Primary Teachers Recruitment Update - प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-2024 हेतु विज्ञापन : मार्च 2023 में होगी साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती
Primary Teachers Recruitment Update : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए खुशखबर
प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-2024 के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन कमांक/UCR /C/157/2022/2148. भोपाल दिनांक 26/11/2022
प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। इस हेतु अकादमिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा लगभग 7500 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इस हेतु पदपूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्तयों उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।
विस्तृत विज्ञापन फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में - मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में इस विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 28.2.2023 से उपलब्ध रहेगा।
विज्ञापन 2023-24 सत्र के लिए होने से आयु की गणना 1.1.2023 की स्थिति में की जाएगी। अतः उक्त दिनांक 1.1.2023 को संबंधित अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है तथा अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देश लागू होंगें।
प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-2024 हेतु विज्ञापन
MP Education Gyan Deep
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment