Header Ads

Online Training for HS / HSS Teachers शिक्षकों के लिए प्रतिमाह ऑनलाइन विषयवार प्रशिक्षण आयोजित होंगे.

 HS - HSS Teachers Online Training.

HS / HSS Teachers Traning

Subject wise Online Training for HS / HSS Teachers


शिक्षकों के लिए प्रतिमाह ऑनलाइन विषयवार प्रशिक्षण आयोजित होंगे.
समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एज्युकेशन) अंतर्गत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के शिक्षकों (HS / HSS Teachers) के लिए प्रतिमाह ऑनलाइन विषयवार प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे. समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एज्युकेशन) अंतर्गत जारी आदेश क्रमांक/स.शि.अ./2020/2182 भोपाल, दिनांक- 06 अगस्त 2020 के अनुसार कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में व्यक्तिगत रूप से (Face to Face) प्रशिक्षण करवाना संभव नहीं है। अतः विभाग द्वारा चलाई जा रही ऑनलाईन गतिविधियों (Online activities) के आधार पर शिक्षकों के लिए विषयवार ऑनलाईन प्रशिक्षण (Online Training) आयोजित किए जाने हैं इसे शैक्षिक प्रशिक्षण" के नाम से जाना जाएगा।

शिक्षकों के मासिक प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश 

(Instructions for Monthly Training of Teachers)


1. जिले के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रत्येक स्कूल से सभी विषय शिक्षकों को विषयमान से प्रशिक्षित किया जाएगा।
2. सभी विषय के शिक्षकों को प्रति माह ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा। 
3. यह प्रशिक्षण माह प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जावेगा। अगस्त माह का प्रशिक्षण द्वितीय सप्ताह तक पूर्ण करना होगा।

माह अगस्त का प्रशिक्षण - माह अगस्त के लिए यह प्रशिक्षण 10 अगस्त से 17 अगस्त 2020 की अवधि में आयोजित होना है. माह अगस्त 2020 के लिए प्रशिक्षण समय सारणी इस प्रकार है -
माह अगस्त 2020 के लिए प्रशिक्षण समय सारणी
दिनांक
समय
10 से 12
1 से 3
3:30 से 5:30
10 Aug.
2020
अंग्रेजी
हिन्दी
संस्कृत
11 Aug.
2020
गणित
भौतिक विज्ञान
जीव विज्ञान
13 Aug.
2020
रसायन विज्ञान
लेखाशास्त्र
व्यवसाय अध्ययन
14 Aug.
2020
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
इतिहास
17 Aug.
2020
भूगोल



4. जिला शिक्षा अधिकारी इस सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक अधिकारी/प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे।
5. प्रशिक्षण में विगत माह में पढ़ाए टॉपिक पर पढ़ाने में आई कठिनाइयाँ एवं आगे पढ़ाए जाने वाले टॉपिक पर चर्चा कर अध्यापन की योजना तैयार की जाएगी।
6. साप्ताहिक टेस्ट का फीडबैक भी इस प्रशिक्षण में प्राप्त किया जावेगा एवं विश्लेषण उपरांत आवश्यक सुधारात्मक सुझाव एवं निर्देश जारी किये जावें।
7. रिसोर्स पर्सन संबंधित विषय का राइटअप इत्यादि भी तैयार कर शिक्षकों को भेजेंगे। रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण हेतु TLM/वीडियो इत्यादि बनाएंगे।
8. प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाई जाने वाली इकाई से संबंधित शैक्षणिक सामग्री (पाठ्य पुस्तक आदि) साथ रखेंगे।
9. 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में संबंधित इकाई से पूछे जाने वाले प्रश्नों के नमूने भी नोट करके लाएँगे। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।
10. यह प्रशिक्षण प्रतिमाह प्रति विषय 1 घंटा 30 मिनट से 2 घंटे का होगा।


शैक्षिक प्रशिक्षण एजेंडा
Topic
समय
प्रशिक्षण का उद्देश्य, संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक का उद्बोधन
10 मिनट
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की समीक्षा, शिक्षकों द्वारा रखे जा रहे दैनिक और साप्ताहिक रिकार्ड्स, विद्यार्थियों से चर्चा, विद्यार्थियों की मॉनिटरिंग
20 मिनट
COVID के दौरान शिक्षण - ऑनलाइन कक्षाओं  का आयोजन
10 मिनट
सप्ताह / माह में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक पर प्रस्तुतिकरण - कम से कम 2 रिसोर्स पर्सन द्वारा 15-15 मिनट का प्रस्तुतिकरण
30 मिनट
विद्यार्थियों का मूल्यांकन
20 मिनट
शिक्षकों के साथ चर्चा
20 मिनट
सत्र का समापन
10 मिनट

11. प्रशिक्षणार्थी स्वयं के नाम, स्कूल के नाम एवं मोबाईल नम्बर से ऑनलाईन जुड़ेंगे। प्रशिक्षण के समय अपना मोबाईल/लैपटॉप पूर्णतः चार्ज करके रखेंगे।
12. प्रत्येक माह आयोजित किए गए प्रशिक्षणों की जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज करेंगे।

feedback form link - Training संपन्न होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को  लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा जारी लिंक पर फीडबैक फॉर्म भरना अनिवार्य है, फीडबैक फॉर्म की लिंक नीचे दी जा रही है - 
HSS Teachers Online Training feedback form Link 



mpaspire पोर्टल से शाला के विद्यार्थियों की सूची प्राप्त करनाहमारा घर हमारा विद्यालय के संबंध में समीक्षा एवं ऑनलाईन प्रशिक्षण पर VC दिनांक 7.8.2020 को दोपहर 12 बजे VC आयोजित की गई है, VC में mpaspire पोर्टल पर बहुत कम संख्या में विद्यार्थियों द्वारा लॉग इन पर विभाग द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई. स्कूल प्राचार्य अपनी आई डी पासवर्ड से लॉग इन कर विद्यालय के Students की लिस्ट डाउनलोड कर विद्यार्थियों को लॉग इन की जानकारी दे सकते हैं. mpaspire पोर्टल पर लॉग इन कर Students List देखने / डाउनलोड करने की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.