Header Ads

School Chale Ham Volunteer Registration - स्कूल चलें हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रेरक के रूप में पंजीयन कैसे करें?

School Chale Ham Volunteer Registration 

स्कूल चलें हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रेरक के रूप में पंजीयन  कैसे करें? 

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 18 जून 2024 से 20 जून 2024 तक प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं में ‘स्कूल चलें हम अभियान 2024’ के रूप में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत निम्नानुसार गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी -

  • दिनांक 18 जून 2024 को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
🏫 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में "स्कूल चलें हम अभियान 2024" का राज्य स्तरीय आयोजन
  • 🗓️ 18 जून 2024
  • 🕛 प्रातः 10:00 बजे
  • 🏛️ शासकीय सुभाष उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, भोपाल

⚡ YOUTUBE Live Link : "स्कूल चलें हम अभियान 2024" कार्यक्रम यूट्यूब लाइव यहाँ देखिए।

  • दिनांक 19 जून 2024 को अभिभावक सम्मेलन 

  • दिनांक 20 जून 2024 को भविष्य से भेंट कार्यक्रम 

स्कूल चलें हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रेरक के रूप में पंजीयन – शालाओं में विद्यार्थियों से भेंट के इच्छुक व्यक्तियों के लिए Education Portal 2.O पर ऑनलाइन पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराई गई है. 

School Chale Ham Volunteer Registration

यदि आप भी स्कूल चलें हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रेरक के रूप में शाला में विद्यार्थियों से भेंट करना चाहते हैं तो आगे दी जा रही प्रक्रिया अनुसार प्रेरक के रूप में पंजीयन कर सकते हैं.

प्रेरक के रूप में पंजीयन (Volunteer Registration) 

Step 1 मोबाइल नम्बर सत्यापित करना – आगे दी जा रही लिंक ओपन कर आप प्रेरक पंजीयन हेतु OTP के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर सत्यापित कर सकते हैं.

(मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने पर OTP Submit बटन पास ही चल रहे Timer के बन्द होने पर एक्टिव होता है, यह वेबसाइट की समस्या है)

School Chale Ham Volunteer Registration : स्कूल चलें हम अभियान प्रेरक के रूप में पंजीयन  कैसे करें?

Step 2
प्रेरक पंजीयन फॉर्म भरना – मोबाइल नम्बर सत्यापन के बाद प्रेरक पंजीयन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको निम्न जानकारी दर्ज करना है –

1. प्रेरक की जानकारी – प्रेरक का नाम, जेंडर, पता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय आदि.

2. शाला का चयन करें – इसके अंतर्गत जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन एवं शाला का नाम चयन करना है.

3. सह-अकादमिक सहयोग का चयन करे – इसके अंतर्गत स्कूल चलें हम अभियान में सहयोग, बच्चों को रचनात्मक लेखन में सहयोग, बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग, चित्रकारी में सहयोग, खेलकूद क्रियाकलाप, कहानी एवं लेख पढने-लिखने में सहयोग, ड्राप आउट बच्चों के प्रवेश में सहयोग आदि चयन कर सकते हैं.

इसके अलावा क्या आपके द्वारा चयनित शाला में अध्ययन किया गया है तो अध्ययन का वर्ष एवं कक्षा की जानकारी देना है.

उपरोक्त जानकारी दर्ज कर ‘पंजीयन को सुरक्षित करें’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं.

प्रेरक पंजीयन लिंक - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 हेतु प्रेरक पंजीयन यहाँ से कीजिए.

Step 3 रजिस्ट्रेशन पत्र डाउनलोड करना - स्कूल चलें हम अभियान 2024-25 हेतु प्रेरक पंजीयन के बाद यहाँ से आप ‘रजिस्ट्रेशन पत्र’ डाउनलोड कर सकते हैं.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिए

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.