NISHTHA Online Training for Teachers : NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में कैसे भाग लें?
NISHTHA Online Training for Teachers : NISHTHA Online Training Module Link
Teachers Education Program - राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश
द्वारा प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के लिए NCERT के सहयोग से निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम अब 16अक्तूबर 2020 से प्रारंभ होने जा रहा है. शिक्षकों को यह प्रशिक्षण DIKSHA एप के
माध्यम से से पूर्ण करना है, इस सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विस्तृत
दिशा निर्देश दिनांक को जारी किए जा चुके हैं. septadeep.blogspot.com द्वारा आपकी
सुविधा के लिए RSK द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण की सामान्य जानकारी दी जा रही है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी
सिद्ध होगी.
DIKSHA एप के माध्यम से संपन्न होने वाले इस प्रशिक्षण की लिंक उपलब्ध होने पर
इस पोस्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण की सामान्य जानकारी
1. यह
प्रशिक्षण कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों एवं सभी अकादमिक अधिकारीयों के लिए है.
2. यह प्रशिक्षण
माह अक्तूबर 2020 से प्रारंभ होकर माह जनवरी
2021 तक संपन्न होगा.
3. कोर्स
मोड्यूल - निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 18 माड्यूल NCERT
द्वारा तैयार किए गए हैं, जिन्हें 4 विषयों में बाँटा गया है –
- जेनेरिक विषय (3 माड्यूल)
- शैक्षणिक रणनीतियां (3 माड्यूल)
- विषय विशिष्ट शिक्षाशास्त्र (6 माड्यूल) और
- स्कूल नेतृत्व (6 माड्यूल) सम्मिलित है.
NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में कैसे भाग लें?
यह
प्रशिक्षण CM RISE प्रशिक्षण के सामान DIKSHA एप के माध्यम से होना है, इसके लिए
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वही है जो CM RISE Training के लिए है. यदि आपने CM RISE
Training के लिए DIKSHA एप पर लॉग इन किया है तो अलग से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता
नहीं है. यहाँ यह जरुर ध्यान रखें कि DIKSHA एप पर लॉग इन M-शिक्षामित्र के लिए
प्रयोग किए जाने वाले यूनिक आई डी और पासवर्ड का ही प्रयोग करना है.
यदि आपने पूर्व में लॉग इन नहीं किया है तो DIKSHA एप पर लॉग इन के लिए
प्रक्रिया -
1 - सबसे
पहले दीक्षा एप के अंतर्गत login आप्शन पर क्लिक कीजिए. लॉग इन पेज पर सबसे नीचे
दिए आप्शन Login With
State System पर क्लिक कीजिए.
2 – ड्राप
डाउन से State Madhya Pradesh का चयन कीजिए.
3 – Logon
To DIKSHA From Madhya Pradesh Education Portal पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड से लॉग इन करना है.
NISHTHA ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना (माह अक्तूबर से जनवरी 2021) – Teachers प्रशिक्षण Link द्वारा पाठ्यक्रम तक पहुँच कर
विडियो देखना, टेक्स्ट को पढ़ना, दी गई गतिविधियाँ और अभ्यास प्रश्नोत्तरी पूर्ण कर
अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर सकते हैं. प्रत्येक प्रशिक्षण / माड्यूल पूरा करने के बाद
ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा.
निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल की जानकारी एवं कोर्स लिंक - निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण की लिंक RSK द्वारा
समय-समय पर जारी की जाएगी, लिंक उपलब्ध होने पर निर्धारित माड्यूल के सामने लिंक
एड कर दी जाएगी.
दिनांक 16 अक्तूबर 2020 (जेनेरिक विषय के अंतर्गत 3 माड्यूल)
1 – पाठ्यक्रम
और समावेशी शिक्षा
2- सामाजिक-व्यक्तिगत
योग्यता का विकास करना और सुरक्षित और स्वस्थ्य स्कूल वातावरण बनाना.
3 –
स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण
दिनांक 1 नवम्बर 2020 (शैक्षणिक रणनीतियाँ अंतर्गत 3 माड्यूल)
4 – शिक्षण
सिखने की प्रक्रिया में जेंडर को एकीकृत करना
5 – टीचिंग-लर्निंग
और असेसमेंट कोर्स में ICT का एकीकरण
6 – आर्ट
इंटीग्रेटेड लर्निंग
दिनांक 16 नवम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत पहले 3 माड्यूल)
7 – स्कूल
आधारित मूल्याङ्कन
8-
पर्यावरण अध्ययन (प्राथमिक चरण) का शैक्षणिक पाठ्यक्रम
9- गणित का
शिक्षा शास्त्र
दिनांक 1 दिसम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल)
10 –
सामाजिक विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण)
11- भाषाओँ
का शिक्षाशास्त्र
12 –
विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण)
दिनांक 16 दिसम्बर 2020 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत पहले 3 माड्यूल)
13 - स्कूल नेतृत्व : अवधारना और अनुप्रयोग
14 –
स्कूली शिक्षा में पहल
15 – प्री-स्कूल
शिक्षा
दिनांक 01 जनवरी 2021 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल)
16 – पूर्व
व्यावसायिक शिक्षा
17 – कोविड–19 परिदृश्य स्कूली शिक्षा में चुनौतियों का समाधान
18 –
अधिकार, बाल यौन शोषण (CSA) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम,
2012
(NISHTHA प्रशिक्षण की तिथियों में परिवर्तन होने पर राज्य द्वारा अवगत कराया
जाएगा)
कम्पीटेंसी टेस्ट (माह जनवरी / फरवरी 2021) - NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के सभी 18 माड्यूल पूर्ण करने के बाद माह
जनवरी / फरवरी 2021 में ऑनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट होगा, इस टेस्ट में न्यूनतम 60%
अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का सर्टिफिकेट NCERT
दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा.
ये जानकरियाँ भी देखिए -
ये जानकरियाँ भी देखिए -
Post a Comment