Header Ads

MP Board HS & HSS Exam Postponed : Coronavirus के कारण हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित

 MP Board HS & HSS Exam Postponed

MP Board HS & HSS Exam Postponed : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित

MP Board द्वारा नोबेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षा एवं अन्य मुख्य परीक्षा में वर्ष 2020 स्थगित करने के सम्बन्ध में आदेश क्रमांक/1625/परीक्षा समन्वय/2020 भोपाल, दिनांक-19/03/2020 द्वारा निर्देश जारी किए.



उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र कमांक 596/670/2020/20-2 भोपाल, दिनांक 19.03.2020 के सन्दर्भ में जारी किए गए.
MPBSE द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2020 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, नियमित/स्वाध्यायी सामान्य एवं दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षा दिनांक 02 मार्च 2020 से संचालित हो रही है।

बोर्ड परीक्षाएं स्थगित - मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र कमांक596/670/2020/20-2 भोपाल, दिनांक 19.03.2020 (यहाँ क्लिक कर आदेश देखिए) के परिपालन में राज्य में लोक स्वास्थ एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु एवं विद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित/उपस्थित होने के परिणामस्वरुप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से वर्तमान परिस्थितियों की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20 मार्च 2020 से दिनांक 31 मार्च 2020 तक की आयोजित होने वाली मण्डल की समस्त परीक्षायें तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है।
मुल्यांकन भी स्थगित - इसी प्रकार दिनांक 21/03/2020 से प्रारंभ होने वाला उत्तरपुस्तिकाओं का. मूल्यांकन कार्य भी दिनांक 31/03/2020 तक के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।

New Time Table (नया टाइम टेबल) बाद में घोषित किया जाएगा - मण्डल की स्थगित परीक्षाओं के कार्यक्रम की तिथियां एवं मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने की तिथियां पृथक से घोषित की जावेंगी।

उपरोक्त के कम में समस्त केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष को यह भी निर्देशित किया जावे कि, संबंधित केन्द्र हेतु पूर्व में आवंटित दिनांक 20 मार्च 2020 से दिनांक 31 मार्च 2020 तक की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र संबंधित थानों में ही आगामी आदेश तक सुरक्षित रखे जावे तथा इस दौरान प्रश्न-पत्र के सील्ड बंद बॉक्स को किसी भी दशा में मण्डल/जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना नहीं खोला जावे।
MPBSE Order



Download Circular

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.