पोर्टल में उपलब्ध SSS-2-आई.टी. के विकासखण्ड / जिले के पैनल से मैरिट के आधार पर कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित किये जाएं।
2.3 कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आवेदक के पास GFMS पोर्टल जनरेटेड स्कोर कार्ड है तथा स्कोर कार्ड में SSS-2-आई.टी. के पैनल का स्कोर प्रदर्शित हो रहा है।
2.4 संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।
2.5 किसी भी स्थिति में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को ऑफलाईन आमंत्रित नहीं किया जाएं।
2.6 कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के आमंत्रण हेतु समय सारिणी -
1. अतिथि शिक्षक पोर्टल में कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर की रिक्तियों का प्रदर्शन - मई 2023 के द्वितीय सप्ताह में |
2. विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना, जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो (आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में विकासखण्ड / जिले के पैनल को डाउनलोड कर प्रिंट रखें।) - 25 मई 2023 के तक |
3. एस.एम.डी.सी. की बैठक में विद्यालय के पैनल को अनुमोदित करना - 27 मई 2023 |
4. कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर को मेरिट के अनुसार आमंत्रित करना तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग कराना - 29 मई से प्रारम्भ। |
कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर के मानदेय का भुगतान समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत किया जायेगा। उक्त निर्देशों के अनुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिए-
- Class 5th - 8th Result 2023 New Link- कक्षा 5 वी - 8 वी रिजल्ट, Class 5th - 8th Result 2023 New Direct Link से यहाँ देखिये
- Download the Score Card of All 5-8 Students of the School at once? : Class 5th - 8th Result - ऐसे एक साथ डाउनलोड करें School के सभी Students के Score Card, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- MP Board Class 10th - 12th Result 2023 – MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वीं (High School & Higher Secondary) का परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा, यहाँ देखिये रिजल्ट
- Reservation for Govt. School Students in Medical Courses - शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश में मिलेगा आरक्षण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आदेश जारी
- Mobile के माध्यम से Shiksha Portal पर Students Profile Update कैसे अपडेट करें ?
- Admit Card : Middle School Teacher Eligibility Test - 2023 : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए Admit Card Download Link
- Relaxation in CR for higher post charge : उच्च पद का प्रभार हेतु CR में छूट सम्बन्धी आदेश यहाँ देखिये
- Breaking News : Primary Teacher Recruitment Update : प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 04 मई से, प्राथमिक शिक्षक भर्ती की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन 18 मई से, सिलेबस यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Post a Comment