CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका (Version 2.0, August 2020)
CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका (Version 2.0, August 2020)
राज्य
शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा DIKSHA एप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के
सम्बन्ध में शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण
मार्गदर्शिका (Version 2.0) माह अगस्त 2020 में जारी की गई थी. इस मार्गदर्शिका
में DIKSHA एप डाउनलोड करना, DIKSHA एप में लॉग इन करना, प्रशिक्षण कोर्स कैसे
पूर्ण करें?, प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा? आदि जानकारी को शामिल किया गया है.
विशेष - NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ही सम्पन्न होना है, प्रशिक्षण में में भाग लेने के लिए दीक्षा एप पर अपनी यूनिक आई डी व पासवर्ड जिससे आप M–शिक्षा मित्र पर लॉग इन करते हैं से ही लॉग इन करना है. आपको यदि लॉग इन या दीक्षा एप पर कोर्स पूर्ण करने में कोई समस्या आ रही है तो आपकी सहायता के लिए विभाग द्वारा CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका (Version 2.0) जारी की गई है.
CM RISEडिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका (Version 2.0) की विषय सूची में दीक्षा एप डाउनलोड करना, प्रारंभिक जानकारी
दर्ज करना, दीक्षा एप पर लॉग इन करना, कोर्स प्रारंभ करना, कोर्स पूर्ण होना,
प्रमाण-पत्र प्राप्त करना, विभिन्न भूमिकाएँ, CM RISE कार्यक्रम और शैक्षिक संवाद,
क्या करें और क्या नहीं, सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न, सामान्य समस्याएँ और
उनका समाधान तथा सहायता जैसे बिन्दू शामिल किए गए हैं.
CM RISE
डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका (Version 2.0) नीचे पीडीएफ में दी जा रही
है, आप इसे बिना डाउनलोड किए भी पढ़ सकते हैं और यदि आप इस pdf को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड लिंक pdf के नीचे दी गई
है.
CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण मार्गदर्शिका
Post a Comment