प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 की जानकारी यहाँ देखिये
Pre-Veterinary and Fisheries Entrance
Test (P.V. and F.T.) - 2023
प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट
(PV
& FT) – 2023
- आवेदन प्रारम्भ तिथि – 07/06/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि - 21/06/2023
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालयों में वर्ष 2023-24 में बी.व्ही.एससी. ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) द्वारा प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 25/07/2023 से प्रारंभ होगी.
प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुके है, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21/06/2023 रखी गई है.प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि | 07/06/2023 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 21/06/2023 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि | 07/06/2023 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | 26/06/2023 |
परीक्षा का दिनांक व दिन | 25/07/2023 से |
प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 परीक्षा शुल्क | |
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए | रू. 400/- |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) |
रू. 200/- |
ऑनलाइन परीक्षा समय सारणी
परीक्षा पाली - प्रथम | |
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय | प्रातः 07:00 से 08:00 बजे तक |
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय | 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट) |
उत्तर अंकित करने का समय | 09:00 से 11:00 बजे तक (02 घण्टे) |
परीक्षा पाली - द्वितीय | |
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय | दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक |
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय | 02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनट) |
उत्तर अंकित करने का समय | 03:00 से 05:00 बजे तक (02 घण्टे) |
25/07/2023 से आयोजित होने वाली प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 के प्रवेश पत्र PEB द्वारा जारी होने पर, आप नीचे दी जा रही लिंक से प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2023 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे -
बी.व्ही.एससी. ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रमबी.व्ही.एससी. ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु वे प्रत्याशी ही पात्र होंगे जिनके नाम की अनुशंसा प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा की जावेगी.
शैक्षणिक अर्हता - वे प्रत्याशी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 पद्धति से 12 वी कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा नीचे दिए गए विषयों सहित उत्तीर्ण की हो –इस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं, जो इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं या होने वाले है किन्तु छात्रों का उपरोक्त पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु चयन तभी मान्य होगा जब वे प्रवेश के समय अर्हताकारी 10+2 पद्धति की 12 वी कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर अंक सूची प्रस्तुत करेंगे.
ऐसे आवेदक जो इस वर्ष अर्हताकारी परीक्षा में उत्तीर्ण न होकर बाद की किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं वे प्रवेश के पात्र नहीं होंगे, भले ही उन्होंने PV & FT की प्रावीण्य सूची में स्थान क्यों न प्राप्त कर लिया हो.
(यह जानकारी सामान्य सूचना के लिए दी जा रही है, पूरी जानकारी के लिए peb द्वारा जारी नियम पुस्तिका देखिए तथा वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित जानकारी को ही अंतिम मानिए)
PV & FT - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु peb पर जाने के लिए Link
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment