Header Ads

विद्यार्थियों के लिए काम की जानकारी - MPBSE Student Helpline Number. MP Board "हेल्पलाइन नम्बर"

MP education Gyan Deep : Useful information in Hindi. 

MP Board High School & Higher Secondary Exam Result 2023

MP Board Toll Free Helpline Numbet

MPBSE Student Helpline Number. मण्डल हेल्पलाइन सेवा- 2022

माशिमं "हेल्पलाइन नम्बर"

  • विद्यार्थियों के लिए काम की जानकारी
  • पढ़ाई में नहीं होगा व्यवधान, 'टोल फ्री' कॉल कर पाएं समाधान
  • एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों का तनाव दूर कर रही सरकार
  • 18002330175 पर टोल फ्री कॉल कर सकते हैं
  • परीक्षा के समय और रिजल्ट आने के बाद मनोवैज्ञानिक देंगे परामर्श
  • सुबह 08.00 से रात 08.00 तक कर सकते हैं फोन

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  High School एवं Higher Secondary के विद्यार्थियों के लिए "हेल्पलाइन सेवा" (MP Board Helpline Number) प्रारम्भ की है। इस हेल्पलाइन की शुरुआत  1 जनवरी 2022 से होने जा रही है। MP Board द्वारा नियुक्त काउंसलर और विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।

MP Board Exam Result  2023 का रिजल्ट कब घोषित होगा? : आप MP Board Helpline Number पर Call करके MP Board Class 10th - MP Board Class 12th Result के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

माशिमं की इस Helpline Service का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात होने वाले मानसिक तनाव, अकादमिक समस्याओं तथा अन्य प्रकार की  व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का निदान करना है। विद्यार्थी मण्डल के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके परीक्षा  से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हेल्पलाइन सेवा प्रतिदिन प्रातः 08.00 से रात्रि 08.00 तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों को निम्नानुसार जानकारी भी प्रदान की जा रही है :

1. मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी। 

2. परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबन्धन संबंधी जानकारी।

3. विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं हेतु परामर्श ।

4. परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ संबंधी परामर्श

5. कोविड-19 प्रोटोकाल के संबंध में परामर्श । 

6. विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन।

MP Board की "हेल्पलाइन" पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन सेवा बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद तक संचालित की जाएगी।  हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात भी विद्यार्थियों की मनोदशा के अनुरूप अनुभवी एवं योग्य परामर्श दाताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

mpbse Student Helpline सेवा के नम्बर इस प्रकार है :-

MP Board Toll free Number :   18002330175

MPBSE Contact Details

Secretary
MP Board of Secondary Education
Shivaji Nagar, Bhopal - 462011
Phone No:0755- 2551166-71
Fax:0755-2552061
WEBSITE: www.mpbse.nic.in
E-Mail -  mpbse@mp.nic.in 
ये जानकारी भी देखिए:

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.