Veer Bal Diwas 26 December - वीर बाल दिवस दिनांक 26.12.2024 YouTube Live लिंक
Veer Bal Diwas 26 December
वीर बाल दिवस दिनांक 26.12.2024 YouTube Live लिंक
वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। यह दिवस बच्चों को भारत के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने हेतु समर्पित है।
"वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम दिनांक 26.12.2024 को प्रातः 11:00 बजे भारत मडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्रीजी की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट लिंक नीचे दी गई है
लाईव टेलीकास्ट लिंक - https://pmindiawebcast.nic.in/प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 16 से 26 दिसम्बर, 2024 के दौरान 'वीर बाल दिवस" के उपलक्ष्य में गतिविधियां
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल-dpividhya@gmail.com) का आदेश क्रमांक क्र./अकादमिक/सी/2024/2018, भोपाल, दिनांक 14/12/2024
सिक्खों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह जी के वीर पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं फतेहसिंह द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 1705 को 9 वर्ष एवं 6 वर्ष की अल्पायु में मातृभूमि के लिये अपने प्राणों की आहूति दी गई थी। इन दोनों महान सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को श्रद्धांजलि देने एवं उनसे प्रेरणा लेने हेतु दिनांक 26 दिसम्बर को प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है तत् संबंध में भारत सरकार स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के संदर्भित पत्र दिनांक 13 दिसम्बर 2024 की प्रति संलग्न प्रेषित है।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में आयु वर्ग (वर्ष 06 से 08), (वर्ष 08 से 11), (वर्ष 11 से 14) एवं (वर्ष 14 से 18) आयु के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 16.12.2024 से 26.12.2024 तक विभिन्न गतिविधियां संपन्न की जानी है जो निम्नानुसार है -
स्तर एवं आयु वर्ग - प्रारंभिक स्तर (06 से 08) एवं प्राथमिक स्तर (06से 11)
1. मेरे सपनों का भारत (My Dreams For India)
2. मुझे किस से खुशी होती है (Whats Makes Me Happy)
गतिविधियां -
- चित्रकला
- कहानी लेखन
- निबंध लेखन
स्तर एवं आयु वर्ग - माध्यमिक स्तर (11 से 14) एवं उच्च माध्यमिक स्तर (14 से 18)
थीम –
1. राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका (Role of Children in Nation Building)
2. विकसित भारत के लिये मेरा दृष्टिकोण (My Vision for a Viksit Bharat)
गतिविधियां –
- निबंध लेखन
- कविता लेखन
- वाद-विवाद प्रतियोगिता
- डिजिटल प्रजेंटेशन
2. विद्यालय की प्रार्थना सभा में अथवा विशेष सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों की प्रेरणा हेतु "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार" प्राप्त बालकों की प्रेरणादायी कहानियों को सुनाई जायें।
3. MyGov/MyBharat प्लेटफॉर्म पर कहानियों के सत्र/रचनात्मक लेखन, पोस्टर निर्माण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता करायें।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही संपन्न कर की गई कार्यवाही से संबंधित उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ चित्र एवं शोर्ट वीडियोज लिंक पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यक्रम हेतु राज्य नोडल अधिकारी श्री एच.एन. नेमा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश होंगे। उक्त फोटोग्राफ चित्र एवं वीडियो आदि ई-मेल dpividhya@gmail.com पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वीर बाल दिवस आदेश >
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment