Header Ads

SOE & SOM Entrance Exam 2025-26 : उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) प्रवेश परीक्षा 2025-26 Online आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा (SOE/SOM) सत्र 2025-26 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम  तिथि 10 Feb. 2025 तक किये जा सकेंगे आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि - 16/01/2025 
NEW आवेदन की अंतिम तिथि 10/02/2025 

उत्कृष्ट / मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि - 08 मार्च, 2025

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन, School of Excellence & Model School Entrance Exam 2022 ke Aawedan ki Jankari उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) में प्रवेश सत्र 2022-213  Excellence School Entrance Exam 2022-23  Model School Entrance Exam 2022-23 School of Excellence Entrance Exam Merit List Model School  Entrance Exam Merit List

Admit Card SOE – SOM Exam 2024उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु दिनांक 08-03-2025 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र mponline पर अपलोड होने पर जानकारी अपडेट की जाएगी। 

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2025-26  

  • उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म कब भरे जायेंगे?
  • उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा कब है?
  • उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

School of Excellence & Model School Entrance Exam 2025 ke Aawedan ki Jankari

उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) में प्रवेश सत्र 2025-26 

Excellence School Entrance Exam 2025-26 

Model School Entrance Exam 2025-26

School of Excellence Entrance Exam Merit List

Model School  Entrance Exam Merit List

NEW 👉SOE-SOM Exam 2024 Result of School of Excellence / Model School Entrance Exam 2024 उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम यहाँ देखिये

School of Excellence / Model School Entrance Exam – जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 08-03-2025 को आयोजित होगी, SOE – SOM संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16/01/2025 से प्रारंभ है.  SOE – SOM Entrance Exam 2024 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

 Admit Card -  SOE & SOM Exam 2025-26 :  उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए. (अभी अपलोड नहीं)

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • SOE-SOM Exam 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 16/01/2025 (ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन हो चुकी है, आवेदन की Link इसी पोस्ट में आगे दी गई है)
  • परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि   - 10/02/2025 
  • आवेदन में त्रुटि सुधार अवधि –  22-01-2025 से 1-02-2025
  • परीक्षा तिथि –  08-03-2025 (संभावित)
  • परीक्षा केन्द्र – समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर.

  • परीक्षा आवेदन शुल्क – SOE & SOM प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क 200 रूपये निर्धारित है, इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित है.

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 दिशा निर्देश 

Excellence and Model School Entrance Exam 2024 Guidelines

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2025-26 के आयोजन के सम्बन्ध में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल (मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग) के अनुसार दिशा निर्देश.

प्रदेश के जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 08-03-2025 को किया जा रहा है। विस्तृत निर्देश इस प्रकार हैं – 

1. परीक्षा में प्रवेश की पात्रता - कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण / अध्ययनरत हो।

2.न्यूनतम अर्हता अंक -  विद्यालय में प्रवेश की अर्हता चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरीट लिस्ट (प्रावीण्य सूची) तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा 

3. आरक्षण - शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण जिलेवार दिया जायेगा।

4. परीक्षा केन्द्र - जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी। 

5 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया - वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा। आवेदन के समय आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अथया आधार पंजीयन आवश्यक है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइट  www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है. सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की सुविधा हेतु मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जारी निर्देश की प्रति निकाल कर अपने पास रखे एवं विद्यार्थियों को अवगत कराये। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकता है। दूरभाष कमाक 0755-2552106 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है। Online आवेदन की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

विकल्प का चुनाव ऑनलाइन आवेदन पत्र में जिला उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल या दोनों प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने का विकल्प है। यदि आवेदक दोनों प्रवेश परीक्षा का चयन करता है तो उसका नाम उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल दोनों की मेरिट सूची में आयगा। जहाँ विद्यार्थी अपनी इच्छा से विद्यालय का चुनाव कर सकेगा।

6. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि - 16 जनवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 (mponline पर  प्रदर्शित तिथि) तक निधारित की गई है।

7. नियंत्रक - यह प्रवेश परीक्षा जिला कलेक्टर के नियंत्रण में उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। संकलन केन्द्राधिकारी प्राचार्य नोडल अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय प्राचार्य / मॉडल स्कूल प्राचार्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे।

8. परीक्षा की तिथि (SOE/SOM Exam Date) - निर्धारित परीक्षा केन्द्रो मे दिनांक 08-03-2025 प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। यदि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल विज्ञप्ति के माध्यम से दी जायेगी।

9. शुल्क (SOE/SOM Exam Fee) - सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर भरा जा सकता है। स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाइट्स से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इसमें कियोस्क शुल्क राशि भी समाहित है। अतः निर्धारित के अतिरिक्त कोई राशि प्रदाय न करें।  (इस वर्ष शुल्क सम्बन्धी जानकारी / आदेश अभी जारी नहीं)

Admit Card Download करना - भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरात ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें। उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है। उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र mpsos तथा mponline पर पर उपलब्ध होंगे. SOE-SOM Exam 2025-26 Admit Card Download करने की link आगे दी जा रही है। आप Application Number और DOB दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र अपलोड होने पर डाउनलोड कर सकेंगे. 

👉उत्कृष्ट / मॉडल स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

11. ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि - भरे जा चुके आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर त्रुटि संशोधन हेतु दिनाक --- से ............... तक परीक्षार्थी द्वारा कराया जा सकेगा। इस हेतु प्रति विद्यार्थी रूपये संशोधन शुल्क कियोस्क को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल या क्रेडिट कार्ड से देना होगा।

SOE & SOM Syllabus – Model Question paper

उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण -

1. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक का काला बाल पॉइंट पेन, परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मडल की वेबसाइट में डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड, पासपोर्ट, अभ्यर्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत  है उस विद्यालय के प्राचार्य / प्रधान अध्यापक से सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जायेगा।

2. परीक्षा से सबंधित समस्त विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका आदि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। दूरभाष क्रमाक: 0755-2552106,  2671066 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है।

SOE-SOM Exam 2024-25 ऑनलाइन आवेदन लिंक  ओपन आवेदन की अंतिम तिथि 15/04/2024 

उत्कृष्ट (SOE)एवं मॉडल स्कूल (SOM) संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16 जनवरी, 2025 से प्रारंभ हैं. उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 की लिंक open हो गई है आप नीचे दी जा रही लिंक से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं -

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2025-26

ऑनलाइन आवेदन लिंक - 

SOE - SOM Exam 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए। 

ये भी देखिये -

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इस पोस्ट की लिंक को share जरुर कीजिए.

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.