Header Ads

Idreamcareer Website for Students & Parent- Idreamcareer वेबसाइट पर Register कर Career सम्बन्धी जानकारियां देखिए.

 Idreamcareer septadeep.blogspot.com
Idreamcareer Website for Students & Parent- Idreamcareer वेबसाइट पर Register कर Career सम्बन्धी जानकारियां देखिए.
MP Education Department द्वारा Students को Career Information Provide कराने के लिए idreamcareer के सहयोग से mpaspire Portal बनाया है, इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड विद्यार्थी अपनी SSSM ID(समग्र आई डी) से लॉग इन कर कॉलेज एडमिशन, करियर विकल्प, विविध स्कालरशिप exam जैसे विविध जानकारियां देख सकते हैं.

mpaspire पोर्टल (MP CareerGuidance Portal) पर MP Education Department द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों के 10 वी, 11 वी तथा 12 वी के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया गया है, विद्यार्थी अपनी समग्र आई डी और डिफाल्ट पासवर्ड से mpaspire पोर्टल पर लॉग इन कर करियर सम्बन्धी जानकारियां देख सकते हैं.

जिन विद्यार्थियों का डेटा mpaspire पोर्टल पर नहीं है वे इस पोर्टल पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. यदि आप भी उन्हीं में से हैं जो mpaspire पोर्टल पर जानकारी देखना चाहते है किन्तु लॉग इन नहीं कर पा रहे तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है.

Idreamcareer for Students & Parents – Idreamcareer वेबसाइट पर Register कर कोई भी Student या Parent Collage, Job, Career, Scholarhip etc की इनफार्मेशन देख सकते हैं. Idreamcareer पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की लिंक आगे दी जा रही है, रजिस्टर करने के लिए आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करना होगी. इसके अलावा आपको अपनी स्थिति Student / Parent के साथ कक्षा, Language तथा City (यदि आपके नगर का नाम न मिले तो पास की बड़ी सिटी चयन कीजिए) आदि के चयन के साथ एक पासवर्ड भी बनाना होगा. रजिस्टर होते ही आप Idreamcareer वेबसाइट के डेशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे, जहाँ आप निम्न जानकारियां देख सकेंगे –
  • करियर सम्बन्धी जानकारी
  • कालेज सम्बन्धी जानकारी
  • प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी और
  • छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी
Idreamcareer वेबसाइट पर Register करना 
(ध्यान दीजिए जब आप लॉगआउट होने के बाद पुनः लॉग इन करेंगे तब आई डी के रूप में अपना ईमेल आई डी तथा रजिस्ट्रेशन के समय क्रिएट किया गया पासवर्ड use करना है.)
इस जानकारी को whatsapp पर अपने मित्रों को share करने के लिए नीचे दिए whatsapp बटन पर क्लिक कीजिए.
 Idreamcareer वेबसाइट पर Register करना septadeep.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.