Header Ads

School Choice Filling List : Teachers Selection & Waiting List के साथ ही DPI ने विषयवार / शालावार रिक्त पदों की सूची अपलोड कर दी है.

 Teachers bharti : School Choice Filling.
Middle School Tachers : Provisional Selection List & Provisional  Waiting List


माध्यमिक शिक्षक भर्ती – DPI ने प्रावधिक चयन सूची एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची जारी की.


School Choice Filling List- DPI द्वारा 5 मार्च 2020 से माध्यमिक शिक्षक School Choice Filling के लिए विषयवार / शालावार रिक्त पदों की सूची (School List) जारी कर दी है, आपकी सुविधा के लिए विषयवार रिक्त पदों की सूची pdf में post मे आगे दी गई है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. 

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों के अनुसार प्रावधिक चयन सूची और प्रावधिक प्रतीक्षा सूची दिनांक 29 फरवरी 2020 को जारी कर दी है. 

जिन अभ्यर्थियों का नाम Provisional Selection List या Provisional Waiting List में है, उनके लिए आगे की प्रोसेस की जानकारी भी पोस्ट में आगे दी गई है, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
◆ New Teachers Salary : नवीन शिक्षकों को परिवीक्षा अवधि में मिलने वाले संभावित वेतन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। इस पोस्ट में आप जानेंगे -

  • Provisional Selection List
  • Provisional Waiting List
  • Documents कैसे अपलोड करें?
  • School Choice के बारे में जानकारी

DPI द्वारा Provisional Selection List तथा Provisional  Waiting List NIC द्वारा Teacher’s Recruitment & Counselling के लिए तैयार किए गए trc mponline portal पर अपलोड की गई है. प्रावधिक चयन एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची देखने की लिंक MP Education Gyan Deep द्वारा इस पोस्ट में आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप Post (माध्यमिक शिक्षक), Subject (विषय), Selection Category (UnReserved / Scheduled Tribes / Scheduled Castes / Other Backward Classes / EWS), Selection Guest Faculty (Guest Faculty / Non Guest Faculty) आदि का चयन कर प्रावधिक सूची देख सकते हैं.



चयन सूची में केटेगरी - प्रावधिक सूची में चयन के आधार के रूप में Score के साथ Eligible CategorySelected Category दिया गया है, इनमें सिलेक्टेड कैटेगरी अभ्यर्थी के चयन का आधार है।  Category समझने के लिए संकेताक्षर इस प्रकार है –

GF – Guest Faculty
Category - UR/EWS/ST/SC/OBC
M – Male, F – Female, OP – Open
X – Nil Class, 
S – Ex-Servicemen

दिव्यान्गता सम्बन्धी श्रेणियां –
EH - बहरे और कम सुनने वाले, 
VH - दृष्टिबाधित और कम दृष्टि,  
MH - बहु विकलांगता, 
LH - लोकोमोटर डिसेबिलिटी. 

 प्रावधिक चयन सूची देखने के लिए नीचे लिंक दी जा रही है - 
>>>Provisional Selection List (प्रावधिक चयन सूची)

प्रावधिक प्रतीक्षा सूची नीचे दी लिंक से देखी जा सकती है - 
>>>Provisional Waiting List (प्रावधिक प्रतीक्षा सूची)

Provisional Selection List / Provisional Waiting List में नाम आने के बाद क्या करना होगा ?
जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रावधिक चयन सूची / प्रावधिक प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित है, उनके लिए आगे की प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी –

➤New - School Choice Filling>>>
माध्यमिक शिक्षक जिलेवार / विषयवार / स्कूलवार रिक्त पदों की जानकारी माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 05 मार्च से 25 मार्च 2020 तक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना व स्कूल चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी. School Choice Filling में आपको विभिन्न जिलों की अपने विषय के रिक्त पद वाली शालाओं को प्राथमिकता अनुसार चयन करना है. School Choice Filling में आपको सुविधा हो इसके लिए MP Education Gyan Deep द्वारा माध्यमिक शिक्षक के विषय वार रिक्त शालाओं की सूची pdf में दे रहे हैं. आशा है ये विषयवार रिक्त पदों की सूचियाँ आपके लिए उपयोगी रहेगी.

DPI द्वारा जारी विषयवार / शालावार रिक्त पदों की सूचियाँ नीचे दी जा रही है, आप अपने विषय की सूची पर क्लिक कर सूची pdf में डाउनलोड कर सकते हैं –
DPI द्वारा अपलोड की गई MS School List - यदि आप trc mponline पोर्टल के माध्यम से DPI द्वारा माध्यमिक शिक्षकों हेतु रिक्त पदों  अपलोड की गई रिक्त पदों की सूची, जिलेवार / विषयवार / स्कूलवार देखना चाहते हैं तो आगे दी जा रही लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। 
School Location - लिंक से ओपन होने वाली लिस्ट में School के DISE Code पर क्लिक कर आप स्कूल की लोकेशन देख सकते हैं।
Documents Upload & School Choice Fillingप्रावधिक चयनित / प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को trc mponline पोर्टल पर User Profile क्रिएट करना है तथा लॉग इन पासवर्ड बनाना है. प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आई डी (पात्रता परीक्षा का रोल नम्बर) और पासवर्ड का प्रयोग कर trc mponline पोर्टल पर लॉग इन करना है. लॉग इन के बाद आप उपलब्ध आप्शन का प्रयोग कर डॉक्यूमेंट अपलोड व स्कूल चॉइस फिलिंग कर सकेंगे. यूजर प्रोफाइल बनाने और लॉग इन करने / दस्तावेज सत्यापन जिले का चयन / Document Upload करने / स्कूल चॉइस फिलिंग आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. दिनांक 05 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 तक दस्तावेज अपलोड करने और स्कूल चॉइस फिलिंग का कार्य किया जा सकेगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  - अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन, सत्यापन हेतु चयनित जिले में कराना होगा, दस्तावेज सत्यापन अप्रैल 2020 में होना है.

अंतिम चयन सूची का प्रकाशन – DPI द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार माह मई 2020 में अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी, कृपया इस पोस्ट की लिंक को facebook, whatsapp आदि के माध्यम से share जरुर कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.