Header Ads

Download M-Pariksha Mitra App - कक्षा 5 वी - 8 वी परीक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार किया मोबाइल एप्प

 M-Pariksha Mitra App : MP Education Portal.
M-Pariksha Mitra App
M-Pariksha Mitra App - कक्षा 5 वी  - 8 वी  परीक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार किया मोबाइल एप्प  
  • M-Pariksha Mitra App Kya Hai?
  • M-Pariksha Mitra App Kaise Download Kare?
  • M-Pariksha Mitra App Ka Prayog Kaise Karen?

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस वर्ष मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है. साथ ही इस वर्ष परीक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन किया गया है, इसके लिए NIC के सहयोग से Examination Process Automation & Management System (E-PAMS) Portal तैयार किया गया है. E-PAMS के माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा व्यवस्था का ऑनलाइन डाटा तैयार किया गया है.


प्रदेश के 79081 Primary Schools तथा 30237 Middle Schools कक्षा 5 व 8 के लक्षित परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः 791429 एवं 878031 है. कक्षा 5 व 8 की परीक्षा के लिए 30 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र  निर्धारित किए गए हैं.

परीक्षार्थियों का पंजीयन E-PAMS के अंतर्गत ऑनलाइन किया गया है, तथा पोर्टल जनरेटेड एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी के विद्यार्थियों, शाला प्रभारी एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारी / सह प्रभारी के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारियों के लिए Education Department द्वारा MP Pariksha Mitra नाम से एक मोबाइल एप्प तैयार किया गया है.

M-Pariksha Mitra App - मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के लिए NIC द्वारा Exam सम्बन्धी जानकारी के लिए MP Pariksha Mitra App तैयार किया गया है, विद्यार्थियों के Roll Number, परीक्षा केन्द्र, प्रवेश पत्र, Exam Result तथा अंकसूची आदि की जानकारी एप्प के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी.

M-Pariksha Mitra एप्प में परीक्षा केन्द्र प्रभारी / सह प्रभारी, शाला प्रभारी और परीक्षार्थी उपयोग कर सकेंगे.



परीक्षा केन्द्र प्रभारी / सह प्रभारीपरीक्षा केन्द्र प्रभारी / सह प्रभारी अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से परीक्षा केन्द्र की जानकारी देख सकेंगे, परीक्षा केन्द्र की जानकारी दर्ज करना और परीक्षा के दिन की रिपोर्टिंग (अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या रिपोर्ट करना, अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूची रिपोर्ट करना, कक्षावार विद्यार्थियों की फोटो अपलोड करना तथा परीक्षा केन्द्र में नए छात्र को सीट आवंटित करना), परीक्षा का प्रसारण करना (इसके लिए प्रभारी को एक एक टोकन नम्बर दिया जाएगा). रोल नम्बर विद्यार्थी की 9 अंक की समग्र आई डी (SSSM ID) रहेगा.

M-Pariksha Mitra App मे लोगिन हेतु User ID व Passwordएम-परीक्षा मित्र मोबाइल एप्प हेतु लॉग इन यूजर आई डी आपका यूनिक आई डी तथा  पासवर्ड वही रहेगा जो  Education Portal / M-Shiksha Mitra के लिए है.  यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं और पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं तो "पासवर्ड रिसेट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक" कीजिए. 

शाला प्रभारी - शाला प्रभारी को परीक्षा केन्द्र की जानकारी, परीक्षा केन्द्र प्रभारी की जानकारी आदि की जानकारी शाला DISE कोड से देख सकेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षार्थी अपनी समग्र आई डी दर्ज कर जानकारी देख सकेंगे. परीक्षार्थी के लिए परीक्षार्थी का नाम, शाला, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षा केन्द्र की लोकेशन, प्रवेश पत्र, तथा परीक्षा परिणाम के विकल्प रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.