Guest Teachers in Tribal Department Schools - जनजातीय कार्य विभाग की शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी.
Tribal Depatrment Guest Teachers Bharti Order - ट्राइबल विभाग की प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी. |
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक / IT / अ. शि. /निर्देश/27/2023-24 / 167 भोपाल, दिनांक 05-07-2023 के सन्दर्भ में Tribal Department द्वारा भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी किया. |
ट्राइबल विभाग अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आयुक्त, जनजातीय कार्य, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक / शि.स्था.4/भाग-2/404/2023/13437 भोपाल दिनांक 07/07/2023 के निर्देश इस प्रकार है -
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किए गए हैं. (लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) |
SMDC की बैठक |
---|
SMDC द्वारा तैयार पैनल से अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण की प्रक्रिया की जाती है. नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्राथमिक एवं माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु SMDC की बैठक आयोजित करते हुए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जायें । |
2. जिन शालाओं में GFMS Portal से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो, उस स्थिति में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर निम्नानुसार समिति गठित की जाती है :
अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय समिति | |
---|---|
1. | विभागीय सहायक आयुक्त / जिला संयोजक जनजातीय कार्य । |
2. | जिला शिक्षा अधिकारी । |
3. | जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र. |
उपरोक्त समिति SMDC द्वारा अनुशंसित पैनल में से अतिथि शिक्षकों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करेंगी। |
3. विद्यालयों में विषय शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक एवं खेलकूद शिक्षक एवं अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए भी उक्त प्रक्रिया अनुसार अतिथि शिक्षकों को नियमानुसार आमंत्रित किया जाए. |
4. सी.एम.राइज विद्यालयों में भी उक्त प्रक्रिया अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए. |
अन्य निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के समान लागू होंगे. |
Tribal Department Guest Teachers Order in PDF.
🔰 Guest Teacher Application Form PDF
*अतिथि शिक्षक आवेदन पत्र एवं स्वघोषणा का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए*
Tribal विभाग में होगी अतिथि शिक्षक खेलकूद भर्ती Guest Teachers (Sports Teachers), पूरी जानकारी यहाँ देखिये
जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में होगी अतिथि खेलकूद शिक्षकों की भर्ती
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गए. कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / शि.स्था.4 / भाग-2 / 404 / 2022 / 26033 भोपाल दिनांक 23/12/2022 के अनुसार –
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक वर्ग – 3 खेलकूद शिक्षकों की व्यवस्था हेतु जारी निर्देश दिनांक 08/09/2022 तथा अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था / आमंत्रण हेतु विभागीय निर्देश दिनांक 18/07/2022 के सन्दर्भ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु दी गई समय सारणी अनुसार SMDC की बैठक आयोजित करते हुए अतिथि शिक्षकों (खेलकूद शिक्षक) की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.
अतिथि शिक्षक आमंत्रण समय सारणी | ||
---|---|---|
क्र. | गतिविधियाँ | समय सीमा |
1 | अतिथि शिक्षक रिक्तियों का प्रदर्शन | 29/12/2022 |
2 | विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना | 05/01/2023 |
3 | SMDC की बैठक | 10/01/2023 |
4 | अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय से जोइनिंग |
14/01/2023 |
जिन शालाओं में GFMS पोर्टल में अतिथि शिक्षकों (खेलकूद शिक्षक) की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो, उस स्थिति में अतिथि शिक्षकों (खेलकूद शिक्षक) की व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर निन्मानुसार समिति गठित की गई है –
1. विभागीय सहायक आयुक्त / जिला संयोजक, जनजातीय कार्य.
2. जिला शिक्षा अधिकारी.
3. जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र.
उपरोक्त समिति अतिथि शिक्षकों (खेलकूद शिक्षक) की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करेगी.
जनजातीय कार्य विभाग की शालाओं में खेलकूद अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश
आदेश पीडीएफ में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Recruitment of Guest Teachers in Tribal Department Schools
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- अतिथि शिक्षक वेतन : Guest Teachers Salary Slip - जानिए अतिथि शिक्षक मानदेय की स्थिति कैसे देखें तथा अपनी Salary Slip कैसे डाउनलोड करें?
- Atithi Shikshak Bharti Niyam : Guest Teachers Rules (अतिथि शिक्षक भर्ती नियम)
- MP Board Higher Secondary Practical / Project List - हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020-21 प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट कार्य सूची
- MP Board Project List for HS & HSS : MP Board हाई स्कूल के विभिन्न विषयों के लिए प्रोजेक्ट वर्क की सूची 2020-21
Post a Comment