Header Ads

Class 11th : Second Chance Exam Result Sheet - MP Board Class 9th / 11th द्वितीय अवसर परीक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए Excel Sheet

Second Chance Exam Result Sheet

Second Chance Exam Result Sheet - MP Board Class 9th / 11th द्वितीय अवसर परीक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए Excel Sheet

द्वितीय अवसर परीक्षा रिजल्ट शीट - MP Board Class 9th / 11th द्वितीय अवसर परीक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए Excel Sheet 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो रिवीजन टेस्ट / अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको के आधार पर तैयार वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके थे अथवा परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। ऐसे परीक्षार्थियों को द्वितीय अवसर परीक्षा का अवसर दिया गया था।

द्वितीय अवसर परीक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए रिजल्ट शीट के बारे में अनेक लोगों द्वारा संपर्क किया गया, आपकी सहायता के लिए श्री नीलेश मीना, सह समन्वयक आई टी सेल जिला - होशंगाबाद द्वारा एक्सेल रिजल्ट शीट तैयार की गई है। अभी कक्षा 9 वी के लिए Excel Result Sheet Share की जा रही है। कक्षा 11 वी के लिए भी Class 11th Excel Sheet भी अब उपलब्ध हो गई है, Class 11th Excel Result Sheet आगे दी गई है।

इसमें EXAM DATA शीट पर कक्षा 9 के लिये सभी 6 विषय ड्रॉपडाउन से सलेक्ट करना है । फिर सभी 6 विषय के लिये EXAM TYPE सलेक्ट करना है ।

जिन विषयों के मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक दर्ज करना हो उसके लिये MAIN सलेक्ट करें और जिन विषयों के द्वितीय अवसर परीक्षा के प्राप्तांक दर्ज करना हो उनके लिए SECOND सलेक्ट करें ।

मुख्य परीक्षा और सेकेंड अटेम्प्ट परीक्षा दोनों के प्राप्तांक यानि सभी 6 विषयों के प्राप्तांक दर्ज करना है जिससे संकलित रिजल्ट बनेगा ।

छात्र ने किन विषयों में मुख्य परीक्षा दी और किन विषयों में द्वितीय अवसर परीक्षा दी यह मार्क्सशीट में प्रदर्शित होगा ।

पूर्व की तरह 10 अंकों की ग्रेस रहेगी । शेष सभी निर्देश पूर्ववत रहेंगे ।

New - कक्षा 9 वी द्वितीय अवसर रिजल्ट तैयार करने हेतु Excel Result Sheet Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। 

Class 11th Second Chance Result Sheet

कक्षा 11वी के लिए द्वितीय अवसर रिजल्ट शीट आगे दी जा रही है।

संकाय का चयन EXAM DATA शीट पर होगा । सभी संकाय एक साथ और अलग अलग भी बना सकते हैं ।

Exam Type कॉलम में मुख्य परीक्षा के लिए Main और द्वितीय अवसर के लिए Second   सलेक्ट करना है।

इसके बाद ही प्राप्तांक दर्ज करना है । जो संकाय चुना जायेगा उसी के विषय - Subject की ड्रॉप डाउन में प्रदर्शित होंगे ।

कक्षा 11वी द्वितीय अवसर के लिए Excel Result Sheet डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.