Header Ads

MP Board D.El.Ed. Exam Time Table - Open Book पद्धति से होगी MP Board D.El.Ed. Exam, MPBSE ने जारी किया Order

Open Book पद्धति से होगी MP Board D.El.Ed. Exam, MPBSE ने जारी किया Order  

mp d.el.ed 2nd year exam date 2021  डी एल एड परीक्षा 2021 MP  mp d.el.ed exam time table 2021 new   mp d.el.ed 2nd year exam time table 2021

mp d.el.ed 2nd year exam date 2021

डी एल एड परीक्षा 2021 MP

mp d.el.ed exam time table 2021 new

mp d.el.ed 2nd year exam time table 2021

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (www.mpbse.nic.in) के आदेश क्रमांक / 2058 / परीक्षा समन्वय / 2021 भोपाल दिनांक- 12/07/2021 के अनुसार डी. एल. एड. एवं डी.पी.एस.ई. की परीक्षा Open Book पद्धति से कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया. D.El.Ed. / D.P.S.E. Open Book Exam के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है - 

D.El.Ed. / D.P.S.E. Open Book Exam Order डी. एल. एड. एवं डी.पी.एस.ई. ओपन बुक पद्धति परीक्षा आदेश
कोविड-19 के संक्रमण के परिपेक्ष्य में मण्डल द्वारा संचालित सत्र 2020-2021 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डी. एल. एड.) प्रथम / द्वितीय परीक्षा वर्ष 2021, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा वर्ष 2021 एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) परीक्षा वर्ष 2021 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समस्त सैद्धांतिक परीक्षायें दिनांक 16 से 21 अगस्त 2021 तक ओपन बुक पद्धति से निम्न प्रक्रिया के तहत आयोजित की जायेगी।

1.1 मण्डल द्वारा परीक्षावार, संस्थादार प्रश्नपत्रों के सील्ड बाक्स एवं कोरी उत्तर पुस्तिकायें जिले की समन्वयक संस्थाओं को उपलब्ध कराया जायेगा।

1.2 नियत तिथि में जिला समन्वयक संस्था प्राचार्य के माध्यम से संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को प्रश्नपत्र के सील्ड बाक्स एवं कोरी उत्तर पुस्तिकार्य वितरित की जावेगी।

1.3. मण्डल द्वारा निर्धारित तिथियों में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्रों को प्रश्नपत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकायें वितरित की जायेगी। आप यह जानकारी Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. सुलभ संदर्भ हेतु डी.एल.एड. प्रथम / द्वितीय परीक्षा वर्ष 2021 के विषयों की सूची संलग्न हैं। छात्रों को समस्त विषयों की लिखित उत्तर पुस्तिकायें अध्ययनरत महाविद्यालय में नियत तिथि में जमा करना अनिवार्य होगा। 

1.4 संबंधित महाविद्यालय को छात्रों को प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाएँ वितरण के समय पंजी संधारित करना अनिवार्य होगा, जिसमें छात्र को वितरित प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका का क्रमांक, वितरण की तिथि, लिखित उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने की तिथि अंकित हो उक्त पंजी में छात्र सामग्री वितरणकर्ता एवं प्राचार्य के हस्ताक्षर भी अनिर्वाय रूप से किया जावें। आप यह जानकारी Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

1.5 संबंधित महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के परीक्षावार, विषयवार पृथक पृथक सील्ड बण्डल तैयार किये जायेंगे तथा नियत तिथि में उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल एवं वितरण पंजी जिले की समन्वयक संस्था में जमा करेंगे।

1.6 जिला समन्वयक संस्था प्राचार्य द्वारा उक्त उत्तर पुस्तिकायें मण्डल के निर्देशानुसार संबंधित मूल्यांकन केन्द्र को संस्था के कर्मचारियों के हस्ते भेजना सुनिश्चित करेंगे।

1.7 मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी छात्रा अथवा महाविद्यालय से लिखित उत्तर पुस्तिकार्य प्राप्त नहीं की जावेगी।

1.8 लिखित उत्तर पुस्तिकायें डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं की जावेगी। लिखित उत्तर पुस्तिकायें जगा न करने अथवा डाक से प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिका के विषय में छात्रों को अनुपस्थित (ABS) मानकर परीक्षा परिणाम घोषित किया जावेगा।


2. कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षायें (अध्यापन अभ्यास एवं विज्ञान प्रायोगिक) आयोजित नहीं की जायेगी। आप यह जानकारी Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.किन्तु प्रायोगिक भाग में परीक्षार्थियों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन की भांति संबंधित महाविद्यालय द्वारा अंक प्रदान किये जायेंगे.

3. मण्डल द्वारा महाविद्यालयों को उनके एम.पी. ऑनलाईन के लॉगिन में सैद्धांतिक / व्यावहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास / विज्ञान प्रायोगिक परीक्षाओं के अंकों की प्रविष्टी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

4. समय सारणी
क्र.  कार्य का विवरण तिथि
1. मण्डल द्वारा समन्वयक संस्था में प्रश्न पत्र व कोरी उत्तर पुस्तिकायें उपलब्ध कराना। 09 से 10 अगस्त 2021 तक
2. समन्वयक संस्था से महाविद्यालयों को प्रश्न पत्र व कोरी पुस्तिकाओं का वितरण 11 अगस्त 2021 तक
3. महाविद्यालयों द्वारा छात्रों को प्रश्न पत्र व कोरी उत्तर उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 12 से 14 अगस्त 2021 तक
4. छात्रों को प्रश्न पत्रों का हल करना 16 से 21 अगस्त 2021 तक
5. छात्रों द्वारा संबंधित महाविद्यालय में लिखित उत्तर पुस्तिकायें जमा करेंगे 23 से 25 अगस्त 2021 तक
6. संबंधित महाविद्यालय द्वारा सैद्धांतिक / व्यावहारिक / इंटर्नशिप परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास / विज्ञान प्रायोगिक परीक्षाओं के अंकों की ऑनलाईन प्रविष्टी करना 16 से 26 अगस्त 2021 तक
7. महाविद्यालय द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड बण्डल जिले की समन्वयक संस्था में जमा करना। 26 से 27 अगस्त 2021 तक
8. जिला समन्वयक संस्थाओं को संभागीय मुख्यालय की समन्वय संस्था में उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल जमा करना 29 अगस्त 2021 तक
9. संभागीय मुख्यालय की समन्वयक संस्था को उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल मूल्यांकन केन्द्र पर प्रेषित करना। 31 अगस्त 2021 तक
10. मूल्यांकन कार्य 02 से 15 सितम्बर 2021 तक

अतः सर्वसबंधितों द्वारा उल्लेखित प्रक्रिया अनुसार निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (डी.एल.एड.) प्रथम / द्वितीय परीक्षा वर्ष 2021, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा वर्ष 2021 एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) परीक्षा वर्ष 2021 के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समस्त सैद्धांतिक परीक्षायें आयोजित कराना सुनिश्चित किया जायें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.