Header Ads

Aakanksha Yojana Second Waiting List - आकांक्षा योजना अंतर्गत Coaching वर्ष 2020-21-2022 द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी

Aakanksha Yojana JEE Merit List, Aakanksha Yojana NEET Merit List, Aakanksha Yojana CLAT Merit List

Aakanksha Yojana Merit List - आकांक्षा योजना अंतर्गत Coaching वर्ष 2020-21-2022 Merit List जारी

आकांक्षा योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के आवेदन के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वरीयता सूची जारी कर दी गई है. वरीयता / प्रतीक्षा सूची के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. Merit List में सम्मिलित विद्यार्थियों को दिनांक 30 जून 2021 तक कोचिंग संसथान में प्रवेश लेना है. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. विद्यार्थियों के अभिलेखों (कक्षा 10 वी की अंकसूची, विद्यार्थी द्वारा कक्षा 10 वी उत्तीर्ण करने का वर्ष, आय प्रमाण पत्र आदि) का सत्यापन कोचिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा.


योजना का नाम - आकांक्षा योजना (Aakanksha Yojana)
विभाग का नाम - जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश
योजना का विवरण - आकांक्षा योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को Reputed Coaching Institutes के माध्यम से IIT, JEE, NEET, AIIMS एवं CLAT की कोचिंग देने के लिए तैयार की गई है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
आकांक्षा योजना की पूरी जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

Aakanksha Yojana Second Waiting List
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में द्वितीय प्रतीक्षा सूची : 

कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य, मध्यप्रदेश ने आदेश क्रमांक/ आकांक्षा/35/2020-21/12219 भोपाल, दिनांक 20/7/2021 द्वारा आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष 2020-21 2021-22 की मैरिट एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। उक्त सूची में से विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश नहीं लेने से रिक्त सीटों के विरुद्ध द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी की गई है।

◆ NEET Second Waiting List (Female) 

◆ JEE Second Waiting List (Female) 

◆ JEE Second Waiting List (Male) 

◆ CLAT Second Waiting List (Female) 


एडमिशन के लिए सम्पर्क - Merit List में Students को Alloted Coaching Institute का नाम तथा Contact Number अंकित है, आप एडमिशन के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ Coaching Institutes के संपर्क नम्बर दे रहे हैं.

Coaching Institute Contact Number

1. Career point limited 

Ph. No. 0744-3040050

2. Mitesh rathi Classes 

Ph. No. 9755096044

3. Momentum 

Ph. No. 8349992508

4. SKOLARS 

Ph No. 9179085905


Aakanksha Yojana Merit / Waiting List for the Coaching of JEE (2020-21-2022)
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में JEE Merit List (Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में JEE Merit List (Male) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में JEE Waiting List (Male/Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Aakanksha Yojana Merit / Waiting List for the Coaching of NEET (2020-21-2022)
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में NEET Merit List (Male/Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में NEET Waiting List (Male/Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Aakanksha Yojana Merit / Waiting List for the Coaching of CLAT (2020-21-2022)
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में CLAT Merit List (Male/Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग वर्ष (2020-21-22) में CLAT Waiting List (Male/Female) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियाँ भी देखिये - 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.