Header Ads

IFMIS mptreasury : Online Transfer Process - IFMIS के माध्यम से Transfer हेतु Online आवेदन की प्रक्रिया

IFMIS: Online Transfer Process
Online Transfer Process Transfer हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें?  IFMIS Online Transfer आवेदन link.  Online Transfer Request Cancel करने की प्रक्रिया.
IFMIS के माध्यम से Transfer हेतु Online आवेदन की प्रक्रिया

IFMIS Portal के माध्यम से शासकीय सेवकों के स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में  Directorate of Treasuries and Accounts Department of Finance Government of Madhya Pradesh द्वारा User Manual of Online Transfer(On Request Transfer) जारी किया गया है. User Manual के अनुसार शासकीय सेवक स्थानांतरण हेतु Integrated Financial Management Information System (IFMIS Portal) पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक को जारी स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) के अंतर्गत 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक शासकीय सेवकों के स्थानांतरण हो सकेंगे. Transfer Policy 2021 की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
  • Online Transfer Process Transfer हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें? 
  • IFMIS Online Transfer आवेदन link. 
  • Online Transfer Request Cancel करने की प्रक्रिया.
शासकीय सेवकों (Govt. Employees) को IFMIS Portal के माध्यम से Online Transfer Application Process Transfer हेतु Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, IFMIS MPTreasury द्वारा जारी User Manual के अनुसार ट्रान्सफर आवेदन के लिए Online आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है -

शासकीय सेवक द्वारा किए जाने वाली प्रकिया
Govt. Employee द्वारा ट्रान्सफर आवेदन दर्ज करने के लिए IFMIS पोर्टल पर लॉग इन करना होगा, IFMIS पर Login के लिए Username केरूप में Employee Code तथा IFMIS द्वारा उपलब्ध कराया गया Password (Provided password in IFMIS) प्रयोग करना है. यदि आपके पास पासवर्ड उपलब्ध नहीं है तो आप IFMIS Portal पर रजिस्टर मोबाइल नम्बर से OTP के माध्यम से अपना Password Reset कर सकते हैं. IFMIS Password Reset Process की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Transfer Application Link - शासकीय सेवक द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन भरने की लिंक

ट्रान्सफर हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के लिए नीचे दी जा रही लिंक का प्रयोग कर सकते हैं, आपकी सुविधा के लिए IFMIS Portal पर लॉग इन की डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में आगे दी जा रही है.

Intranet/SWAN https://ifmisprod.mptreasury.gov.in/IFMS
Internet/Mobile https://mptreasury.gov.in/IFMS

IFMIS Portal पर Login के बाद शासकीय सेवक द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन दर्ज करना
IFMIS Portal पर Login के बाद HRMIS HOME के अंतर्गत ESS (Employee Self Service) पर क्लिक करना है.IFMIS mptreasury : Online Transfer Process  - IFMIS के माध्यम से Transfer हेतु Online आवेदन की प्रक्रिया
ओपन होने वाले आप्शन में से Service Request के अंतर्गत On Request Transfer (Lite) पर क्लिक करने पर ट्रान्सफर आवेदन ओपन हो जाएगा.
IFMIS mptreasury : Online Transfer Process  - IFMIS के माध्यम से Transfer हेतु Online आवेदन की प्रक्रिया

On Request Transfer (Lite) पेज पर शासकीय सेवक की Employee Details और Current Posting Detail प्रदर्शित होगी. Transfer हेतु आवेदन दर्ज करने के लिए आपको अपना Parent Department और BCO Office Select करना होगा.

ट्रान्सफर के लिए स्थान का चयन तथा ट्रान्सफर चाहने का कारण दर्ज करना

Select Choices for Transfer – Transfer के लिए आप तीन Option सेलेक्ट कर सकते हैं, प्रत्येक आप्शन के अंतर्गत आपको Department, Office Name और Local Office सेलेक्ट करना है.

Transfer Request Detailsयहाँ दिए गए बॉक्स में आपको ट्रान्सफर चाहने का कारण (Reason) लिखना है.


Document Upload करना एवं आवेदन Submit करना.

Attachment - स्थानांतरण आवेदन के लिए शासकीय सेवक को मेडिकल Reports या अन्य Document संलग्न करने की सुविधा उपलब्ध है (Document size: 50kb, Format: pdf/jpg)

शासकीय सेवक स्थानांतरण के लिए अपना Parent Department select करके 3 options भरने, Transfer Reason दर्ज करने तथा Document Upload करने के उपरांत आवेदन Submit कर सकता है.

Transfer हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने हेतु mptreasury IFMIS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ऑनलाईन आवेदन को केंसल करने की सुविधा (On Request Transfer Cancellation)
शासकीय सेवक के पास Service Request के On Request Transfer Cancellation से स्थानांतरण की Request Cancel करने की सुविधा है, Transfer Request Cancel करने के लिए HRMIS के अंतर्गत ESS - Service Request – On Request Transfer Cancellation के माध्यम से Transfer Request Cancel की जा सकती है.

नोट – यह जानकारी IFMIS – Online Transfer User Manual के आधार पर आपकी सुविधा के लिए दी गई है, स्कूल शिक्षा विभाग / जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के स्थानांतरण के सम्बंध में अभी कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं, इसलिए कृपया स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन से पूर्व अपने विभाग / कार्यालय से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेवे।

पूछताछ या किसी भी समस्या के लिए कृपया संबंधित कोषालय (Tresury) कार्यालय के नोडल अधिकारी से संपर्क करें. 

IFMIS Application software Help-Desk Number: 18004198244 
Web site http://helpdesk.mptreasury.gov.in/sm9.40/ess.do 

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.