Header Ads

अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर 'केवल एक दिन के लिए उपलब्ध होगी प्रोफाइल अपडेट तथा वेरिफिकेशन की सुविधा' - एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर Step by Step अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया यहाँ देखिये

New -  अतिथि शिक्षक आवेदकों के लिए अंतिम अवसर : आवेदक की जानकारी अपडेट करने व सत्यापन का अन्तिम अवसर 

केवल एक दिन  06/06/2025 के लिए उपलब्ध होगी प्रोफाइल अपडेट तथा वेरिफिकेशन की सुविधा 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/अतिथि शिक्षक/2025-26/181 भोपाल, दिनांक 03/06/2025 के अनुसार -

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु आवेदकों के आवेदन का सत्यापन दिनांक 31.05.2025 तक करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

06 जून 2025 को एक दिन के लिए उपलब्ध होगी सुविधा 

आवेदकों की मांग के आधार पर एजुकेशन पोर्टल 3.0 अन्तर्गत GFMS पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों की जानकारी में अद्यतन एवं संकुल प्राचार्य के लॉगिन पर सत्यापन हेतु अन्तिम रूप से दिनांक 06.06.2025 को (एक दिवस के लिए) प्रारम्भ किया जायेगा। 

विशेष - जानकारी अपडेट के बाद 06/06/2025 को ही संकुल प्राचार्य से सत्यापन अवश्य करावे 

>> DPI का नया आदेश दिनांक 03/06/2025 यहाँ से देख / डाउनलोड कर सकते हैं.

Guest Teacher New Registration Process - MP School Education Portal - 3.0 एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर Step by Step अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया  यहाँ देखिये 

School Education Portal - 3.0 Directorate of Public Instruction (Madhya Pradesh) 

User Manual Guest Faculty Management Guest Teacher Process 

Guest Teachers Registration Process MP School Education Portal - 3.0 एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया

एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अतिथि शिक्षक पंजीयन प्रक्रिया 

Step1 सर्वप्रथम अतिथि शिक्षक पंजीयन हेतु आवेदक एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जाने के लिए URL-https://educationportal3.in को अपने ब्राउज़र में दर्ज करें. (School Education Portal - 3.0 पर अतिथि शिक्षक पंजीयन / लॉग इन की Direct Link पोस्ट में आगे दी जा रही है)

Step2 इसके बाद पोर्टल पर दायीं ओर प्रदर्शित होने बटन गेस्ट फैकल्टी लॉग इन पर क्लिक करें.

एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर Madhya Pradesh Gurst Faculty Management System Page ओपन होगा,

Step3 यहां Login विंडो के नीचे बने बटन Know Your ID पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपने पूर्व में पंजीयन में दर्ज मोबाइल नंबर को इंटर कर ओटीपी की माध्यम से सत्यापन करना है. इसके बाद Samagra KYC बटन के माध्यम से समग्र आईडी दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के पश्चात आवेदन की लॉगिन आईडी जेनरेट हो जाएगी।

यदि आवेदक अपनी यूजर आईडी भूल जाता है तो इस विकल्प के माध्यम से अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपनी यूजर आईडी का पता कर सकता है। दूसरे बटन समग्र केवाईसी पर पूर्व पंजीयन मोबाइल नंबर एवं समग्र सत्यापन के लिए प्रयोग करना है।

Step4 नए पेज पर दो ऑप्शन रहेंगे नवीन पंजीयन है तो आवेदक New Applicant विकल्प का चयन कर समग्र के माध्यम से सत्यापन करेंगे जबकि पूर्व से पंजीकृत आवेदक Existing Applicant विकल्प का चयन कर मोबाइल के माध्यम से अपनी जानकारी सत्यापन करेंगे. 

आवेदक पूर्व में दर्ज जानकारी अवलोकन करने के उपरांत अपनी समग्र आईडी दर्ज कर समग्र में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से सामग्र को सत्यापन करेगा, समग्र सत्यापन के बाद आवेदक की नवीन यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट होगा जो कि स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Step5 आवेदक नवीन पासवर्ड जनरेट करने के पूर्व में दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड पर नवीन पासवर्ड को प्रविष्ट कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करना लागिन करें 

आवेदक अपनी यूजर आईडी और नवीन पासवर्ड दर्ज पर Login बटन पर क्लिक करें, Login के उपरांत UserRole के अनुसार डैशबोर्ड प्रदर्शित होगा. 

Step6 आवेदन की प्रक्रिया के लिए Guest Faculty Management पर क्लिक करें.

Update Information - इस विकल्प के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता संबंधी जानकारी अपडेट कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर प्रोफाइल lock करेगा.

  • योग्यता संबंधी जानकारी को अपडेट एवं दस्तावेज अपलोड कर Save & Next बटन पर क्लिक करे. 
  • TET सम्बन्धी जानकारी को अपडेट एवं दस्तावेज अपलोड कर Save & Next बटन पर क्लिक करे. 
  • Panel Merit List (पैनल मेरिट लिस्ट) संबंधी जानकारी को अपडेट कर स्व-सत्यापन करने के उपरांत ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के पश्चात प्रोफाइल को लॉक बटन पर क्लिक करें.

Step7 EKYC ई केवाईसी संबंधित जानकारी देखें और आवेदन को डाउनलोड करें 

Step8 Generate Score Card - जेनरेट स्कोर कार्ड इस विकल्प के माध्यम से आवेदक संकुल स्तर से अपने आवेदन के सत्यापन के पश्चात अपना स्कोर कार्ड जनरेट कर सकता है.

Step9 View Profile – इस विकल्प के माध्यम से आवेदक अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं एवं प्रिंट भी कर सकते हैं.

इस प्रकार आप आसानी से अरिथि शिक्षक पंजीयन और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे.

संकुल से सत्यापन - अतिथि शिक्षक अपनी जानकारी अपडेट कर एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद प्रोफाइल का प्रिंट, सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल दस्तावेज के साथ संकुल केंद्र पर उपस्थित होकर प्रोफाइल सत्यापन / वेरिफिकेशन करा सकेंगे.

(अभी पोर्टल पर सभी आप्शन नहीं प्रदर्शित हो रहे हैं, इसलिए कृपया जल्दबाजी न करें. पोर्टल अपडेट होने का इन्तजार कीजिए)

Guest Teachers Registration Link -  अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन के लिए Education Portal - 3.0 पर यहाँ से जाइये.

Guest Teacher New Registration Process User Manual

Download - Guest Teacher New Registration Process User Manual in PDF.

📢 जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और अधिक लोगों तक पहुँचाएँ!

MP Education Gyan Deep

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स. 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.