Online Cyber Security Awareness Program - शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सायबर सिक्युरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम का youtube पर live प्रसारण 22 जुलाई 2021 को
ऑनलाइन सायबर सिक्युरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम (Online Cyber Security Awareness Program)
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश द्वारा स्कूलों में ऑनलाइन सायबर सिक्युरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए. लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश क्रमांक / आई टी सेल / साइबर सिक्युरिटी / 2020 / 153 प्रति, भोपाल दिनांक 07.10.2020 एवं क्रमांक / आई टी सेल / सायबर सिक्युरिटी / 2020 / 153 / 141 भोपाल दिनांक 24/10/2020 के अनुसार शालाओं में ऑनलाइन सायबर सिक्युरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है –
वर्तमान समय में बढ़ते हुए सायबर अपराधों की रोकथाम एवं सायबर अपराधों से बचाव के लिए सायबर सिक्युरिटी अवेयरनेस अभियान चलाया जा रहा है, जिसका विवरण इस प्रकार है –
कार्यक्रम का उद्देश्य – इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम एवं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सायबर अपराधों से बचना है.
कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए – लोकशिक्षण संचालनालय (DPI) के आदेशानुसार साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के दूसरा चरण शुरू हो गया है जिसके अंतर्गतऑनलाइन माध्यम से अभियान के अंतर्गत ई-कार्यशाला का आयोजन 22/07/2021 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए है, इसका अधिकाधिक प्रचार कर यह जानकारी शिक्षकों और विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से दी जाये.
साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ई-कार्यशाला की जानकारी एवं Youtube Live Link | |
---|---|
कार्यक्रम का नाम | CYBER SECURITY AWARENESS CAMPAIGN |
दिनांक | 22/07/2021 (गुरुवार) |
प्रसारण समय | 04:00 PM से 05:30 PM |
Youtube Live Link | Youtube Live के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
आप 1:30 घंटे के इस YouTube Live कार्यक्रम को जरुर देखिये. ई-कार्यशाला के माध्यम से बढ़ते साइबर क्राइम के इस समय में CYBER SECURITY AWARENESS CAMPAIGN के अंतर्गत आपको निम्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकती है. |
Prevention of Cyber Crimes (साइबर अपराधों की रोकथाम) |
---|
1. Cyber Crimes and it's Categories (साइबर अपराध और इसकी श्रेणियां) 2. Social networking sites crime (सोशल नेटवर्किंग साइट्स अपराध) 3. Online financial frauds (ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी) 4. Online shopping and gaming frauds (ऑनलाइन शॉपिंग और गेमिंग फ्रॉड) 5. Law relating to cyber crime in India. (भारत में साइबर अपराध से संबंधित कानून) 6. Reporting Cyber Crimes (साइबर अपराधों की रिपोर्ट करना) 7. E-learning & Cyber etiquettes (ई-लर्निंग और साइबर शिष्टाचार) |
Cyber Security aspects (साइबर सुरक्षा पहलू) |
---|
1. Understand the need of cyber security (साइबर सुरक्षा की आवश्यकता को समझें) 2. Mobile Device Security (मोबाइल डिवाइस सुरक्षा) 3. User Security (उपयोगकर्ता सुरक्षा) 4. Password Security (पासवर्ड सुरक्षा) 5. Firewall, Configuring Windows Firewall (फ़ायरवॉल, विंडोज फ़ायरवॉल को कॉन्फ़िगर करना) 6. Antivirus & important settings. (एंटीवायरस और महत्वपूर्ण सेटिंग्स) 7. Safe Downloading (सुरक्षित डाउनलोडिंग) 8. How to verify original website & Domain (मूल वेबसाइट और डोमेन को कैसे सत्यापित करें) 9. Phishing- How identify the fake website (कैसे करें फेक Phishing वेबसाइट की पहचान) 10. How to secure Web Browser वेब ब्राउजर को कैसे सुरक्षित करें 11. How to disable the USB port यूएसबी पोर्ट को कैसे निष्क्रिय करें 12. How to delete cookies कुकीज कैसे डिलीट करें 13. How to secure social media account सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे सुरक्षित करें 14. How to secure whatsapp account व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे सुरक्षित करें |
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
ये जानकारियाँ भी देखिये -
- MP Board New Blue Print - Revised Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया ब्लू प्रिंट और रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया
- Cyber Dost : Cyber Safety Hindi Booklet “साइबर दोस्त” साइबर अपराधों से किशोरों / विद्यार्थियों बचाने के लिए ‘गृह मंत्रालय, भारत सरकार’ की पहल
- Gyan Deep Info Quiz
Post a Comment