Header Ads

Special Educator Guest Teacher Recruitment - स्कूलों में होगी स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक भर्ती, पात्र आवेदक स्कूल में करें आवेदन

Special Educator Guest Teacher Recruitment
Special Educator Guest Teacher Recruitment 

स्कूलों में होगी स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक भर्ती, पात्र आवेदक स्कूल में करें आवेदन 

स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु रिक्त पदों की सूची एवं 5SS-2 अतिथि स्पेशल एजुकेटर हेतु पात्र अभ्यर्थी सूची

समग्र शिक्षा सेकेण्डरी एजुकेशन समावेशी शिक्षा अन्तर्गत 5SS-2 अतिथि स्पेशल एजुकेटर हेतु पात्र अभ्यर्थी सूची में उपलब्ध विद्यालय में जाकर व्यक्तिगत रूप से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, विद्यालयवार रिक्त पदों की जानकारी तथा स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक जिलेवार सत्यापित आवेदकों की सूची देखने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. 

स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक वर्ग 2 – विमर्श पोर्टल पर होगी जोइनिंग 

विद्यालय में उपलब्ध पैनल के आधार पर SMDC समिति द्वारा मेरिट के आधार पर अतिथि स्पेशल एजुकेटर का चयन किया जायेगा एवं ज्वाईनिंग विमर्श पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। पात्र अभ्यर्थियों को अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के निर्धारित मानदेय का भुगतान समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा किया जायेगा।

(परिशिष्ट-अ)

अतिथि स्पेशल एजुकेटर को संलग्न परिशिष्ट में अंकित दायित्वों की पूर्ति करना होगा -

स्पेशल एजुकेटर द्वारा किये जाने वाले कार्य (Work done by Special Educator ) 

1. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन।

2. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का औपचारिक व कार्य साधक मूल्यांकन करना

3. दिव्यांग विद्यार्थियों की अकादमिक आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें अकादमिक एवं व्यावहारिक रूप से सहयोग करना।

4. दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने हेतु विद्यालय में शिक्षण का वातावरण निर्मित करना। विद्यालय एवं कक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव करना।

5. IEP (Individualized Education Plan) के माध्यम से शिक्षण कार्य कराना।

6. दिव्यांग विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता अनुसार उनके लिए सीखने के तरीके विकसित कर उन्हें मुख्य धारा में लाना।

7. विशेष आवश्यकता वाले बच्चे की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुकूल कक्षागत रणनीति व पाठ्यक्रम उचित सुधार व अनुकूल करने हेतु सुझाव देना।

8. विशेष आवश्यकता वाले बच्चे को कक्षा मे तथा कक्षा के बाहर उन क्षेत्रों में विशेष समझ देना जो नियमित कक्षा में नही समझ पाए है।

9. सामान्य शिक्षा अंतर्गत सामान्य कक्षा में अन्य विद्यार्थियों के साथ दिव्यांग विद्यार्थी का सामंजस्य स्थापित करना।

10. नियमित कक्षा शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चे की अकादमिक अथवा अन्य कोई समस्या एवं समाधान के बारे में सलाह देना और कक्षा स्तर पर अकादमिक समझ विकसित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान करना।

11. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की नियमित उपस्थिति व ठहराव पर नजर रखना। यदि ऐसा बच्चा ड्राप आउट होता है तो कारण का पता लगाकर समाधान खोजना।

12. दिव्यांग विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा करना एवं यह सुनिश्चित करना की उनके साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव न हो।

13. चिन्हित बच्चों का आंकलन कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना एवं उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना।

14. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन एवं सहयोग।

15. दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदाय सुविधा भत्तों के लिए उनका चिन्हांकन कर जानकारी एकत्रित करना और भत्ते एवं अन्य सुविधाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना।

16. संसाधन केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं और सहायक उपकरण, थैरेपी आदि का लाभ दिव्यांग विद्यार्थियों तक पहुंचाना।

17. सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सामाजिक समावेश हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधयों का आयोजन एवं दिव्यांग विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चत करना।

18. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों तथा उनके पालकों को उपयोगी सहयोग प्रदान करना एवं पालकों तथा समाज को प्रेरित करना तथा सलाह देना।

19. CWSN के पालकों की काउन्सिलिंग एवं प्रशिक्षण आयोजन में सहयोग करना।

20. स्पेशल एजुकेटर द्वारा कार्यरत संस्था के साथ साथ समीपस्थ विद्यालयों में दर्ज दिव्यांग विद्यार्थियों का सहयोग करना।

प्रथम लिंक मे विद्यालय वार रिक्त की जानकारी एवं द्वितीय लिंक मे जिलेवार सत्यापित आवेदकों की सूची देखे - 

स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक निर्देश एवं विद्यालय वार रिक्त पदों की जानकारी यहाँ देखिये.

स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक जिलेवार सत्यापित आवेदकों की सूची यहाँ देखिये.

इच्छुक अभ्यर्थी संबन्धित विद्यालय में स्कोर कार्ड के साथ 3 दिवस मे अपना आवेदन प्रस्तुत करें.

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.