MP Board द्वारा Students Counseling के लिए योग्य एवं अनुभवी Counselors से आवेदन पत्र आमंत्रित, आवेदन पत्र के प्रारूप एवं अन्य जानकारी यहाँ देखिये
MP Board Helpline हेतु परामर्शदाताओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
Applications invited for counselors for MP Board Helpline
Counselors Recruitment for MP Board Helpline Service
MPBSE द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक /669/ वि.प्रशि केन्द्र / 2023 भोपाल, दिनांक 08/12/2023 इस प्रकार है -
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल, हेल्पलाईन सेवा 2024 हेतु परामर्शदाताओं की सेवा शर्तें
1. काउंसलर्स कार्य एवं शर्ते |
---|
हेल्पलाइन सेवा - चयनित काउंसलर्स अनिवार्य रूप से मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल स्थित हेल्पलाइन सेवा में उपस्थिति देंगे। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थिति नही देने वाले काउंसलर्स का चयन स्वतः निरस्त माना जाकर रिजर्व सूची से वरीयता क्रम अनुसार रिजर्व काउंसलर को कार्यरत काउंसलर के रूप में चयनित किया जा सकेगा.
अनापत्ति प्रमाण पत्र - परामर्शदाताओं द्वारा अन्य विभाग / कार्यालय / स्कूल आदि में कार्यरत होने की दशा मे उस विभाग के नियोक्ता से कार्यरत समय के उल्लेख सहित अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यत प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।
कार्य का समय - चयनित उम्मीदवार को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 के मध्य 4-4 घन्टे की पारियों में अपनी सेवायें देनी होंगी जो आवश्यकतानुसार समय-समय पर रोटेशन पद्धति से परिवर्तित की जा जकगी। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. मण्डल के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्य / समय में सेवायें देने से इंकार किये जाने पर सेवायें समाप्त की जा सकेंगी।
कार्यरत एवं रिजर्व काउन्सलर्स का कार्य संतोषजनक न पाए जाने अथवा किसी कार्यरत काउंसलर द्वारा हेल्पलाइन सेवा छोड़ने की स्थिति में रिजर्व सूची से वरीयता क्रम अनुसार रिजर्व काउंसलर को कार्यरत काउंसलर के रूप में चयनित किया जाएगा.
शपथ पत्र - संबंधित को सौंपे गये कार्य / समय के संबंध में यह शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह उक्त अवधि में कहीं और सेवायें नहीं दे रहे हैं।
अवकाश - अपरिहार्य / अतिआवश्यक कार्य होने पर पूर्व सूचना / सक्षम अनुमति प्राप्त की जाना आवश्यक है। बिना पूर्व सूचना / सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर हेल्पलाइन सेवायें प्रभावित होने की स्थिति में संबंधित काउंसलर की सेवाये समाप्त करने की कार्यवाही की जा सकेगी।
2. काउंसलर्स की शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताएं |
---|
> मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त)
> अकादमिक काउंसलिंग का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
> आवेदक की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 55 वर्ष से अधिक न हो।
MPBSE Student Helpline Number - माशिमं "हेल्पलाइन नम्बर" की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
3. काउंसलर्स के चयन हेतु मूल्यांकन के मापदण्ड एवं अंक निर्धारण |
---|
स.क्र | योग्यता एवं अनुभव | निर्धारित अंक (कुल 100) |
1 | मनोविज्ञान विषय में स्नातकोतर उपाधि (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त) |
70 अंक (अंकसूची में प्राप्त अंकों का 70 प्रतिशत) |
2 | पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउंसलिंग (PGDGE) (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त) | 10 अंक |
3 | डिग्री / PG डिप्लोमा इन कम्प्यूटर्स UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त | 10 अंक |
4 | साक्षात्कार | 10 अंक |
नोट – उपाधि / डिग्री / डिप्लोमा आदि UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत होना चाहिए. |
साक्षात्कार तिथि - पात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाकर समिति से अनुमोदन उपरान्त पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु 29 दिसम्बर 2023 को आमंत्रित किया जायेगा जिसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से दी जायेगी।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम - समस्त काउंसलर्स को माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा दिये जाने वाले सभी उन्मुखीकरण कार्यक्रमों में सम्मिलित होना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित काउंसलर की सेवायें समाप्त की जा सकेंगी।
शपथ पत्र, फार्म-15 G एवं पेन कार्ड - चयनित उम्मीदवारों को रुपये 100/- के स्टाम्प पेपर पर मण्डल द्वारा निर्धारित प्रारूप अनुसार टंकित शपथ-पत्र नोटरी करवाया जाना है, साथ ही बैंक विवरण फार्म-15 G एवं पेन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां जमा करना होगी.
किसी भी स्थिति में मण्डल हित में निर्णय का अधिकार सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल को होगा.
काउंसलर्स आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि |
---|
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष मे दिनांक 21 दिसम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात तथा अपूर्ण प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार सबंधी सूचना पृथक से ई-मेल द्वारा दी जावेगी।
MPBSE दूरभाष क्रमांक 0755-2578594
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
Post a Comment