MP Board Exam Marks Entry Process - बोर्ड त्रैमासिक / अर्द्धवार्षिक परीक्षा अंक प्रविष्ट जानिए mpbse mponline वेबसाइट के माध्यम से त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक अंक प्रविष्टि कैसे करें?
MP Board Order for Class 9th to 12th Exam Marks Entry Process
New - Class 9th/10th/11th/12th Marks Entry Link Open - MPBSE MPONLINE Portal कक्षा 9 वी से 12 वी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की लिंक ओपन हो चुकी है. प्री बोर्ड परीक्षा के अंक भी त्रैमासिक / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंकों के समान ही बेच क्रियेट कर दर्ज करना है.
त्रैमासिक / अर्द्धवार्षिक परीक्षा अंक प्रविष्टि की अंतिम तिथि - MPBSE द्वारा जारी द्वारा त्रैमासिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की ऑनलाइन प्रविष्टि की अंतिम तिथि प्रदर्शित नहीं की गई है.
स्कूलों को mponline के माध्यम से अपलोड करना होगा त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक |
कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रतांक अपलोड करने के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है -
मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षायें वर्ष 2020-21 में कोरोना नोवल 19 वायरस के संक्रमण के कारण सम्पन्न नहीं हो सकी। जिसके कारण कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने में विभिन्न तरह की समस्या उत्पन्न हुई। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. विगत वर्ष उत्पन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एम.पी.ऑनलाइन (mponline) के माध्यम से अंक प्राप्त किये जायेंगे. |
शालाओं को निम्नानुसार अंक mponline के माध्यम से प्रविष्ट करने होंगे –
कक्षा 9 वी एवं 11 वी नियमित छात्रों के लिए | त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के अंक |
कक्षा 10 वी एवं 12 वी नियमित छात्रों के लिए | त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक |
कक्षा 10 वी एवं 12 वी स्वाध्यायी छात्रों के लिए | प्रोजेक्ट के आधार पर अंक |
MP Board वेबसाइट पर त्रैमासिक / अर्द्धवार्षिक अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?
MPBSE द्वारा वेबसाइट mpbse mponline के माध्यम से त्रैमासिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अंक प्रविष्टि की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, mpbse mponline वेबसाइट पर त्रैमासिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि के लिए School Login करना होगा. परीक्षा अंकों की प्रविष्टि की Step By Step प्रक्रिया आगे दी जा रही है, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. |
Step 1 – mpbse mponline पर School Code और Password से Login करना होगा.
विशेष – अंक प्रविष्टि को Save और Final Lock करने से पूर्व Marks Entry पेज पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश जरुर पढ़िए तथा अंक प्रविष्टि की भलीभांति जाँच के बाद ही Save और Final Lock कीजिए.
MPBSE द्वारा संस्था प्राचार्य उक्त व्यवस्था अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है.
mpbse mponline वेबसाइट पर अंक प्रविष्टि हेतु School Login के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने सम्बन्धी MP Board आदेश (PDF)
ये भी देखिये -
- MP Board Class 9th - 11th New Blue Print 2022 - 9 वी एवं 11 वी New Blue Print जानिए कक्षा 9 वी एवं 11 वी के प्रश्न पत्र का स्वरूप में क्या बदलाव हुआ.
- MP Board Class 9th New Project List के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- MP Board Class 11th NEW Project List देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- NEW : MP Board Higher Secondary Practical / Project List - हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2021-22 प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट कार्य सूची
- MP Board Reduced Syllabus For 2021-22 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9 वी (HS) से कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया Reduced Syllabus जारी किया
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment