MPTAAS Portal पर छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल पंजीकरण - जनजातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘छात्रवृत्ति प्रोफाइल पंजीकरण’ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी
Beneficiary Profile Registration for Scholarship
Hitgrahi Profile Panjikaran
Scholarship Profile Registration For SC/ST Students on MPTAAS Portal
कक्षा 9 वी से 12 वी के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु MPTAAS पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण’ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल पंजीकरण’ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी
जनजातीय कार्य (ST)/ अनुसूचित जाति कल्याण (SC) विभाग, मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं में, नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम समस्त हितग्राहियों (मध्यप्रदेश के समस्त अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) नागरिक एवं अन्य पात्र लाभार्थी) को स्वयं का प्रोफाइल पंजीकरण करना होगा।
यदि आप जनजातीय कार्य (ST)/ अनुसूचित जाति कल्याण (SC) विभाग, मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो नये सॉफ्टवेयर के अंतर्गत ऑनलाइन ‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण’के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है. हम आशा करते हैं MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए useful रहेगी। आप जानकारी को Share जरूर किजिए।
User Manual for SC / ST Students Profile Registration on MPTAAS Portal
यद्यपि यह एक सतत प्रक्रिया रहेगी तथापि वर्तमान में योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों का एक बार (One-time) पंजीयन एक निश्चित समय सीमा में करना रहेगा. ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो चूका है.
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के समय हितग्राही को निम्नानुसार प्रमुख जानकारी की आवश्यकता होगी-
- डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
- छात्र की समग्र आई डी एवं परिवार की समग्र आई डी
- आधार नम्बर
समग्र परिवार आईडी एवं समग्र सदस्य आईडी - हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के समय आवेदक को स्वयं की samagra परिवार आई डी एवं samagra सदस्य आई डी की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करना होगी.
डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र - आवेदक के पास ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल / लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जारी डिजिटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. हितग्राही के पास ई-डिस्ट्रिक्ट का डिजिटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण-पत्र होने की स्थिति में प्रोफाइल पंजीकरण के समय किसी भी प्रकार के दस्तावेज/ हार्डकॉपी की आवश्यकता नहीं होगी तथा हितग्राही के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन अपने आप हो जाएगा।
आधार नंबर - ‘हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण’के लिए आधार नम्बर अनिवार्य है, आवेदक का आधार नंबर आधारित OTP या बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. यदि आधार जानकारी में मोबाइल नम्बर पंजीकृत है तो OTP के माध्यम से अथवा मोबाइल नम्बर दर्ज न होने पर बायोमेट्रिक सत्यापन होगा.
विशेष -
प्रोफाइल पंजीयन हेतु विद्यार्थी समग्र आई डी, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र एवं आधार में जानकारी समान होनी चाहिए
आवेदक के आधार में सही नाम (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं पूर्ण जन्मतिथि (दिन/महीना/वर्ष प्रारुप में जैसे 25/03/1982) होना आवश्यक है.
MPTAAS प्रोफाइल पंजीयन के लिए कहाँ जाएँ ?
यह पंजीयन हितग्राही द्वारा स्वयं, इन्टरनेट कीओस्क यथा एमपी ऑनलाइन (MPOnline) / लोक सेवा केंद्र (LSK) / नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) अथवा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया जा सकेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए MPOnline कीओस्क / लोक सेवा केंद्र (LSK) / नागरिक सुविधा केंद्र (CSC) पर जाने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें -
- अपना आधार कार्ड (नम्बर) साथ लेकर जाए.
- डिजिटल प्रमाण-पत्र साथ लेकर जाए
- अपनी समग्र आई डी और समग्र परिवार आई डी तथा
- आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल साथ लेकर जाए.
MPTAAS पोर्टल पर जाने पर चित्र अनुसार लॉग इन पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ आपको 'नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण' पर क्लिक करना है.
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिए 6 भाग में जानकारी होगी -
1. व्यक्तिगत विवरण - व्यक्तिगत विवरण के अंतर्गत आपको निम्न लिखित बिन्दुवार विवरण दर्ज करना है –
a. आधार के अनुसार जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम एवं जेंडर
b. मध्यप्रदेश में मूल निवास का पता स्क्रीन में दर्शाए कालम अनुसार दर्ज करना है.
c. अन्य जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, ईमेल आई डी (कृपया अपना चालू मोबाइल नम्बर और ईमेल ही दर्ज करे), वैवाहिक स्थिति एवं जीवन साथी का नाम आदि जानकारी दर्ज करें.
d. MP E-District Portal द्वारा जारी डिजिटल जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं जारी करने का दिनांक दर्ज करना है.
उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद ‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक कीजिए.
2. जाति एवं समग्र - व्यक्तिगत विवरण save करने के बाद जाति एवं समग्र पेज शो होगा, यहाँ आपके द्वारा दर्ज जाति प्रमाण पत्र के अनुसार जाति प्रमाण पत्र की जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित होगी.
यदि यह जानकारी सही है तो जाति सम्बन्धी जानकारी के लिए घोषणा चेक बॉक्स पर टिक कर ‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक करें.
‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक करने पर आने वाले पेज पर समग्र आई डी एवं समग्र परिवार आई डी दर्ज कर ‘समग्र विवरण प्राप्त करे’ पर क्लिक करें.
‘समग्र विवरण प्राप्त करे’ पर क्लिक करने पर दर्ज समग्र आई डी एवं परिवार आई डी के आधार पर जानकारी प्रदर्शित होगी, यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यदि जानकारी सही है तो दी गई घोषणा पढ़कर घोषणा सम्बन्धी बॉक्स पर टिक कर ‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक करना है.
3. आय घोषणा – जाति एवं समग्र की जानकारी सुरक्षित करने के बाद आय घोषणा पेज शो होगानिर्धरित प्रारूप में सम्बन्धित जानकारी दर्ज करना है और ‘जमा करें’ पर क्लिक करना है.
सबमिट करने पर आय सम्बन्धी स्व प्रमाणित घोषणा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसे आप पीडीएफ के रूप में Save कर सकते हैं. इसके बाद ‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक क्लिक कीजिए.
4. मूल निवासी घोषणा – यहाँ आपको निर्धारित जानकारियां दर्ज कर जमा करें बटन पर क्लिक करना है. स्थानीय निवासी हेतु स्व प्रमाणित घोषणा पत्र प्रदर्शित होगा (इसे आप पीडीएफ के रूप में save कर सकते हैं) यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.कोई जानकारी त्रुटिपूर्ण होने पर ‘संशोधित करें’ पर क्लिक कर सुधार कर सकते हैं. इसके बाद ‘सुरक्षित करें एवं आगे बढ़े’ पर क्लिक करें. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
5. प्रोफाइल समीक्षा - मूल निवासी घोषणा की जानकारी सबमिट करने के बाद ‘प्रोफाइल समीक्षा’ पेज प्रदर्शित होगा, इस पेज पर पहले दर्ज जानकारी प्रदर्शित होगी, यदि कोई जानकारी गलत है तो ‘वापस जाये’ के माध्यम से सम्बन्धित जानकारी में सुधार किया जा सकेगा.
प्रोफाइल समीक्षा पेज पर अंत में आपको यूजर लॉग इन विवरण के अंतर्गत लॉग इन के लिए पासवर्ड क्रियेट कर दर्ज करना है. घोषण पर टिक कर सबमिट करें पर क्लिक करना है.
6. प्रिंट पावती – सबमिट बटन पर क्लिक करने पर प्रिंट पावती पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ आपकी यूजर आई डी तथा MPTAAS पर लॉग इन करने तथा आधार eKYC सम्बन्धी सूचना प्रदर्शित होगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अपनी यूजर आई डी नोट कर लीजिए तथा पेज पर प्रदर्शित Login बटन पर क्लिक कीजिए.
आधार eKYC की प्रोसेस – अपनी यूजर आई डी एवं बनाए गए पासवर्ड से लॉग इन करने के बाद eKYC पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ आपको आधार नम्बर या आधार वर्चुअल आई डी तथा दिया केप्थ्चा कोड दर्ज कर OTP या बायोमेट्रिक आप्शन के मधयम से आधार eKYC पूर्ण करना है.
आधार eKYC सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद हितग्राही डेशबोर्ड प्रदर्शित होगा, जहाँ आप छात्रवृत्ति (Scholarship) आप्शन के माध्यम से आप छात्रवृत्ति सम्बन्धी आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
छात्रवृत्ति हेतु हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन लिंक -
छात्रवृत्ति हेतु हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के लिए MPTAAS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र अब 3 दिन में
>NEW #MP_Teachers_Recruitment
*नियमित शिक्षकों की होगी भर्ती*
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा *शिक्षक भर्ती प्रक्रिया* जारी, प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए PEB (Professional Examination Board) द्वारा आयोजित की जाएगी ऑनलाइन पात्रता परीक्षा.
उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक के लिए विषयवार पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए कामन एंट्रेन्स पात्रता परीक्षा होगी।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जनजातीय कार्य विभाग की योजना "आकांक्षा योजना" के बारे में जानने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।
MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
ये भी देखिये -- MP eDistrict : डिजिटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि जानने का तरीका तथा Digital Caste Certificate का Status Check करना.
- How to Update Name, DOB & Aadhar Number in Samagra ID जानिए समग्र प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि और आधार नम्बर कैसे अपडेट करें ?
- Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।
- Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए "यहाँ click" कीजिए।
Post a Comment