5th / 8th Private Exam June 2025 - MP Open School Board के माध्यम से कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी प्राइवेट परीक्षा जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
Class 5th - 8th Private Exam Form5th-8th Private Exam June 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, 5 वी - 8 वी प्राइवेट परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए ...... |
![]() |
Class 5th - 8th Private Exam Form |
स्वाध्यायी प्राथमिक शिक्षा / पूर्व माध्यमिक शिक्षा प्रमाण-पत्र परीक्षा जून 2025
ऐसे बच्चे / व्यक्ति किन्ही कारणों से प्रारंभिक शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकें है और स्वाध्यायी (Private) परीक्षार्थी के रूप में कक्षा 5 वी या 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं, उनके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है. स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वरा लिए निर्णय अनुसार ऐसे व्यक्ति MP Open Board के माध्यम से कक्षा 5 वी / 8 वी की परीक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में ऑनलाइन फॉर्म भरकर MP Open School Board द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
- प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में कक्षा 5 वी / 8 वी उत्तीर्ण करने का अवसर
- मध्य प्रदेश राज्य open स्कूल बोर्ड लेगा परीक्षा
- 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे / व्यक्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल
शिक्षा बोर्ड से ऐसे बच्चे / व्यक्ति जो प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाए हैं और
जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक है वे MP Open Board के माध्यम
से कक्षा 5 वी एवं 8 वी की परीक्षा स्वाध्यायी (Private) परीक्षार्थी के रूप परीक्षा
में सम्मिलित हो सकते हैं. यह परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल और
ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – प्रारंभ हो चुके हैं
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30/04/2025
शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं
कक्षा 5 वी हेतु
- कक्षा 5 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं.
- आवेदक की आयु 1 जनवरी को 11 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
कक्षा 8 वी हेतु
- कक्षा 5 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5 वी उत्तीर्ण के बाद 2 वर्ष का अन्तराल होना जरुरी.
- आवेदक की आयु 1 जनवरी को 14 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
परीक्षा शुल्क –
MP Open बोर्ड के माध्यम से स्वाध्यायी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को निन्मानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा -
- कक्षा 5 वी परीक्षा शुल्क - mpsos फीस पोर्टल शुल्क सहित 400/- रूपये
- कक्षा 8 वी परीक्षा शुल्क - mpsos पोर्टल शुल्क सहित 600/- रूपये
ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
- आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- कक्षा 5 वी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण की अंकसूची (कक्षा 8 वी हेतु)
- नाम एवं दिनांक सहित पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- Samagra ID तथा पते का साक्ष्य.
परीक्षा का पाठ्यक्रम
परीक्षा का पाठ्यक्रम नियमित विद्यार्थियों के समान रहेगा.
परीक्षा तिथि (माह जून 2025)
प्राइवेट रूप से कक्षा 5 वी / 8 वी के लिए एम पी ओपन बोर्ड के माध्यम से माह जून 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है.. परीक्षा का टाइम टेबल आगे दिया जा रहा है. माह जून 2025 exam का टाइम टेबल आने पर जानकारी को अपडेट किया जाएगा.
परीक्षा का टाइम टेबल जून. 2025
कक्षा 5 वी / 8 वी की परीक्षा माह जून 2025 में आयोजित की जा रही है, MP Open बोर्ड द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (टाइम टेबल अभी घोषित नहीं हुआ है)
प्रवेश पत्र (Admit Card) जून 2025
प्रवेश पत्र अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं, आप नीचे दी लिंक से अपना रोल नम्बर / एप्लीकेशन नम्बर दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे -
5th / 8th Private Exam के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (Link Coming Soon)
5th / 8th Private Exam जून 2025 हेतु आवेदन लिंक
कक्षा 5 वी / 8 वी के लिए प्राइवेट परीक्षा फॉर्म MP Open School की वेबसाइट से निर्धारित अंतिम तिथि तक भरे जा सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन में परीक्षार्थी को निम्न जानकारी देना होगी –
परीक्षा सम्बन्धी विवरण - परीक्षा हेतु कक्षा का चयन (कक्षा 5 वी / कक्षा 8 वी), परीक्षा का माध्यम, परीक्षा के लिए जिला चयन आदि.
परीक्षार्थी की व्यक्तिगत जानकारी - परीक्षार्थी का नाम, पिता / पति का नाम, माता का नाम (अंग्रेजी तथा हिन्दी में), परीक्षार्थी की जन्मतिथि, लिंग, मूल निवासी, श्रेणी, मोबाइल नम्बर, समग्र आई डी (SSSM ID) आदि.
वर्तमान और स्थाई पता सम्बन्धी विवरण.
शैक्षणिक योग्यता का विवरण (वैकल्पिक) – कक्षा का नाम, परीक्षा परिणाम, उत्तीर्ण वर्ष और अनुक्रमांक.
5th / 8th प्राइवेट परीक्षा आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज / फोटो – डाक्यूमेंट्स/फोटो JPG / .JPEG फॉर्मेट में होना आवश्यक है तथा Size 5 KB से अधिक तथा 200 KB से कम होना चाहिए.
परीक्षार्थी का फोटो – पासपोर्ट साइज़ फोटो, नाम, दिनांक तथा हस्ताक्षर सहित.
पते का प्रमाण – राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पानी का बिल आदि में से कोई एक.
5th - 8th Private Exam Form June 2025
5th/8th Class - June 2025 Examination Application Form Link
Class 5th / 8th Private Exam June 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Open Board द्वारा माह May-June 2024 में आयोजित 5th / 8th Private Exam का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 5th / 8th Private Exam Result आप नीचे दी लिंक से देख सकते हैं.
New - 5th / 8th Private Exam June 2023 Result
5th Private Exam June 2023 Result
ये भी जानिए -
SSSM ID : नाम या मोबाइल नम्बर से Samagra ID कैसे सर्च करें।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment