MP Board New Update - मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षाओं में वर्ष Exam 2021-22 विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त
MP Board New Update - मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षाओं में वर्ष 2021-22 विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा दिनांक 21/10/2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारमण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हा.से. परीक्षाओं में वर्ष 2021-22 विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त, कक्षा 9 वी एवं 11 वी के लिए यह प्रावधान शैक्षणिक सत्र 2020-21 से तथा कक्षा 10 वी एवं 12 के लिए सत्र 2021-22 से लागू होगा.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए भाषा सम्बन्धी निम्न व्यवस्था लागू की जा रही है -
सत्र 2020-21 से - माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल द्वारा संबंद्वता प्राप्त संस्थाओं में वर्ष 2020-21 से कक्षा 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं में अब विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा का प्रावधान समाप्त किया गया है। इसके स्थान पर नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके अन्तर्गत विशिष्ट एवं सामान्य भाषा के अलग-अलग पाठ्यकम/ प्रश्न पत्र न होकर केवल 01 भाषा का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।
1. हिन्दी विशिष्ट एवं सामान्य के स्थान पर हिन्दी भाषा।
2. अंग्रेजी विशिष्ट एवं सामान्य के स्थान पर अंग्रेजी भाषा।
3. संस्कृत विशिष्ट एवं सामान्य के स्थान पर संस्कृत भाषा।
4. उर्दू विशिष्ट एवं सामान्य के स्थान पर उर्दू भाषा ।
सत्र 2021-22 से - शैक्षणिक सत्र 2021-22 से मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में भी अब विशिष्ट भाषा एवं सामान्य भाषा के स्थान पर अब मात्र संबंधित विषय का उपरोक्तानुसार एक ही प्रश्न पत्र होगा ।
कामर्स और आर्ट के लिए अर्थशास्त्र का समान पाठ्यक्रम - साथ ही हायर सेकण्डरी के वाणिज्य एवं कला संकाय में अर्थशास्त्र विषय हेतु Central Board of Secondary Education (CBSE) अनुसार समान पाठ्यक्रम/पाठ्यपुस्तकें लागू की गई हैं। अर्थशास्त्र विषय का पाठ्यक्रम वाणिज्य एवं कला संकाय हेतु समान रहेगा।
उक्त व्यवस्था के संबंध में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन,द्वारा आदेश जारी किये जा चुके है।
MPBSE द्वारा दिनांक 21/10/2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
- MP Board New Blue Print - Revised Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया ब्लू प्रिंट और रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया.
- MP Board Old Question Papers – e-Books : MPBSE Website से ओल्ड क्वेश्चन पेपर देखने और e-Books देखने की जानकारी.
- 10th - 12th Supplementary Result 2020 - हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 2020 परिणाम घोषित MP board 10th - 12 th supplymentry result 2020 एम.पी. बोर्ड पूरक परीक्षा परिणाम 2020
- NTSE Exam 2020-21 : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2020-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, NTSE Exam के सम्बन्ध में पूरी जानकारी
- MP Board HS / HSS Exam - बोर्ड परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों (Regular Students) के लिए परीक्षा शुल्क (Fee Concession) में छूट सम्बन्धी जानकारी
Post a Comment