Header Ads

Two Degrees in the same session : एक ही सत्र में दो डिग्रियां अर्जित करने वाले नव नियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त

Two Degrees in the same session

एक ही सत्र में दो डिग्रियां अर्जित करने वाले नव नियुक्त शिक्षकों की नियुक्तियां 
निरस्त 

Appointments of Teachers who earned two Degrees in the same session canceled

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा एक ही सत्र में दो डिग्रियां अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरसित करने सम्बन्धी आदेश दिनांक 26/11/2021 को जारी किये गए. जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निरस्त की गई है उनके द्वारा एक हो सत्र में स्नातकोत्तर उपाधि तथा बी.एड. उपाधि एक ही सत्र में अर्जित की गई थी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की विज्ञप्ति 15/01/2016 के अनुसार एक ही सत्र में दो डिग्री अर्जित किया जाना मान्य नहीं है के आधार पर  लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश (DPI) द्वारा एक ही सत्र में दो डिग्रियां अर्जित करने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त की गई है.

अभ्यर्थी जिनकी नियुक्ति निरस्त की गई है –

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक/एनसी/एफ/60/उ.मा.शि./नियु./सुनवाई/2021/1719 भोपाल दिनांक 26/11/2021 (श्री महेंद्रसिंह)

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक/एनसी/एफ/60/उ.मा.शि./नियु./सुनवाई/2021/1721 भोपाल दिनांक 26/11/2021 (श्री मोहन साहू)

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक/एनसी/एफ/60/उ.मा.शि./नियु./सुनवाई/2021/1723 भोपाल दिनांक 26/11/2021 (श्री मुकेश कुमार लववंशी)

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश क्रमांक/एनसी/एफ/60/उ.मा.शि./नियु./सुनवाई/2021/1729 भोपाल दिनांक 26/11/2021 (श्री रवि मीना)


आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.