Header Ads

MP Board Class 9th Maths, Science & Social Science New Blue Print – DPI द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कक्षा 9th गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का नया Blue Print


MP Board Class 9th Maths, Science & Social Science New Blue Print – DPI द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कक्षा 9th गणित, विज्ञान  और सामाजिक विज्ञान विषय का नया Blue Print जारी 

MP Board Class 9th New Blue Print 

लोकशिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा 9 वी गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान  विषय के प्रश्न पत्र का स्वरूप (Blue Print) की जानकारी इस प्रकार है –

1. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसके अंतर्गत बहुविकल्पीय प्रश्न, रिक्त स्थानों की पूर्ति, सही जोड़ियाँ तथा एक शब्द / वाक्य में उत्तर का चयन आदि के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न में (1x5x5=25) अंक निर्धारित है.

2. प्रश्न क्रमांक 6 26 तक प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार रहेगी -

अति लघु उत्तरीय प्रश्न – 2 अंक (लगभग 30 शब्द)

लघु उत्तरीय प्रश्न – 3 अंक (लगभग 75 शब्द)

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 4 अंक (लगभग 120 शब्द)

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 5 अंक (लगभग 150 शब्द)

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में विकल्प का प्रावधान रखा जाएगा. यह विकल्प सामान इकाई से तथा सामान कठिनाई स्तर वाले होंगे.

4. कठिनाई स्तर - 40% सरल प्रश्न, 45% सामान्य प्रश्न, 15% कठिन प्रश्न

वर्ष 2020-21 के लिए गणित विषय का हटाया गया पाठ्यक्रम – अध्याय-1 संख्या पद्धति, अध्याय-4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण, अध्याय-5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय, अध्याय-9 समान्तर चतुर्भुन्जों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल.

Class 9th Maths New Blue Print - कक्षा 9 वी का गणित विषय का नया blue print डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कक्षा 9th विज्ञान विषय का Blue Print – कक्षा 9th विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र 80 अंकों का रहेगा, कुल 22 प्रश्न रहेंगे जिसमें प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.

विज्ञान विषय का हटाया गया पाठ्यक्रम –अध्याय-1 हमारे आसपास के पदार्थ, अध्याय-7 जीवों में विविधता, अध्याय-12 ध्वनि और अध्याय-15 खाद्य संसाधन इस सत्र वर्ष 2020-21 के लिए हटा दिया गया है.

Class 9th Social Science New Blue Printवर्ष 2020-21 के लिए सामाजिक विज्ञान विषय का हटाया गया पाठ्यक्रम – 

समकालीन भारत - अध्याय-6 जनसँख्या, 

भारत और समकालीन विश्व - अध्याय-4 वन्य समाज एवं उपनिवेशवाद, अध्याय-5 आधुनिक विश्व में चरवाहे.

लोकतान्त्रिक राजनीति – अध्याय-5 लोकतान्त्रिक अधिकार 

अर्थशास्त्र – अध्याय-4 भारत में खाद्य सुरक्षा 

Class 9th Social Science New Blue Print - कक्षा 9 वी का सामाजिक विज्ञान विषय का नया blue print डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.