Header Ads

MP Board Class 9th New Blue Print - DPI द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कक्षा 9th हिन्दी एवं संस्कृत विषय का नया Blue Print


MP Board Class 9th Hindi & Sanskrit New Blue Print – DPI द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कक्षा 9th हिन्दी एवं संस्कृत विषय का नया Blue Print 

MP Board Class 9th New Blue Print 

लोकशिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा 9 वी हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र का स्वरूप (Blue Print) की जानकारी इस प्रकार है –

प्रश्न पत्र का पूर्णांक – कक्षा 9 वी हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र 100 अंक का रहेगा. 

वर्ष 2020-21 के लिए हटाया गया पाठ्यक्रम – ब्लू प्रिंट के साथ वर्ष 2020-21 के लिए हटाया गया पाठ्यक्रम भी दिया गया है, कक्षा 9 वी हिन्दी विषय के का हटाया गया पाठ्यक्रम - (कृतिका भाग-1) पाठ-1 इस जल प्रलय में, पाठ-5 किस तरह आख़िरकार में हिन्दी आया. (क्षितिज भाग-1 गद्य खण्ड) पाठ-3 उपभोक्तावाद की संस्कृति, पाठ-5 नाना साहब की पुत्री मैना देवी को भस्म कर दिया गया, पाठ-7 मेरे बचपन के दिन, पाठ-8 एक कुत्ता और मैना, (पद्य खण्ड) पाठ-13 ग्राम श्री, पाठ-14 चन्द्रगहना से लौटती बैर, पाठ-15 मेघ आए, पाठ-16 यमराज की दिशा. 

प्रश्न पत्र में प्रश्नों का स्वरूप –

1. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके अंतर्गत रिक्त स्थान, एक वाक्य में उत्तर, सही जोड़ी तथा सत्य का चयन आदि के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के अंक निर्धारित है. वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न पत्र के आरम्भ में दिए जायेंगे.

2. प्रश्न क्रमांक 6 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के हैं जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है.

3. प्रश्न क्रमांक 17 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के हैं जिसकी शब्द सीमा 30 से 50 शब्द है.

4. प्रश्न क्रमांक 20 से 25 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक के हैं जिसकी शब्द सीमा 50 से 75 शब्द है.

5. प्रश्न क्रमांक 26 व 27 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं जिसकी शब्द सीमा 75 से 120 शब्द है.

6. प्रश्न क्रमांक 28 निबंधात्मक प्रश्न है, जिसकी शब्द सीमा 200 से 250 शब्द है. इस प्रश्न के निर्धारित अंक (7+3=10) अंक है.

MP Board Class 9th हिन्दी विषय (Hindi) New Blue Print 

MP Board Class 9th Hindi New Blue Print pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

9th Sanskrit Blue Print - कक्षा 9 वी संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र के स्वरूप के अनुसार प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ तथा प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय आदि प्रश्न रहेंगे. संस्कृत विषय का blue print आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –

Class 9th Sanskrit Blue Print – कक्षा 9 वी संस्कृत का ब्लू प्रिंट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.