Header Ads

mpaspire Portal Login - mpaspire पोर्टल पर Login कैसे करें?

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
mpaspire Portal kya hai? mpaspire Portal Par Login kaise kare? mpaspire Portal Par Login ke liye password kaise prapt kare? mpaspire Portal se Students ki list kaise Download Kare?

mpaspire.com login - मध्य प्रदेश करियर गाइडेंस पोर्टल (Madhya Pradesh Career Guidance Portal)  पर लॉग इन की जानकारी

www.mpaspire.com Portal Par Login kaise kare?

mpaspire पोर्टल पर उपलब्ध शाला के विद्यार्थियों की सूची कैसे देखें/डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश करियर गाइडेंस पोर्टल www.mpaspire.com पर लॉग इन की जानकारी

MP Education Department द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2020 को facebook लाइव कार्यक्रम करियर काउंसलिंग से सम्बन्धी विभाग की नवीन पहल mpaspire portal के विषय में जानकारी दी गई थी. मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा MP Career Mitra App के माध्यम से प्रतिवर्ष कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अभिरुचि परीक्षण टेस्ट लिया लिया जाता है, जिसकी अभिरुचि परिक्षण रिपोर्ट से विद्यार्थी को करियर चुनने में मदद मिलती है. इसी पहल को विस्तार देते हुए MP Education Department द्वारा UNICEF के सहयोग से Madhya Pradesh Career Guidance Portal  (www.mpaspire.com) तैयार किया गया है.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / समग्र / 2021/101/1364 भोपाल, दिनांक 08 जून 2021 द्वारा विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के लिए mpaspire  Portal के उपयोग के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए हैं.

हाई एवं हायर सेकेण्डरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के करियर की दिशा कक्षा 10 वीं से 12वीं के दौरान ही तय होती है. अतः विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में School Education Department MP द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से प्रदेश में एम. पी. एस्पायर पोर्टल (mpaspire  Portal) तैयार किया गया है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. mpaspire  Portal पर School Login, mpaspire पोर्टल से स्कूल के students की List Download करना, Career Counsellor Teacher द्वारा लॉग इन करना आदि की जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.


MP Education GyanDeep की इस पोस्ट में आपको निम्न जानकारियां मिलेगी -
  • mpaspire Portal kya hai?
  • mpaspire Portal Par Login kaise kare?
  • mpaspire Portal Par Login ke liye password kaise prapt kare?
  • mpaspire Portal se Students ki list kaise Download Kare?

HS / HSS के वे विद्यार्थी जिन्होंने MP Career Mitra App के माध्यम से अभिरुचि परिक्षण में भाग लिया था, www.mpaspire.com पोर्टल पर 550 से अधिक करियर, 21100 से अधिक कॉलेज, 1150 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं (Entrance examinations), वोकेशनल कोर्सेस (Vocational courses) तथा 1120 से अधिक छात्रवृत्तियों (Scholarships) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

mpaspire Portal पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियाँ
1 550 से अधिक कैरियर की जानकारी
2 21100 से अधिक कॉलेज की जानकारी
3 1150 से अधिक परीक्षाओं की जानकारी एवं व्यवसायिक कोर्सेस की जानकारी
4 1120 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्तियों की जानकारी
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

mpaspire  Portal पर उपलब्ध जानकारियों से विद्यार्थियों को अपने करियर को चुनने में सहायता मिलेगी। 

mpaspire Portal पर School द्वारा की जाने वाली कार्यवाही

लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा शालाओं को mpaspire  Portal पोर्टल पर Students की Profile बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है. विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग हेतु स्कूल द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की जाना है - 

1 कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को www.mpaspire.com पोर्टल के बारे में जानकारी स्कूल द्वारा प्रदान की जाएगी.
2 mpaspire Portal पोर्टल पर विद्यार्थियों को आईडी एवं पासवर्ड देकर उनसे प्रोफाइल तैयार करवाई जाएगी.
3 कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के विषय चयन से पूर्व विशेष रूप से काउंसलिंग की जाएगी
4 पोर्टल हेतु पूर्व में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है उन्हीं प्रशिक्षित शिक्षकों को इसका दायित्व सौपा गया है.

www.mpaspire.com पोर्टल पर स्टूडेंट लॉग इन कैसे करें?

mpaspire.com student login - Students द्वारा www.mpaspire.com पोर्टल पर लॉग इन करना – विद्यार्थी mpaspire पोर्टल पर अपनी 9 अंकों की Samagra ID व Password से लॉग इन कर सकते हैं. (यदि आपको समग्र आई डी मालूम नहीं है तो  तो यहाँ क्लिक कर sssm id जान सकते हैं) जबकि पोर्टल पर डिफाल्ट रूप से पासवर्ड 123456 सेट किया गया है, विद्यार्थी प्रथम बार लॉग इन कर इसे चेंज कर सकते हैं.

लॉग इन के बाद आपको भाषा जिसमें जानकारी देखना चाहते हैं, वह चयन करना है.
भाषा चयन के बाद आपको डेशबोर्ड पर 4 आप्शन दिखाई देंगे –

1. Career information (करियर सम्बन्धी जानकारी)
2. College Information (कॉलेज सम्बन्धी जानकारी)
3. Information regarding entrance examination (प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी) और
4. Information on scholarships, competitions and fellowships (छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी)

विद्यार्थी उपरोक्त आप्शन से Career सम्बन्धी विविध जानकारियां देख सकते हैं. इसके साथ ही डेशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने नाम पर क्लिक कर प्रोफाइल, मेरा करियर, प्रोफाइल एडिट करे, पासवर्ड बदले आदि का प्रयोग कर सकते हैं. विद्यार्थियों को mpaspire पोर्टल पर लॉग इन में कोई समस्या आए तो अपनी स्कूल में संपर्क कीजिए.

mpaspire पोर्टल से स्कूल के students की List कैसे प्राप्त करें

School द्वारा www.mpaspire.com पोर्टल पर लॉग इन कर Students List प्राप्त की जा सकती है. HS / HSS School द्वारा लॉग इन के लिए समग्र आई डी के स्थान पर DISE Code का प्रयोग करना है तथा स्कूल के लिए भी डिफाल्ट पासवर्ड 123456 है, जिसे लॉग इन करने के बाद चेंज किया जा सकेगा. 

School Login के बाद डेशबोर्ड पर Quick Access के अंतर्गत निम्न 4 आप्शन प्रदर्शित होंगे –

1. View Students
2. View School Reports
3. Veiw School Analytics
4. Download Inactive Students

उपरोक्त आप्शन में से View Students से उन Students की जानकारी मिलेगी जिन्होंने mpaspire पोर्टल पर लॉग इन कर लिया है यदि आप सभी Students की List देखना चाहते हैं तो आप्शन Download Inactive Students पर क्लिक कर Students List Download कर सकते हैं.

Mpaspire Portal पर Career Counsellor शिक्षक कैसे लॉग इन करे?

Mpaspire Portal पर Career Counsellor Teacher द्वारा लॉग इन करना – स्कूल के करियर परामर्शदाता शिक्षक भी Mpaspire Portal पर लॉग इन प्रोफाइल बना सकते हैं, एक शाला से दो शिक्षक Career Counsellor के रूप में लॉग इन कर सकते हैं.

Career Counsellor Teacher हेतु लॉग इन आई डी व पासवर्ड – शाला के करियर परामर्शदाता शिक्षक को लॉग इन के लिए समग्र ID के स्थान पर अपनी संस्था के DISE Code के साथ T1 लिखना है तथा डिफाल्ट पासवर्ड 123456 का प्रयोग करना है. लॉग इन के बाद प्रोफाइल अपडेट करने के साथ आप पासवर्ड बदल सकेंगे.

जैसे - आपकी शाला का DISE Code 12345678900 है तो यूजर नेम 12345678900T1 लिखना है. डिफाल्ट पासवर्ड 123456 है. (login Link ऊपर दी गई है)

New  - Idreamcareer Website for Students & Parents 
जिन स्टूडेंट्स का डेटा mpaspire पोर्टल पर नहीं है जिससे लॉग इन नहीं हो पा रहा है तो  IDREAMCAREER Website पर करियर सम्बन्धी जानकारियां देख सकते हैं, Idreamcareer Website for Students & Parent- Idreamcareer वेबसाइट पर Register कर Career सम्बन्धी जानकारियां देखिए.

ये जानकारियां भी देखिये -
विशेष आग्रह - अभी हम तकनिकी समस्या के कारण Gyan Deep की जानकारियां facebook पर share नहीं कर पा रहे हैं, आप हमसे Whatsapp नम्बर 9755801181 पर जुड़ सकते हैं या आप पर  Telegram पर हैं तो  ज्ञानदीप के ग्रुप / चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं टेलीग्राम  ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ MP Education Gyan Deep पर click  कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स. आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.