Header Ads

संशोधित RSK MP Order : Class 5th – 8th Board Exam - कक्षा 5 वी - 8 वी वार्षिक परीक्षा 2023-24 के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी संशोधित दिशा निर्देश यहाँ देखिये

RSK MP Order : Class 5th – 8th Board Exam  कक्षा 5 वी / 8 वी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश यहाँ देखिये
Registration for Class 5th – 8th Board Exam 2023-24

कक्षा 5 वी / 8 वी वार्षिक परीक्षा 2023-24 के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश यहाँ देखिये 

प्राथमिक (कक्षा-5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 आयोजन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/रा.शि.के./मूल्याङ्कन/वार्षिक मूल्याङ्कन/2023-24/311 भोपाल दिनांक 17/01/2024 के अनुसार निर्देश इस प्रकार है -

म.प्र. राजपत्र दिनांक 02.03.2019 अनुसार निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में किए गए संशोधन के अनुक्रम में प्रत्येक अकादमिक वर्ष के अंत में कक्षा 5 व 8 की नियमित परीक्षा आयोजित किए जाने का प्रावधान है। 

परीक्षा में निर्धारित अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को पुनः परीक्षा का अवसर दिए जाने तथा पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोके जाने (डिटेंशन पॉलिसी) का प्रावधान है।

2. परीक्षा का स्वरूप -

2.1 अकादमिक सत्र 2023-24 हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों के कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का संचालन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशों व समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा।

2.2 प्रशासकीय अनुमोदन क्र. 725/2020/20-2, दिनांक 03.03.2020 के आधार पर कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा का आयोजन विगत वर्षों की भांति म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

2.3 ऐसे मदरसे जिन्हें डाईस कोड आवंटित नहीं हैं, सी.बी.एस.ई. संस्कृत बोर्ड एवं अन्य बोर्ड के अंतर्गत संचालित सभी शालाएं अपने स्तर पर परीक्षा का आयोजन कर स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन व्यवस्था निर्धारित कर सकेंगी। यद्यपि म.प्र. राजपत्र दिनाँक 02.03.2019 अनुसार निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में प्रवृत्त संशोधन अनुसार डिटेंशन पॉलिसी इन शालाओं पर भी लागू होगी।

2.4 परीक्षा आयोजन हेतु छात्र पंजीयन एवं सत्यापन, शाला मैपिंग परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष निर्धारण, मूल्यांकन केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष निर्धारण, परीक्षाफल निर्धारण, प्रगति पत्रक जनरेट करना आदि प्रक्रियाएं राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विकसित आई.टी. प्लेटफॉर्म (www.rskmp.in) के माध्यम से की जाएंगी।

3. परीक्षा संचालन हेतु विभिन्न चरणों की व्यवस्था हेतु उत्तरदायित्व एवं समय सीमा

सत्र 2023-24 वार्षिक परीक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल www.rskmp.in पर निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी -

(संशोधित निर्देश आदेश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन / कक्षा 5 व 8 / 2023-24 / 518 भोपाल, दिनांक 29/01/2024 के अनुसार परीक्षा सम्बन्धी कार्यवाही संशोधित समय सीमा)

छात्र पंजीयन एवं सत्यापन (कक्षा शिक्षक द्वारा किया जाए) – दिनांक 04/02/2024 तक (संशोधित)

3.1.1 शाला के यू-डाईस अंतर्गत दर्ज छात्रों की पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी का मिलान कर पंजीयन एवं सत्यापित करना ।

RSKMP Portal : 5th-8th Board Exam 2023-24 

*Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें? पूरी जानकारी यहाँ देखिये*

3.1.2 परीक्षा पोर्टल पर छात्र पंजीयन के दौरान शाला द्वारा कक्षा 5 हेतु रू. 50 प्रतिछात्र एवं कक्षा 8 हेतु रू. 100 प्रतिछात्र परीक्षा शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे प्रक्रिया से किया जाएगा। (नोट परीक्षा शुल्क की राशि छात्रों से नहीं ली जाना है।)

3.1.3 पंजीयन के दौरान परीक्षा पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाली छात्र की प्रोफाईल संबंधी जानकारी यथा छात्र का नाम समग्र आई.डी., जन्मतिथि, जेंडर, * श्रेणी (SC, ST, OBC, GEN etc), माता-पिता का नाम, मोबाईल नंबर, शाला का नाम, माध्यम, कक्षा, CWSN Category आदि का ध्यानपूर्वक मिलान कर सत्यापन किया जाए। त्रुटिपूर्ण जानकारी होने पर उसका सुधार किया जाए। * श्रेणी संबंधी जानकारी में संशोधन परीक्षा पोर्टल पर नहीं हो सकेगा।

3.1.4 छात्र पंजीयन के दौरान ही छात्र द्वारा चयनित भाषा एवं विषयों की जानकारी ध्यानपूर्वक भरी जाए।

3.15 अशासकीय शालाओं द्वारा भाषा के प्रश्नपत्र हेतु NCERT/SCERT विकल्प चयन सावधानीपूर्वक किया जाए।

3.1.6 सूची में प्रदर्शित कोई छात्र यदि वर्तमान में उस शाला में अध्ययनरत नहीं है तो उपयुक्त कारण दर्ज करते हुए छात्र को "अनमैप' कराना ।

3.1.7 यदि कोई ऐसा छात्र शाला में अध्ययनरत है जिसका नाम सूची में सम्मिलित नहीं है तो ऐसे छात्र को सूची में शामिल करना ।

3.1.8 जिन छात्रों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन नहीं है उनका पंजीयन समग्र पोर्टल पर कराना।

(नोट- परीक्षा हेतु पात्र कोई भी छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। ) 

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि – 04 फरवरी 2024 (संशोधित)

परीक्षा पोर्टल पर छात्रों के पंजीयन पश्चात अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्राप्तांकों की छात्रवार एवं विषयवार प्रविष्टि पोर्टल पर की जाना। शाला द्वारा पोर्टल पर छात्र के मूल प्राप्तांक दर्ज किया जाना है। अधिभार की गणना पोर्टल द्वारा स्वतः कर ली जाएगी।

प्रवेश पत्र जनरेट करना – 08 फरवरी 2024 तक (संशोधित)

जन शिक्षा केन्द्र की समस्त शालाओं के परीक्षार्थियों के अनंतिम प्रवेश पत्र पोर्टल से जनरेट करना तथा प्रवेश पत्रों के प्रिंट निकालकर परीक्षार्थी की अध्ययनरत शाला के शाला प्रभारी को भौतिक रूप से प्रेषित करना ।

प्रवेश पत्र मिलान एवं सुधार - 10 फरवरी 2024 तक (संशोधित)

संबंधित शाला प्रभारी द्वारा अनंतिम प्रवेश पत्रों में दिए गए विवरण का मिलान कर त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों का सुधार परीक्षा पोर्टल (rskmp.in) पर करना।

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण – 15 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक (संशोधित)

परीक्षार्थियों के त्रुटिरहित अंतिम प्रवेश पत्र के प्रिंट निकालकर परीक्षार्थी की अध्ययनरत शाला के शाला प्रभारी को भौतिक रूप से प्रेषित करना एवं संबंधित शाला प्रभारी द्वारा प्रवेश पत्रों का परीक्षार्थीवार वितरण करना ।

उपस्थिति पत्रक जनरेट करना – 01 मार्च 2024 तक (संशोधित)

परीक्षार्थियों के विषयवार उपस्थिति पत्रक पोर्टल से जनरेट कर उपस्थिति पत्रक के प्रिंट आउट भौतिक रूप से संबंधित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को उपलब्ध कराना ।

प्रतिदिन परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट सील कर उपस्थिति पत्रक सहित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित जन शिक्षा केन्द्र में भौतिक रूप से जमा कराना। परीक्षा केन्द्र से प्राप्त छात्रवार उपस्थिति को पोर्टल पर दर्ज करना । (परीक्षा दिवस पर) 

प्रश्नपत्र एवं परीक्षा की योजना-

4.1. वार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्नपत्रों का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्र. / रा.शि.के / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2023-24 / 6166-67 भोपाल, दिनांक 31.03.2023 अनुसार कक्षावार - विषयावार एस.सी. ई.आर.टी. निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कराया जाएगा। जिन अशासकीय शालाओं में एन.सी.ई. आर. टी. पाठ्यक्रम आधारित भाषा की पाठ्य पुस्तकें लागू हैं उन छात्रों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय भाषा की परीक्षा एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यक्रम आधारित होगी।

4.2. कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 80 अंक का होगा जिसमें लिखित प्रश्नपत्र (बाह्य मूल्यांकन) हेतु 60 अंक एवं प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) हेतु 20 अंक निर्धारित हैं।

1. राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा संपादित कराई जाएगी। जिला स्तर पर परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला परीक्षा समिति का गठन गतवर्ष के अनुसार ही किया जाएगा।

2. परीक्षा योजना- परीक्षा के विभिन्न घटकों का अधिभार निम्नानुसार होगा। 

• अर्द्धवार्षिक परीक्षा - अधिभार 20 प्रतिशत (पूर्णांक 50)

• वार्षिक परीक्षा (लिखित) - अधिभार 60 प्रतिशत (पूर्णांक 60)

• वार्षिक परीक्षा (प्रोजेक्ट कार्य) - अधिभार 20 प्रतिशत (पूर्णाक 20)

2.1 शासकीय शालाओं हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा निर्मित कराए गए प्रश्नपत्रों एवं निर्धारित समय-सारणी अनुसार कराया जाएगा।

2.2 अशासकीय शालाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शाला स्तर पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यक्रम एवं ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पत्र निर्मित कर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी समय-सारणी अनुसार कराया जाएगा।

2.3 वार्षिक परीक्षा हेतु कक्षावार विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार एट-ग्रेड (वर्तमान कक्षा) पाठ्य पुस्तकों के आधार पर लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न पत्रों का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कराया जाएगा। वार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम एवं प्रोजेक्ट कार्यों की सूची पृथक से जारी की जाएगी।

4.3 वार्षिक परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा की योजना निम्नानुसार होगी -

विषय लिखित परीक्षा पूर्णांक प्रोजेक्ट कार्य पूर्णाक
1. प्रथम भाषा विशिष्ट (हिन्दी / अंग्रेजी / मराठी / उर्दू) 60 20
2. द्वितीय भाषा - अंग्रेजी / हिन्दी 60 20
3. तृतीय भाषा (कक्षा 8 हेतु) - संस्कृत / हिन्दी / मराठी / उर्दू / पंजाबी / उड़िया / गुजराती 60 20
4. गणित / ** संगीत (दृष्टिबाधित हेतु)60 20
5. पर्यावरण अध्ययन (कक्षा 5 हेतु) / विज्ञान (कक्षा 8 हेतु)60 20
6. सामाजिक विज्ञान (कक्षा 8 हेतु) 60 20
 अतिरिक्त भाषा (कक्षा 5 हेतु वैकल्पिक) - हिन्दी / संस्कृत / उर्दू  60 20

4.3. वार्षिक परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा की योजना :-

4.4. कक्षा 5 के परीक्षार्थियों हेतु अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक है। अतः अतिरिक्त भाषा के प्राप्तांकों को परीक्षाफल निर्धारण हेतु नहीं जोड़ा जाएगा।

4.5. प्रोजेक्ट - वार्षिक परीक्षा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्र. / राशिके/ मूल्यांकन / 5-8 परीक्षा / 2023-24 / 8575 भोपाल दिनांक 27.12.2023 अनुसार प्रोजेक्ट कार्यों की सुझावात्मक सूची जारी की गई है। विषयवार प्रोजेक्ट कार्यों की सूची में से कोई दो प्रोजेक्ट शिक्षक / पालक के सहयोग से छात्रों द्वारा पूर्ण किए जाएंगे।

4.6. प्रोजेक्ट पूर्ण करने के पश्चात छात्र शाला में विषय शिक्षक के पास दिनांक 31 जनवरी 2024 तक जमा करेंगे। जिसका मूल्यांकन कक्षा शिक्षक / विषय शिक्षक द्वारा किया जाएगा प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करने के पश्चात अंकों की प्रविष्टि निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर शाला प्रधानाध्यापक द्वारा प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) के प्राप्तांकों का पत्रक जन शिक्षा केन्द्र में 10 फरवरी 2024 तक जमा किया जाएगा।

4.7. सभी दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु प्रोजेक्ट के स्थान पर 20 अंकों की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा लेने की सुविधा रहेगी। प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा के प्राप्तांकों की परीक्षा पोर्टल पर प्रविष्टि प्रोजेक्ट कार्यों के प्राप्तांकों के रूप में दर्ज की जाएगी।

4.8. सह- शैक्षिक क्षेत्र व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की उपलब्धि- सत्र 2023-24 में शाला में आयोजित गतिविधियों में छात्र की उपलब्धि पर शाला स्तर से ग्रेड प्रदान किए जाएंगे ये ग्रेड शाला स्तर पर कक्षा शिक्षक द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिसकी प्रविष्टि पोर्टल पर प्रधानाध्यापनक / शाला प्रभारी द्वारा कराई जाएगी।

सह- शैक्षिक क्षेत्र

1. साहित्यिक

2. सांस्कृतिक

3. वैज्ञानिक

4. सृजनात्मक

5. खेलकूद 

व्यक्तिगत सामाजिक गुण

1. नियमितता - समयबद्धता

2. स्वच्छता Activate Windows

3. कर्तव्यनिष्ठ Go to Settings to activate Windows.

4. सहयोग की भावना

5. पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता 

6. सत्यनिष्ठ-ईमानदारी 

परीक्षा शुल्क - परीक्षा आयोजन हेतु आवश्यक प्रक्रियागत व्यय यथा प्रश्नपत्र - मुद्रण, वितरण. मूल्यांकन, प्रगति पत्रक तैयार करना परीक्षा पोर्टल संचालन आदि कार्यों हेतु कक्षावार एवं छात्रवार निम्नानुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान शाला द्वारा परीक्षा पोर्टल पर छात्रों के पंजीयन के दौरान ऑनलाईन पेमेंट गेटवे प्रक्रिया से किया जाएगा -

  • कक्षा 5 हेतु रू. 50/- प्रतिछात्र
  • कक्षा 8 हेतु रू. 100/- प्रतिछात्र

नोट- परीक्षा शुल्क के रूप में कोई भी राशि छात्रों से नहीं ली जाएगी।

परीक्षा संचालन हेतु ऑनलाईन पोर्टल की व्यवस्था - गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विकसित आई.टी. प्लेटफार्म (www.rskmp.in) के माध्यम से परीक्षागत व्यवस्थाएं यथा छात्र पंजीकरण, छात्र सत्यापन परीक्षा केन्द्र निर्धारण, मूल्यांकन केन्द्र निर्धारण, परीक्षाफल निर्धारण, प्रगति पत्रक जनरेट करना आदि संपादित की जाएंगी। इसके संबंध में आवश्यक निर्देश पृथक से जारी किये जाएंगे। आई.टी. प्लेटफॉर्म के संचालन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों एवं शाला प्रभारियों का समय-समय पर उन्मुखीकरण किया जाएगा।

प्राथमिक (कक्षा-5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 आयोजन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के निर्देश PDF में देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Admit Card - EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न चयन परीक्षा / भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.