Tribal Special School Entrance Exam 2024-25 - जनजातीय कार्य विभाग के MPSARAS अंतर्गत विशिष्ट विद्यालयों Eklavya Vidyalay एवं Kanya Shiksha Parisar प्रवेश परीक्षा की जानकारी यहाँ देखिये
New - Tribal Department Special School Entrance Exam Date - 11/02/2024
विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में MP Education Gyan Deep द्वारा जानकारी दी जा रही है, वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा आदेश क्रमांक /एमपीसरस / 524 / 2023 / 1829 भोपाल दिनांक 04/12/2023 के अनुसार निर्देश आगे दिए जा रहे हैं.
- Eklavya Adarsh Residential School (Hindi Medium)
- Eklavya Adarsh Residential School (English Medium)
- Kanya Shiksha Parisar (Hindi Medium)
- Adarsh Residential School (Hindi Medium)
- Admit Card Download Link
- MPSARAS Admit Card 2024
आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र. के 123 विशिष्ट विद्यालयों में आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2024 को होना संभावित है, प्रवेश परीक्षा हेतु MPTAASC पोर्टल पर 06/12/2023 से प्रारंभ हो रहे हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08/01/2024 निर्धारित है.
इच्छुक जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राएँ दिनांक 06/12/2023 से 08/01/2024 तक ऑनलाइन आवेदन MPTAAS पोर्टल पर सकते हैं।
आदिवासी विकास विभाग के विशेष विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए MPTASS पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन के बाद आवेदन किए जा सकेंगे. विशेष विद्यालयों में केवल अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा तथा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए MPTAAS पोर्टल पर आवेदन करना होगा. MP Education Gyan Deep द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
ट्राइबल विभाग के विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में सीट संख्या
Eklavya Adarsh Residential School
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय | ||
---|---|---|
कक्षा 6 टी (Class 6th) | ||
बालक | बालिका | योग |
1795 | 1820 | 3615 |
Kanya Shiksha Parisar
कन्या शिक्षा परिसर | ||
---|---|---|
कक्षा 6 टी (Class 6th) | ||
बालक | बालिका | योग |
0 | 4552 | 4552 |
Adarsh Residential School
आदर्श आवासीय विद्यालय | ||
---|---|---|
कक्षा 6 टी (Class 6th) | ||
बालक | बालिका | योग |
280 | 0 | 280 |
नोट - उपरोक्त सीट संख्या में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है.
प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम
1. ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि - 06/12/2023 (प्रातः 11 बजे से)
2. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 08/01/2024 (सायं 05:00 बजे तक)
3. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभ तिथि 29/01/2024 (प्रातः 10:00 बजे से)
4. परीक्षा तिथि एवं समय - 11/02/2024 (प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
परीक्षा केन्द्र – समस्त जिला / विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित विद्यालय / विशिष्ट संस्थाएं रहेगी.
आवेदन पात्रता
कक्षा 5 वी में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट जनजाति (बैगा, भारिया, या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/ उग्रवाद / कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (SPECIAL RESIDENTIAL SCHOOLS ADMISSION GUIDELINES (EMRS, KSP & MRS) ACADEMIC YEAR-2024-25 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)
Ekalavya Vidyalay - Kanya Shiksha Parisar Admission - ट्राइबल विशिष्ट विद्यालय एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर प्रवेश परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- List - Tribalविशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम कक्षा 6 टी (लिस्ट)
- List - Tribalविशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम कक्षा 9 वी (लिस्ट)
ऑनलाइन आवेदन लिंक
Tribal Department के विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए MPTAAS पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया बंद हो चुकी है.)पावती रसीद - ऑनलाइन आवेदन के बाद यदि आप पावती रसीद प्रिंट नहीं ले सके हैं तो यहाँ क्लिक कर अपनी पावती रसीद प्रिंट ले सकते है. (पावती रसीद के लिए आपको आवेदन क्रमांक और विद्यार्थी की जन्म तिथि दर्ज करना होगा.)
Post a Comment