Teachers Education Program : HS / HSS Teachers Training Course
NEW Update - यदि आपने निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत पूर्व में ऑनलाइन हुए कोर्स में से किसी कोर्स को पूर्ण नहीं किया है तो दिसम्बर 2021 में पूर्ण कर सकते हैं. अभी तक जारी सभी कोर्स अभी ओपन कर दिए गए है.
NISHTHA Training for HS-HSS Teachers – हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शिक्षकों का भी होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण DPI ने जारी किये निर्देश. New Course Link - NISHTHA Training for HS-HSS Teachers
NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत दो नए कोर्स 10 नवम्बर 2021 को ऑनलाइन होंगे, इन नए प्रशिक्षण कोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है। कोर्स के लिए 05 दिसम्बर 2021 तक नामांकन (कोर्स ज्वाइन करना) करना है तथा ये कोर्स 10 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हैं। कोर्स की जानकारी एवं कोर्स join करने की link आगे दी जा रही है. |
Teachers Education Program.
New Online Training Course for Teacers.
NISHTHA Training for HS-HSS Teachers
INTEGRATED
TEACHER TRAINING FOR CHANGE
SAMAGRA
SHIKSHA ABHIYAN - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक / समग्र शिक्षा / निष्ठा / 2021 / 2298 भोपाल, दिनांक 12/08/2021 के अनुसार NISHTHA Teachers Training के तहत हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य तथा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किये गए हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो चुके है.
सभी शिक्षकों को लेना होगा प्रशिक्षण |
प्रशिक्षण समस्त प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक संवर्ग चाहे वे किसी भी संस्था / कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत हो उन सभी के लिये अनिवार्य होगा EPES शालाओं में (6-8 में अध्यापनरत) कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षक भी अनिवार्यतः प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। |
समस्त हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य, यह सुनिश्चित करें कि वे स्वयं एवं उनके विद्यालय में पदस्थ समस्त शिक्षकों ने प्रशिक्षण तथा अपने अध्यापन के विषय (13A-13G में से किसी एक विषय) में प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। समस्त शिक्षकों की यूनिक आई.डी. संबंधी जानकारी दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। अतः संचालनालय स्तर पर यह जानकारी उपलब्ध रहेगी कि किन-किन शिक्षकों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है। प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। |
DIKSHA App के माध्यम से होगा शिक्षक प्रशिक्षण |
दीक्षा मोबाईल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करने उपरांत एजूकेशन पोर्टल के यूनिक आई.डी. तथा पासवर्ड से दीक्षा एप्प में लॉग इन शिक्षक यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. डिजिटल प्रक्रिया से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक अपनी गति अनुसार सीखने सिखाने की विधियो व विषयवार कठिन अवधारणाओं पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। |
NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत दो नए कोर्स नवम्बर 2021 को ऑनलाइन होंगे, इन नए प्रशिक्षण कोर्स की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है। कोर्स के लिए 05 दिसम्बर 2021 तक पंजीयन (कोर्स ज्वाइन करना) करना है तथा ये कोर्स 10 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने हैं। कोर्स की जानकारी एवं कोर्स join करने की link आगे दी जा रही है. |
दिनांक 10 नवम्बर 2021 से आप कोर्स Join कर पाएंगे. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. यदि आप मोबाइल पर यह पोस्ट देख रहें हैं तो कोर्स लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App को सेलेक्ट कीजिए. इन कोर्सेस को आप Laptop / PC के माध्यम से भी पूर्ण कर सकते हैं. |
NEW - NISHTHA New Course Link Month November 2021 |
कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर 2021 |
कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2021 |
NISHTHA New Course Link Month October 2021 |
कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर |
कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 |
DIKSHA- Digital Infrastracutre for School Education |
भारत सरकार द्वारा दीक्षा पोर्टल बनाया गया है। दीक्षा पोर्टल में शैक्षणिक सामग्री (पाठ्यपुस्तके तथा शिक्षक प्रशिक्षण) उपलब्ध है। शिक्षकों के ज्ञान व कौशल संवर्द्धन को और अधिक सुदृढ बनाने हेतु दीक्षा प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये निष्ठा (NISHTHA - National Initiative for School Head's and Teacher's Holistic Advancement) के अंतर्गत हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं। |
डिजिटल मोड में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषताएं:
1. प्रशिक्षण की संरचना: |
विषय विशेषज्ञों तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से शिक्षक प्रशिक्षण के लिए श्रेष्ठ सामग्री तैयार की गई हैं।
प्रत्येक कोर्स की संरचना ऐसी है जिससे सरल और रोचक तरीके से शिक्षकों को सीखने सिखाने सहायता मिले।
शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर माड्यूल्स तैयार किये गये है। |
2. प्रशिक्षण का माध्यम व तरीका: |
प्रशिक्षण डिजिटल है। इसे मोबाईल / डेस्कटॉप पर आसानी से किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया से शिक्षक अपनी गति अनुसार, रोचक और आनंदमय तरीके से विषयवार कठिन अवधारणाओं तथा सीखने सिखाने की विधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
शिक्षकों की व्यस्तता एवं दिनचर्या को ध्यान में रखते हुये छोटे मॉडयूल्स तैयार किये गये हैं ताकि शिक्षक अपनी सुविधानुसार एवं अपने सीखने को गति अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान भी है। |
3. डिजिटल प्रशिक्षण की प्रक्रिया: |
प्रशिक्षण सामग्री का फ्रेमवर्क नियमित प्रशिक्षण के फ्रेमवर्क को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक माड्यूल को तीन भागों में बांटा गया है - |
प्री-वर्क - इसके अंतर्गत शिक्षकों को उनके पूर्व ज्ञान से जोड़ने और उनकी उस अवधारणा पर समझ को जानने के लिए कुछ विडियों या लेख दिए जाते है। |
मॉड्यूल सत्र - इस भाग में अवधारणा को समझाने हेतु विडियों या लेख दिए जाते है, जिससे कक्षा के संजीव चित्रण से शिक्षकों को दिशा दी जाए। |
पोस्ट वर्क - इस भाग में शिक्षक द्वारा अवधारणा पर उनकी कितनी समझ बनी इसका आकलन करने हेतु विडियो और लेख दिए जाते है। इसी के साथ इस मॉड्यूल की सहायता से वे किस प्रकार अपनी कक्षा को बेहतर बनाएंगे इस बात का भी फीडबैक लिया जाता है। |
निष्ठा के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो प्रकार के कोर्सेस उपलब्ध हैं।
1. सामान्य (Generic) कोर्स- समस्त प्राचार्य, विषय शिक्षक, सह अकादमिक स्टाफ (प्रयोग शाला शिक्षक, खेलकूद शिक्षक संगीत शिक्षक इत्यादि समस्त स्टाफ) के लिये अनिवार्य है।
1. सामान्य कोर्स |
क्र. | Generic Courses Titles |
1 | Curriculum and inclusive Education |
2 | Developing Personal Social Qualities for Facilitating Holistic Development of Learners |
3 | Understanding Secondary Stage Learners: A Guidance and Counselling Approach |
4 | School Leadership Development for Secondary School Heads: Concepts and Applications |
5 | School Based Assessment (including HPC concerns) |
6 | Initiatives in School Education |
7 | Gender Issues in Education |
8 | Integration of ICT in Teaching, Leaming and Assessment |
9 | Vocational Education |
10 | Health and Physical Education |
11 | Art Integrated Learning |
12 | Toy-based pedagogy |
2. विषय से संबंधित कोर्सेस |
क्र. | Pedagogy Courses Titles |
13A | Pedagogy of English
|
13B | Pedagogy of Hindi
|
13C | Pedagogy of Urdu
|
13D | Pedagogy of Sanskrit
|
13E | Pedagogy of Mathematics (भौतिकी, गणित)
|
13F | Pedagogy of Scence (रसायन, जीव विज्ञान)
|
13G | Pedagogy of Social Sciences (इतिहास, राजनीति, कामर्स, अर्थशास्त्र, भूगोल, ग्रहविज्ञान, समाज शास्त्र इत्यादि) |
माह सितम्बर में होने वाले प्रशिक्षण कोर्स तथा प्रशिक्षण कोर्स की लिंक |
NISHTHA New Course Link
16 अगस्त से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण कोर्स तथा प्रशिक्षण कोर्स की लिंक |
NISHTHA Course Activity - प्रत्येक कोर्स के अंतर्गत आपको NISHTHA Blog पर जाकर कोर्स गतिविधि के रूप में कमेन्ट करना है, MP Education Gyan Deep द्वारा प्रत्येक कोर्स लिंक के नीचे निष्ठा गतिविधियों की लिंक भी दी जा रही है.
NISHTHA Course Activities -
पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा कोर्स के अंतर्गत दी गई गतिविधि 4 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा कोर्स के अंतर्गत दी गई गतिविधि 5 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Post a Comment