Surplus Teachers Transfer - अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन एवं प्रशासकीय स्थानांतरण के संबंध में निर्देश जारी
अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन एवं प्रशासकीय स्थानांतरण के संबंध में निर्देश जारी
1/ नवीन स्थानांतरण नीति 2022 के पालन में विभागीय परिपत्र दिनांक 19.09.2022 द्वारा स्थानांतरण प्रक्रिया के संबंध में जारी की गई समय सारिणी के अनुक्रम में स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण की गई है। उक्त स्थानांतरण प्रक्रिया में 43118 ऑनलाईन आवेदन के विरुद्ध कुल 25905 स्थानांतरण किए गए हैं।
2 / उपरोक्तानुसार स्थानांतरण प्रक्रिया से शिक्षक विहीन शालाओं एवं एक शिक्षकीय शालाओं की संख्या में क्रमशः 123 एवं 1154 की कमी आई है। यद्यपि वर्तमान में 2357 शिक्षक विहीन एवं 8307 एक शिक्षकीय शालायें विद्यमान है। ऐसी स्थिति में शिक्षण व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए जाते हैं-
अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश
2.1 ऐसी समस्त शालायें जहाँ शिक्षकों की अत्यधिक कमी है अथवा स्थानांतरण के द्वारा रिक्त हुई है ऐसे सभी स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो।
2.2 ऐसी समस्त शालाये जहाँ हाल ही में स्थानांतरण के माध्यम से पदस्थापना की गई है उन स्थानों पर यदि पूर्व से अतिथि शिक्षक कार्यरत रहे है तो उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए।
शून्य नामांकन वाली शालाओं के सम्बन्ध में निर्देश
2.3 अधीनस्थ शून्य नामांकन वाली समस्त शालाओं का सेटअप ब्लॉक किया जाए ताकि ऐसी शालाओं में स्वैच्छिक अथवा प्रशासकीय स्थानांतरण के माध्यम से पदस्थापना न हो सके।
प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण प्रस्ताव के सम्बन्ध में निर्देश
2.4 शून्य नामांकन वाली शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को निकटतम शिक्षक विहीन अथवा एक शिक्षिकीय शालाओं में पदस्थ करने संबंधी कार्यवाही स्थानांतरण नीति की कण्डिका 3.3 में अंकित अनुसार की जाए (3.3 प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरण सम्बन्धी प्रावधान, स्कूल शिक्षा विभाग स्थानांतरण नीति 2022 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)। इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव दिनांक 05/12/2022 तक संचालनालय के ईमेल आईडी est-3dpi@mp.gov.in पर हस्ताक्षरित हार्डकापी एवं excel sheet में प्रेषित करे।
शिक्षक विहीन शालाओं के सम्बन्ध में निर्देश
2.5 शिक्षक विहीन ऐसी शालायें जिनमें नामांकन 20 अथवा उससे कम है, को उसी ग्राम / वसाइट पर अथवा एक किलोमीटर के दायरे में संचालित अन्य प्राथमिक / माध्यमिक शाला के साथ अन्य आदेश तक संचालित किया जाएगा।
2.6 एक शिक्षकीय अधिक नामांकन वाली प्राथमिक / माध्यमिक शालाओं के संबंध में प्रथमतः यह परीक्षण किया जाए कि क्या उसी ग्राम / बसाहट पर अन्य प्राथमिक/ माध्यमिक शाला संचालित है? यदि ऐसी स्थिति है तो इन शालाओं को संत्रात तक के लिए संयुक्त रूप से संचालित किया जाए।
2.6 जिन शिक्षक विहीन / एक शिक्षकीय / अत्यधिक न्यून शिक्षकों वाली शालाओं में उपर्युक्त कंडिका 2.5 एवं 2.6 अनुसार कार्यवाही संभव न हो तो ऐसी स्थिति में उक्त शालाओं में संकुल अंतर्गत अन्य शालाओं से जहाँ पर्याप्त अथवा अधिक संख्या में शिक्षक पदस्थ है, की शैक्षणिक व्यवस्था स्थानांतरण नीति की कण्डिका 3.4.5 के राहत की जाए।
2.7 इसी प्रकार एक ही ग्राम में न्यून शिक्षकों वाली माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी शालाएँ संचालित है तथा उक्त शालाओं में शिक्षकों की कमी है तो ऐसी माध्यमिक शालायें तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्ड्री शालाओं को संत्रात् तक के लिए संयुक्त रूप से संचालित किए जाए अथवा उपर्युक्तानुसार स्थानांतरण नीति की कंडिका 3.4.5 के तहत शैक्षणिक व्यवस्था की जाए।
अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन एवं प्रशासकीय स्थानांतरण के संबंध में DPI Order
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
- IFMIS पर Employee e-Profile Update नहीं करने पर Salary आहरण नहीं होगा, आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, मध्यप्रदेश को निर्देश
- जानिए IFMIS Portal पर ESS अंतर्गत Employee Data में सुधार / संशोधन या अपनी family details कैसे अपडेट करें
- Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2023 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 की पूरी जानकारी यहाँ देखिए .
- How to get password for ifms login? - ifms लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?
- Open School Exam Dec. 2022 Time Table : 10वी - 12वी ओपन स्कूल परीक्षा दिसम्बर 2022 का टाइम टेबल यहाँ देखिये
- Time Table : 5th - 8th Private Exam Dec.2022 कक्षा 5 वी - 8 वी स्वाध्यायी परीक्षा का Time Table तथा प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए
- Teachers will Get Rs10,000 to buy Tablets - शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए मिलेगी, 10000 रूपये की राशि पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Post a Comment