NEP-2020 : Vocational Education from Class 6th – प्रत्येक विकासखण्ड में School में शुरू होगी कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा RSK Order
NEP-2020 : Vocational Education from Class 6th – प्रत्येक विकासखण्ड में School में शुरू होगी कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा RSK Order
राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) मध्यप्रदेश ने आदेश क्रमांक/राशिके/VE/ NEP/O1/ 2021 / 808 भोपाल, दिनांक 06/02/2021 द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ करने हेतु एक शाला के चयन के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये.
कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education from Class 6th) हेतु स्कूल चयन के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -
भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा को कक्षा 06 से 08 में भी लागू किया जाना है। इस हेतु आप अपने जिले के अधिकारियों को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक EPES (एक शाला एक परिसर) स्कूल का चयन करने हेतु निर्देशित करें। स्कूलों के चयन के दौरान निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को प्राथमिकता दी जाये ।
1. शाला के आस-पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित हों।
2 शाला में पूर्व से आईटी-आईटीईएस ट्रेड का संचालन किया जाता हो।
3. शाला में स्मार्ट क्लास की सुविधा (राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क./ राशिके / एम आई एस / 2016 / 175 भोपाल दिनांक 09.01.2017 के पैरा (P) अनुसार) उपलब्ध हो ।
उपरोक्तानुसार चयन उपरांत शाला का नाम राज्य शिक्षा केन्द्र को यथाशीघ्र प्रेषित करें इस हेतु स्मार्ट क्लास संबंधी राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित मापदण्ड संलग्न प्रपत्र अनुसार रहेगे।
निर्देश के साथ संलग्न-परिशिष्ट -1 अनुसार Smart Class सम्बन्धी मापदण्ड इस प्रकार है -
1. कक्षा में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था
2. कार्यशील उपकरण
- कम्प्यूटर Computer
- लैपटॉप Laptop
- एल.ई.डी. टी.वी LED TV
- यू.पी.एस UPS
3. कक्षा कक्ष में 40 बच्चों के बैठने की फर्निचर सहित व्यवस्था
4. सुरक्षित कक्षा कक्ष (मजबूत खिड़की, दरवाजे के साथ)
5. कम्प्यूटर समर्थित शिक्षा हेतु प्रशिक्षित शिक्षक
6. सुगम, सुचारू इंटरनेट कनेक्टिविटी
कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा हेतु स्कूल चयन के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी निर्देश
Post a Comment