FLN Sample BaseLine Test – एफ.एल.एन. सेम्पल बेसलाइन टेस्ट 2022 आयोजन होगा, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश , सभी शालाओं के लिए महत्वपूर्ण आदेश
FLN Sample BaseLine Test 2022 – सभी शालाओं के लिए महत्वपूर्ण आदेश
एफ.एल.एन. सेम्पल बेसलाइन टेस्ट 2022 आयोजन होगा, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश
राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश (RSK MP), भोपाल के आदेश क्रमांक /रा.शि.के./मूल्याङ्कन/FLN बेसलाइन टेस्ट/2022/5462 भोपाल, दिनांक 20/09/2022 के अनुसार FLN Sample BaseLine Test 2022 के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अनुसार प्रारंभिक स्तर पर पढ़ रहे बच्चे मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) को अर्जित कर सके तथा सभी बच्चों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मिशन होना चाहिए. बोध के साथ पठन, लेखन और मूलभूत गणितीय प्रश्नों को हल करने के मूलभूत कौशलों को प्राप्त न कर पाने से बच्चा प्रारंभिक कक्षाओं के बाद पाठ्यचर्या की जटिलताओं के लिए तैयार नहीं हो पता है.
इस दिशा में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Education, Government of India) द्वारा एक एक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दक्षता पहल मिशन (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy) (निपुण भारत NIPUN_BHARAT) की स्थापना की गई है. मिशन का उद्देश्य मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के सार्वभौमिक अर्जन को सुनिश्चित करवाना है. उपरोक्त परिदृश्य में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा एफ.एल.एन. सेम्पल बेसलाइन टेस्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है.
FLN क्या है ?
FLN - Foundational Literacy & Numeracy (मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान)
आदेश के मुख्य बिन्दू
1. एफ एल. एन. सेम्पल बेसलाईन टेस्ट का आयोजन - एफ एल.एन. बेसलाईन टेस्ट का आयोजन दिनांक 13-15 अक्टूबर 2022 की अवधि में किया जाएगा। यह टेस्ट प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की दस-दस शालाओं में होगा।
2. एफ. एल. एन. सेम्पल बेसलाईन टेस्ट हेतु कक्षा एवं विषय - यह टेस्ट क्क्षा 2 में अध्ययनरत कुल 10 बच्चों पर होगा। इसमें हिन्दी भाषा व गणित विषय को सम्मिलित किया जाएगा।
3. टेस्ट हेतु सेम्पल शालाएं - शालाओं का चयन राज्य स्तर से किया गया है। सेम्पल शालाओं की सूची जिला प्रोग्रामर को उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य द्वारा जिला प्रोग्रामर को उपलब्ध कराई गई शालाओं की सूची में कुछ अतिरिक्त शालाएं भी चिन्हित की गई है। डाइट प्राचार्य जिला प्रोग्रामर के द्वारा इनमें से प्रत्येक विकासखण्ड की 10 शालाओं का चयन करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि यदि सम्पल शालाओं में रही एम राइज स्कूल चिन्हित है तो उसे सेम्पल के रूप में अनिवार्यत पयनित किया जाए। जिन जिलों में डाइट नहीं है वह मदर डाईट और डीपीसी सेम्पल बेसलाइन टेस्ट संपन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगे।
4. टेस्ट का प्रशासन फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FT) के द्वारा - एफ. एल. एन. बेसलाईन टेस्ट का प्रशासन फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स के द्वारा किया जाएगा। फील्ड इन्वेस्टीगेटर डी.एल.एड के प्रशिक्षणार्थी होंगे जिन जिलों में डाइट नहीं है, उन जिलों में उनकी मूल डाइट (मदर डाईट) के द्वारा यह कार्य कराया जाएगा। राज्य द्वारा उपलब्ध कराई गई जिलेवार सेम्पल शालाओं की सूची अनुसार डाईट प्राचार्य का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे जिले की प्रत्येक सेम्पल शाला हेतु 2-2 छात्राध्यापकों को टेस्ट कार्य हेतु नामांकित करेंगे तथा जिले स्तर पर उनका उन्मुखीकरण दिया जाएगा (राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा)
5. मुख्य टेस्ट हेतु जिलों के मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण - एफ. एल. एन. बसलाईन टेस्ट सफलतापूर्वक संपादित करने एफ एल एन टूल तथा इसे लागू करने की प्रक्रिया की समझ हेतु प्रत्येक डाइट से मूल्यांकन प्रभारी तथा एपीसी अकादमिक को एफ. एल. एन. बेसलाईन जिला समन्वयक" नियुक्त किया जाए। जिनका दो दिवसीय उन्मुखीकरण दिनांक 28 से 29 सितम्बर 2022 की अवधि में राज्य शिक्षा केन्द्र में किया जाएगा। राज्य स्तर पर उन्मुखीकरण में आने वाले प्रतिभागियों का टी.ए. / डी.ए. उनकी संस्था से देय होगा।
6. ब्लॉक MIS ऑपरेटर का ऑनलाईन उन्मुखीकरण - ब्लॉक में टेस्ट संपादन प्रक्रिया के दौरान तकनीकी बिन्दुओं पर फील्ड इन्वेस्टीगेटर (Fis) को सपोर्ट करने की दृष्टि से Tangerine App पर समझ बनाने हेतु ब्लॉक MIS ऑपरेटर का ऑनलाईन उन्मुखीकरण राज्य स्तर से दिनांक 30 सितम्बर 2022 को किया जाएगा। इस हेतु लिक पृथक से उपलब्ध करायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि टेस्ट में बच्चों के रेस्पास Tangerine App पर टेस्ट के दौरान ही प्रविष्टि की जानी है।
7. फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स (Fis) को नियुक्ति आदेश जारी करना - टेस्ट संपादित करने हेतु प्रत्येक फील्ड इन्वेस्टीगेटर (Fls) ड्यूटी डाइट प्राचार्य द्वारा लगायी जाए।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment