Header Ads

AyushQure : आयुष विभाग द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधा

 

Free Medical Consultation Service - आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा Telemedicine की ओर एक पहल ।  AyushQure An initiative towards Telemedicine by Department of AYUSH, Government of Madhya Pradesh

"AyushQure - Consult AYUSH Doctors, Book Video Call"

Free Medical Consultation Service - आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा Telemedicine की ओर एक पहल ।

AyushQure An initiative towards Telemedicine by Department of AYUSH, Government of Madhya Pradesh

AyushQure आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा Telemedicine की ओर एक पहल ।

AyushQure निःशुल्क चिकित्सा परामर्श 

आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन (Department of AYUSH M.P. Govt) आम जनों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा प्रारंभ की गई है.  आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा टेलीमेडिसिन क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए AyushQure नाम से एक मोबाइल एप बनाया गया है। इस एप का उद्देश्य राज्य भर के विशेषज्ञ आयुष डॉक्टरों से ग्रामीण आबादी को टेली परामर्श प्रदान करना है। आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. यह एप दूर स्थित लोगों को अपने घर से ही वीडियो परामर्श लेने में सहायक होगा।


AyushQure  ऐप अब लाइव हो गया है और कोई भी व्यक्ति AyushQure App को Google Play Store से डाउनलोड कर आयुष विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकता है. आयुष विभाग द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि सभी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं। आयुर्वेद, यूनानी, और होम्योपैथी जैसी विभिन्न चिकित्सा विधाओं  के विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त कीजिए.


विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिलेगा परामर्श

प्रदेशभर के आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी डॉक्टर तथा अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और विशेषज्ञ AyushQure App ऐप पर मौजूद हैं। आप इनसे निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. चिकित्सा परामर्श के बाद दवाई का प्रिस्क्रिप्शन भी SMS पर भेजा जाएगा. इस ऐप पर अलग अलग पद्धति के लगभग 80 डॉक्टर हैं। यहां मेडिसिन, गायनिक, बाल रोग, ईएनटी, सर्जरी, पंचकर्म और योग समेत सभी बीमारियों के एक्सपर्ट हैं।


कैसे करें अपॉइन्टमेंट बुक 

सबसे पहले Google Play Store से AyushQure App डाउनलोड कीजिए. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. AyushQure App डाउनलोड करने की लिंक आगे दी जा रही है. 

एप का प्रयोग करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई डी, लिंग, जन्मतिथि, हाईट, ब्लड ग्रुप आदि सामान्य जानकारियां दर्ज करना है.

चिकित्सा परमढ़स के लिए स्लॉट बुक करने के लिए सबसे पहले आप डॉक्टर खोजें पर क्लिक कर चिकित्सा पद्धति (Ayurveda / Homeopathy / Unani) सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने उपलब्ध विशेषज्ञ डाक्टर्स की सूची प्रदर्शित होगी. डाक्टर्स की सूची में से डाक्टर का चयन कर विडियो कॉल (Video Call) बुक करे पर क्लिक कर अपॉइन्टमेंट बुक कर सकते हैं. 


Video Call Book के बाद की प्रक्रिया एवं ध्यान देने योग्य बातें
  • आपकी अपॉइंटमेंट बुक होने पर आपको एक SMS आएगा।
  • डॉक्टर को यह भी सूचित किया जाएगा कि उनकी एक नई अपॉइंटमेंट बुक हुई है।
  • वीडियो अपॉइंटमेंट से 5 मिनट पहले आपको ऐप पर ऑनलाइन रहना होगा ।
  • आप वर्चुअल वेटिंग रूम में प्रतीक्षा कर सकते हैं जहाँ आप डॉक्टर को एक सूचना भेज सकेंगे कि आप परामर्श के लिए तैयार हैं। आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.
  • जब तक डॉक्टर आपके साथ जोड़ता है तब तक प्रतीक्षा करें (औसत प्रतीक्षा समय 5 मिनट है) ।
  • इस बीच, कॉल शुरू होने से पहले अपनी पिछली रिपोर्ट को संभाल कर रखें, अगर आपके पास कोई है। 
  • सुनिश्चित करें कि आप हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़े हैं ताकि वीडियो परामर्श के दौरान कोई गड़बड़ी न हो ।
  • परामर्श के लिए एक मौन और अच्छी तरह से रोशनी वाले कमरे में रहे, ताकि डॉक्टर के साथ बातचीत के दौरान शोर न हो।
  • आराम से अपने डॉक्टर से बात कीजिए।
  • परामर्श समाप्त होने के बाद आपको ऐप में केसेस मेरे > केसेस रिपोर्ट देखें और अपलोड करें के अंदर अपना पर्चा मिल जाएगा।
  • आपको SMS के माध्यम से अपने डिजिटल पर्चे को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी मिलेगी। आपको 2 घंटे के भीतर पर्चे डाउनलोड करने होंगे। आप भविष्य में संदर्भ के लिए इस पर्चे को अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
  • यदि आवश्यक हो, तो आप डैशबोर्ड से अपनी बुकिंग को पुन: निर्धारित या रद्द कर सकते हैं।
अगर कोई सवाल हो तो दिए गए ईमेल पर मेल कीजिए - 
support@ayushqure.in

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.