Header Ads

MP Board Class 10th - 12th Result - MPBSE ने की विशेष व्यवस्था, Student जान सकेंगे बोर्ड द्वारा किस प्रकार अंक दिए गए (SUBJECT MAPPING RULE की जानकारी)

MP BOARD : Grievance Redressal Main Exam Result Class 10th 2021
MP Board Class 10th Result - MPBSE ने की विशेष व्यवस्था, Student जान सकेंगे स्कूल द्वारा प्रदत्त अंक एवं बोर्ड द्वारा मॉडरेशन के बाद अंतिम अंकों की जानकारी

MP Board Class 10th / 12th Result - MPBSE ने की विशेष व्यवस्था, शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वी 2021 के माध्यम से Student जान सकेंगे स्कूल द्वारा प्रदत्त अंक एवं बोर्ड द्वारा मॉडरेशन के बाद अंतिम अंकों की जानकारी 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट 2021 का परीक्षा परिणाम दिनांक 14.07.2021 को घोषित किया गया । कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। High School Exam 2021 Result छात्रों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, युनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शालाओं द्वारा प्रदत्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
कक्षा 12 का रिजल्ट दिनांक 29 जुलाई 2021 को घोषित किया गया, इस वर्ष कक्षा 12th का रिजल्ट विद्यार्थी के कक्षा 10वी के अंकों के आधार पर तैयार किया गया हैं.  
इस वर्ष दोनोंकक्षाओं में किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया गया है और न ही किसी भी परीक्षार्थियों को पूरक प्रदान की गई है।

MP Board कक्षा 10 वीं (High School) / 12 वी का परीक्षा परिणाम देखने की लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Board Class 10th & 12th - MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र डाउनलोड की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


NEW - शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं 2021
MPBSE द्वारा कक्षा 10वी के समान कक्षा 12वी के परिणाम के संबंध में छात्रों की शिकायत निवारण हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई शिकायत है तो वह MPONLINE पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रमांक (Roll Number) एवं आवेदन क्रमांक (Application Number) दर्ज कर अपने अंकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं 2021 की लिंक आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से अपने प्राप्तांकों की जानकारी प्राप्त कर सकता है. दी गई लिंक को ओपन कर रोल नम्बर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर आपके सामने मुख्य परीक्षा कक्षा 10वी के अंक तथा कक्षा 12वी के अंक प्रदशित होंगे. इसी पेज पर नीचे MP Board द्वारा SUBJECT MAPPING RULE 1 और SUBJECT MAPPING RULE 2 नियम की लिंक भी दी गई है.

शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं 2021 पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NEW - शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं 2021
MPBSE द्वारा इस बार परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों की शिकायत निवारण हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई शिकायत है तो वह MPONLINE पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रमांक (Roll Number) एवं आवेदन क्रमांक (Application Number) दर्ज कर शाला द्वारा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट तथा आतंरिक मूल्याङ्कन अधिभार के आधार पर दिए गए मूल अंक कटौती उपरांत प्रदत्त अंक तथा शाला के औसत अंकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

शिकायत निवारण मुख्य परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं 2021 की लिंक आगे दी जा रही है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी द्वारा अपना रोल नम्बर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर आपके विद्यालय के विगत तीन वर्षो मे सर्वश्रेष्ठ औसत प्रतिशत, आपके विद्यालय की इस वर्ष की औसत प्रतिशत की सीमा तथा विद्यालय द्वारा इस वर्ष प्रदाय औसत प्रतिशत के साथ स्कूल द्वारा Student को प्रदान किये गए अंक और MP Board मॉडरेशन के बाद अंतिम अंक प्रदर्शित होंगे. इस प्रकार विद्यार्थी अपने प्राप्तांकों की जानकारी प्राप्त कर सकता है.

स्कूल द्वारा प्रदत्त अंक एवं MPBSE द्वारा मॉडरेशन के बाद अंतिम अंक की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन होगा.

यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है अथवा जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया तो वे माह सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों की परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी दिनांक 01.08.2021 से 10.08.2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगें ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा।

कक्षा 10वी / 12वी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट Student जो विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे यह जानकारी जरुर देखें -
Special Exam for MP Board Class 10th / 12th Students - कक्षा 10 वी तथा कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

अंकसूची में त्रुटी सुधार की सुविधा (Correction in Marksheet)

परीक्षार्थियों को प्रदत्त की जा रही अंकसूचियों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराने के लिये निःशुल्क व्यवस्था है। तीन माह तक किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे सुधार कराने आवेदन करना होगा।

MP Board अंकसूची / प्रमाणपत्र में संशोधन के सम्बन्ध में mpbse द्वारा जारी निर्देश तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.