Header Ads

Mission Ankur Digital Training Series : CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला कोर्स 2 जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये

Mission Ankur Digital Training Series : CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला  मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला कोर्स जानकारी एवं लिंक यहाँ देखिये 

Mission Ankur Digital Training Series : CM RISE Digital Training अंतर्गत नई कोर्स श्रृंखला  मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला

NEW : 'संख्या की समझ'  कोर्स 2: मिशन अंकुर कोर्स श्रंखला | CM राइज़ TPD, MP की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

प्रारंभिक कक्षाओं में गणित_कोर्स 1: मिशन अंकुर कोर्स श्रंखला - CM राइज़ TPD, MP 

Teachers Education Program - राज्य शिक्षा केन्द्र, पुस्तक भवन, बी-विंग, ओरा हिल्स, भोपाल-462011 क्रमांक रा.शि.के./शि.प्र.शि./ 2022 / 2849 भोपाल, दिनांक 09/12/2022 अनुसार सी एम राइज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत "मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला” प्रारंभ की जा रही है. 

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत में "बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान Foundational Literacy & Numeracy (FLN) विषय पर कार्यक्रम मिशन अंकुर संचालित किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण मई जून 2022 में एफ. एल. एन. के संदर्भ में शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन संपन्न किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान एवं सीखने-सिखाने की नवाचारी गतिविधि (इनोवेटिव पेडागोजी प्रक्टिस) जैसे विषयों पर लगभग 86,000 शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Mission Ankur Digital Training Series के अंतर्गत कुल चार कोर्स हैं, जिन्हें माह दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 के मध्य पूर्ण करना है. कोर्स श्रृखला का प्रथम कोर्स ‘कोर्स 1 : प्रारंभिक कक्षाओं में गणित’ प्रारंभ हो चूका है. कोर्स लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. कोर्स लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में से DIKSHA App के माध्यम से ओपन कीजिए.

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर शिक्षको की सीख एवं उनकी अकादमिक आवश्यकताओं के सतत् उन्मुखीकरण हेतु "मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” तैयार की गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किये गए है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.कोर्स प्रारंभ करने से पहले कोर्स श्रृंखला से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश जरुर पढ़िए.

कोर्स श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश:

• श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपरोक्त समय-सारणी अनुसार प्रारंभ किया जायेगा। इस हेतु समय- समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से दिशा-निर्देश, राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप टेलीग्राम समूह के माध्यम से साझा किये जाएंगे।

• डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिलें में इस कोर्स श्रृंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होगा

• यह कोर्स श्रृंखला प्रमुख रूप से कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं मिशन अंकुर कार्यक्रम व प्रशिक्षण कक्ष द्वारा चयनित सभी एसआरजी, डीआरजी, सीएसी द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना होगा। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.अन्य शिक्षक भी अपनी रूचि एवं आवश्यकता के अनुसार इस कोर्स श्रृंखला को कर सकते हैं।

• इस श्रृंखला में SSO (Login With State System) के माध्यम से कोर्स पूर्णता पर ही सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।

• प्रत्येक कोर्स में अंत में पोस्ट वर्क दिया गया है, अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक इसे अनिवार्यत पूर्ण करना होगा। इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा।

• प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार कर उसे विभिन्न समूहों पर साझा करें।

• यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सोख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक अवश्य लेकर जाए। 

कोर्स श्रृंखला दीक्षा पोर्टल पर 5 दिसंबर 2022 में प्रारंभ की जा रही है। श्रृंखला के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर राज्य शिक्षा केंद्र के शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कोर्स हेतु समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी-

"मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” अंतर्गत गणित विषय के कोर्स 

कोर्स 1 : प्रारंभिक कक्षाओं में गणित
कोर्स प्रारंभ दिनांक - 5 दिसंबर 2022
कोर्स लिंक – ‘कोर्स 1 : प्रारंभिक कक्षाओं में गणित’ में नामांकन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 2 : संख्याओं की शुरुआती समझ एवं 100 तक की संख्याओं की समझ
कोर्स प्रारंभ दिनांक - 2 जनवरी 2023
कोर्स लिंक - कोर्स 2 : संख्या की समझ में नामांकन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

"मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” अंतर्गत भाषा विषय के कोर्स

कोर्स 3. प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण
कोर्स प्रारंभ दिनांक - 1 फरवरी 2023
कोर्स लिंक – कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर पोस्ट को अपडेट किया जाएगा.

कोर्स 4 : साक्षरता के सिद्धांत
कोर्स प्रारंभ दिनांक - 1 मार्च 2023
कोर्स लिंक - कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर पोस्ट को अपडेट किया जाएगा.

MP Education Gyan Deep
आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.