Header Ads

Departmental B.Ed. for Govt. Teachers - शासकीय शिक्षकों के लिए शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों से विभागीय B.Ed. प्रवेश नियम 2025-26 एवं ऑनलाइन आवेदन समय सारणी यहाँ देखिये


B.Ed. for Govt. Teachers - septadeep.blogspot.com
Departmental B.Ed. for Govt. Teachers 

शासकीय शिक्षकों के लिए विभागीय B.Ed. प्रवेश नियम एवं समय सारणी 

Teacher Education Programme - शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASES, 07 CTEs) में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया का निर्धारण 

New - जानिए : क्या प्राथमिक शिक्षक / सहायक अध्यापक / वर्ग 3 शिक्षक विभागीय बी.एड. के लिए पात्र हैं? पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश ने आदेश क्र./राशिके/शिशी/2020/1391 भोपाल दिनांक 13/08/2021 द्वारा शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश नियम जारी किये गए थे, इस वर्ष 2025-26 में उन्हीं नियमों / प्रक्रिया के तहत प्रवेश होंगे. 

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ / 44-10 / 2019 / 20-2 दिनांक 20.06.2019 द्वारा शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान / शिक्षक - शिक्षा महाविद्यालय तथा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में संचालित बी. एड. एवं बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेत प्रवेश नियम जारी किए गए थे। प्रशासकीय अनुमोदन के अनुक्रम में वर्ष 2023-24 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASE, 07 CTEs) की 50 प्रतिशत सीट पर विभागीय एवं शेष 50 प्रतिशत सीट्स पर गैर- विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान किए जाएगें। अतः इन महाविद्यालयों में निम्नानुसार प्रक्रिया के अनुसार बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किए जाएगें:-

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों ( 02 IASES, 07 CTEs) में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ / 44-10 / 2019 /20-2 दिनांक 20.06.2019 द्वारा शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान / शिक्षक - शिक्षा महाविद्यालय तथा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में संचालित बी.एड. एवं बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेत प्रवेश नियम जारी किए गए थे। प्रशासकीय अनुमोदन के अनुक्रम में वर्ष 2021-22 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASES, 07 CTEs) की 50 प्रतिशत सीट पर विभागीय एवं शेष 50 प्रतिशत सीट्स पर गैर- विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रदान किए जाएगें। प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित 15 सीट्स गैर- विभागीय अभ्यर्थियों की सीट्स में सम्मिलित रहेगी।

महाविद्यालयवार सीट्स का विवरण (राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश ने आदेश क्र./राशिके/शिशी/2020/1391 भोपाल दिनांक 13/08/2021 अनुसार)

प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (IASE) भोपाल कुल सीट – 150 (15 सीट अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित है।)
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
भोपाल


75



60
सीहोर
विदिशा
रायसेन
राजगढ़
होशंगाबाद

शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय खण्डवा
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
खंडवा


75



75
हरदा
बडवानी
खरगौन
बुरहानपुर

शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय देवास
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
इन्दीर

75


75
देवास
धार
झाबुआ
अलीराजपुर

शासकीय अध्यापक-शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
छतरपुर


75



75
पन्ना
दमोह
सागर
टीकमगढ
निवाड़ी

प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (IASE) जबलपुर 215
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
जबलपुर



108




108
मंडला
नरसिंहपुर
डिण्डोरी
बालाघाट
सिवनी
कटनी
छिन्दवाडा
बैतूल

शासकीय अध्यापक -शिक्षा महाविद्यालय रीवा
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
रीवा


75



75
सतना
शहडोल
अनूपपुर
उमरिया
सीधी
सिंगरौली

शासकीय अध्यापक-शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
ग्वालियर


75



75
मुरैना
भिण्ड
श्योपुर
शिवपुरी
दतिया
गुना
अशोकनगर

शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
उज्जैन


85



85
शाजापुर
मंदसौर
नीमच
रतलाम
आगर मालवा

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान (बी.एड. विज्ञान) जबलपुर
जिले जिनके विभागीय उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होगें विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट
म०प्र० के समस्त जिले5050

कृपया उपलब्ध सीट्स की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट देखिये.

प्रवेश हेतु पात्रता -

विभागीय अभ्यर्थियों हेतु -

इन महाविद्यालयों में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत् सभी संवर्ग के शिक्षक / व्याख्याता पात्र होगें।

जिलेवार आवंटित स्थान रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत अन्य जिले के पात्र अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जा सकेगा। विभागीय अभ्यर्थियों की उपलब्धता न होने पर गैर- विभागीय अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। प्रत्येक स्थिति में महाविद्यालय में उपलब्ध सभी स्थानों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होना चाहिए ।

गैर - विभागीय अभ्यर्थियों हेतु -

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बी.एड. प्रवेश हेतु म.प्र. के मूलनिवासी अभ्यर्थी ही पात्र होगें ।

गैर - विभागीय अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्वतंत्र रहेगें। इस हेतु प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी को महाविद्यालयों का चयन कर प्राथमिकता निर्धारित करना होगी।

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर बी. एस. (विज्ञान) में प्रवेश हेतु केवल विज्ञान स्नातक अभ्यर्थी ही पात्र होगें।

प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता -

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता ) में 55 प्रतिशत अंको के साथ या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक बी. एड. प्रवेश हेतु पात्र होंगे। अनुसूचित जाति / जनजाति / ओ.बी.सी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी।

विभागीय अभ्यर्थी के लिये बी.एड. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम होना चाहिए।

बी.एड. ऑनलाइन आवेदन समय सारणी एवं आवेदन प्रक्रिया - 

बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 प्रवेश समय सारणी

सं.क्र.एप्लीकेशन का नाम / विवरणआरंभ तिथिसमाप्ति तिथि
1प्रवेश हेतु पंजीकरण 05 Jun 202515 Jun 2025
2त्रुटी सुधार05 Jun 202515 Jun 2025
3प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन05 Jun 202515 Jun 2025
4प्रथम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश 24 June 202501 July 2025

प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही करनी होगी। इस हेतु अभ्यर्थी स्वयं के निवास पर उपलब्ध इंटरनेट सुविध अथवा एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से निम्नानुसार कार्यवाही कर सकते है:-

पंजीयन - विभागीय एवं गैर विभागीय अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाईन पंजीयन करना होगा। विभागीय अभ्यर्थियों को पंजीयन प्रपत्र में पदनाम, कार्यरत संस्था एवं जिला की जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगी पंजीयन हेतु एम. पी. ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा। 

विभागीय अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ संबंधित जिलें के जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आवेदन प्रस्तुत करेगें। जिलें में प्राप्त कुल आवेदन को सूचीबद्ध कर अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को प्रेषित की जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों को पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज यथा कक्षा 10वी, 12वी एवं स्नातक के अंकसूची एम. पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें।

गैर - विभागीय अभ्यर्थियों को उक्त के साथ ही आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र, म.प्र. का मूलनिवासी प्रमाण-पत्र इत्यादि एम. पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करने होगें।

पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी।

संस्था चयन- विभागीय अभ्यर्थी तालिका में दर्शाए गए जिलों के लिए निर्धारित महाविद्यालय मे ही प्रवेश के लिए पात्र होगें ।

गैर - विभागीय अभ्यर्थी को पंजीयन के पश्चात् महाविद्यालयों का चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के लिये पंजीकृत अभ्यर्थियों को महाविद्यालय की वरीयता व्यक्त करते हुये एम. पी. ऑनलाईन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा । 

सीट आवंटन-

गैर- विभागीय अभ्यर्थियों के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांकों के प्रतिशत एवं संस्था चयन के आधार पर महाविद्यालयवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी ।

विभागीय उम्मीदवारों का चयन शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर वरिष्ठता का क्रम होगा। समान नियुक्ति तिथि होने पर अभ्यर्थी की आयु को आधार मानकर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी।

सीट आवंटन के आधार पर एम.पी. ऑनलाईन द्वारा अभ्यर्थी के लिए ऑनलाईन अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया जाएगा।

महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया-

महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अवधि प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।

महाविद्यालय को आवंटित अभ्यर्थियों की सूची एम.पी. ऑनलाईन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। महाविद्यालय उन्हें प्रदान किए गए आई.डी. एवं पासवर्ड के आधार पर उक्त सूची प्राप्त कर सकेगें ।

अभ्यर्थी को प्रवेश प्राप्त होने पर एम. पी. ऑनलाईन पोर्टल से सीट अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होगा। इस के आधार पर अभ्यर्थी को संबंधित महाविद्यालय में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराना होगा तथा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्रों का सत्यापन एवं शुल्क प्राप्त करने पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं स्थान द्वारा संबंधित अभ्यर्थी की सीट लॉक की जाएगी। सीट लॉक होने पर आवेदक का प्रवेश मान्य होगा।

महाविद्यालय द्वारा एम.पी. ऑनलाईन द्वारा उपलब्ध करायी गयी लॉगिन आई.डी. के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

शुल्क शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (02 IASES, 07 CTEs) में प्रवेश उपरान्त राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क एवं संबंधित विश्वविद्यालय के समस्त शुल्क देय होंगे। विभागीय अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश प्राप्त करने के उपरांत पाठ्यक्रम अवधि पूर्ण होने से पूर्व प्रशिक्षण छोड़ने पर प्रशिक्षण अवधि में हुये वेतन भुगतान एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित शुल्क की राशि सम्बन्धित शिक्षा महाविद्यालय में जमा करनी होगी।

बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASES, 07 CTEs) में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया (नियम 13/08/2021) 👉 यहाँ देखिये👈.



अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ जानकारी साझा करें।  

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित >>'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक<<   

MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<

MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप का Whatsapp चैनल ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

स्कूल  शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 20/06/2019 को जारी प्रवेश नियम, महाविद्यालय वार सीट्स का विवरण आदि की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.