Header Ads

NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program - NISHTHA 3.0 FLN अंतर्गत कोर्स 1 से 12 तक सभी कोर्स की लिंक ओपन, 31 मई 2022 तक पूर्ण कर सकते हैं कोर्स

NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program - NISHTHA 3.0 FLN अंतर्गत कोर्स 1 से 12 तक सभी कोर्स की लिंक ओपन, 31 मई 2022 तक पूर्ण कर सकते हैं कोर्स 
NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program - शिक्षकों के DIKSHA Portal के माध्यम से नया प्रशिक्षण कार्यक्रम

Teachers Education Program.

NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Program : कोर्स 1 से 12  - दिनांक 31 मई 2022 तक पुनः उपलब्ध हैं।

New - NCERT के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा NISHTHA 3.0 FLN अंतर्गत कोर्स 1 से 12 तक सभी कोर्स की लिंक उपलब्ध हो गई है, कोर्स लिंक आगे दी जा रही है, जिन शिक्षकों ने पूर्व में ये कोर्स पूर्ण नहीं किये हैं वे 31 मई 2022 तक इन कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं.

जिन शिक्षकों द्वारा निर्धारित समयावधि में कोर्स पूर्ण नहीं किये अथवा जिन्हें प्रमाण-पत्र नहीं प्राप्त नहीं हुए हैं कृपया इन्हें समय-सीमा में पूर्ण कर सकते हैं. नीचे कोर्स 1 से 12 तक के सभी कोर्स की लिंक दी जा रही है, यदि आपने इनमें से कोई भी कोर्स पूर्ण नहीं किया है तो कोर्स लिंक पर क्लिक करके 31 मई 2022 तक कोर्स पूर्ण कर सकते हैं.

कोर्स 1: ‘बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 2: ‘दक्षता आधारित शिक्षा की और बढ़ना’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 3: ‘बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते हैं?’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 4: ‘बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 5: ‘विद्याप्रवेश एवं बालवाटिका की समझ’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 6: ‘बुनियादी भाषा और साक्षरता’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 7 : ‘प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 8 : ‘सीखने का आकलन’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 9: ‘बुनियादी संख्यात्मकता’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 10: ‘बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 11: ‘शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोर्स 12: ‘बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण’ कोर्स के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

निष्ठा (NISHTHA 3.0) FLN पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम Date 30/09/2021

 
निष्ठा FLN 3.0 डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स शृंखला के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों और विभागीय मैदानी सहयोगियों के लिए यूट्यूब के माध्यम से राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कक्ष राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश अनुसार उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षक, समस्त डाईट फेकल्टी, जिला परियोजना समन्वयक, APC अकादमिक, समस्त BRCC, समस्त BAC एवं CAC अनिवार्यतः सम्मलित होंगे।

शिक्षकों के DIKSHA Portal के माध्यम से नया प्रशिक्षण कार्यक्रम

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का निष्ठा (NISHTHA FLN 3.0) दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण के आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी निर्देश दिनांक- 27/9/2021 जारी किए हैं.

RSK Order के अनुसार NISHTHA FLN 3.0 की प्रमुख बातें इस प्रकार है -

शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन की गाईडलाईन के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों के लिए NCERT द्वारा निर्मित माड्यूलस पर निष्ठा (FLN) 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। FLN 3.0 से तात्पर्य फाउन्डेशनल लिट्रेसी एंड न्युमेरेसी (मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) से है।

नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के आधार पर निष्ठा (FLN)3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षणकार्यक्रम के माध्यम से "मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान" के निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

खेल खोज और गतिविधि आधारित शिक्षा शास्त्र को शामिल करके बच्चों की दैनिक जीवन की स्थितियों से जोड़कर और बच्चों की घरेलू भाषाओं को औपचारिक रूप से शामिल कर एक समावेशी कक्षा का वातावरण सुनिश्चित करना।

बच्चों के लेखन कौशल रखने वाली समझ के साथ प्रेरित स्वतंत्र पाठक और लेखक बनने में सक्षम बनाना। बच्चों की संख्या माप और आकार के क्षेत्र में तर्क को समझाने के लिए और उन्हें संख्यात्मकता और स्थानिक समझ कौशल के माध्यम से समस्या समाधान में स्वतंत्र बनने में सक्षम बनाना।

बच्चों की परिचित / घर / मातृभाषा (गाषाओं में उच्च गुणवत्ता और सांस्कृतिक रूप से उत्तरदायी शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना ।

शिक्षको प्रधानाध्यापकों, शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों और सभी स्तरों के शिक्षा प्रशासकों के सतत क्षमता निर्माण पर ध्यान देना.

आजीवन सीखने की एक मजबूत नींव बनाने के लिए सभी हितधारकों अर्थात शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों और समुदाय, नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ना.

पोर्टफोलियो, समूह और सहयोगात्मक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य प्रश्नोत्तरी रोल प्ले, खेल, गौखिक प्रस्तुतीकरण, लघु परीक्षण आदि के माध्यम से सीखने के लिए मूल्यांकन सुनिश्चित करना।

सभी छात्रों के सीखने के स्तर की ट्रैकिंग सुनिश्चित करना।

उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी डिजिटल कोर्स पूर्ण करेंगे। कोर्स पूर्ण करने के पश्चात् अपनी सीख को विभिन्न डिस्कशन फोरम व अन्य माध्यमों से अपनी कक्षा के बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को समृद्ध बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। 

निष्ठा (FLN) 3.0 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निम्नानुसार है -
1) प्रशिक्षण विवरण एवं समय सीमा

निष्ठा (FLN 3.0) अंतर्गत शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण 1 अक्टूबर, 2021 से दीक्षा एप के माध्यम से प्रारंभ होंगे। इस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 12 गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल NCERT के विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गए हैं।

New Course Link  - NISHTHA FLN 3.0 Teachers Training Course की लिंक उपलब्ध होने पर MP Education Gyan Deep द्वारा आगे दी जा रही निष्ठा FLN 3.0 ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण समय-सारिणी में कोर्स लिंक Share की जाएगी. आप सम्बन्धित कोर्स पर क्लिक कर कोर्स ज्वाइन कर सकेंगे. 


प्रशिक्षणों के विषय व समय सारणी का विवरण संलग्न है। 
निष्ठा FLN 3.0 ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण समय-सारिणी 2020-21
क्र. पाठ्यक्रम की अवधि  पाठ्यक्रम विवरण (कोर्स लिंक उपलब्ध होने पर जानकारी अपडेट की जाएगी)
1      1 से 31 अक्टूबर 2021                   कोर्स 1: MP_NISHTHA FLN_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन से परिचय(Introduction to FLN Mission)

कोर्स 2: MP_NISHTHA FLN_दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना (Shifting Towards Competency Based Education)

2 1 से 30 नवंबर 2021 कोर्स 3:- MP_NISHTHA FLN_बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते हैं? (Understanding Learner: How Children Learn ?)

कोर्स 4:- MP_NISHTHA FLN_बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता

3 1 से 31 दिसंबर 2021

कोर्स 6: MP_NISHTHA FLN बुनियादी भाषा और साक्षरता

4 1 से 31 जनवरी 2022

कोर्स 7: MP_NISHTHA FLN_सीखने का आकलन

कोर्स 8-  MP_NISHTHA FLN_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण (Multilingual Teaching in Primary Classes)

5 1 से 28 फरवरी 2022 कोर्स 9: MP_NISHTHA COURSE -9 FLN_बुनियादी संख्यात्मकता

कोर्स 10: MP_NISHTHA COURSE-10 FLN_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व

6 1 से 31 मार्च 2022 कोर्स 11:  MP_NISHTHA FLN शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण

कोर्स 12: MP_NISHTHA FLN बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण(Toy Based Pedagogy)


प्रत्येक माह की 1 तारीख को एक साथ दो (2) कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे जिनकी लिंक आगामी तीस दिनों (एक माह) तक खुली रहेगी अर्थात एक माह में दो प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा पूर्ण किये जाना है। इसमें इस बात का ध्यान रखें कि प्रथम माड्यूल पूर्ण होने पर ही दूसरा माड्यूल ओपन करें। इस प्रकार सभी 12 कोर्स में निर्धारित प्रशिक्षणों को छः महीने में पूर्ण किया जायेगा।

एक माड्यूल को पूरा करने में शिक्षकों को अनुमानित 3 से 4 घंटे का समय लगेगा चूंकि वर्तमान में विद्यालय प्रारंभ हो चुके है तथा NAS हेतु गतिविधियां भी संचालित है अतएव शिक्षक उपरोक्त प्रशिक्षण स्कूल समय के पूर्व एवं पश्चात् तथा अवकाश दिवसों में प्राप्त करेंगे जिससे NAS एवं शाला की गतिविधियां प्रभावित न हों। यहाँ विशेष रूप से ध्यान देने की बात है कि केवल प्रशिक्षण माड्यूल पूर्ण करना इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नहीं है अपितु इन सभी गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम कोर्स के माध्यम से अपने ज्ञान व कौशल निर्माण को समृद्ध कर बच्चों के मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के स्तर में सुधार लाना है।

मार्च 2022 के अंत तक प्रदेश के कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षक निष्ठा (FLN) 3.0) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 साल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

2) प्रशिक्षण का सर्टिफिकेशन / प्रमाण पत्र

शिक्षकों द्वारा प्रत्येक माड्यूल के अंत में एक मूल्यांकन प्रश्नावली आयेगी जिसको पूर्ण करने के बाद 70 प्रतिशत अंक आने पर ही पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित शिक्षक को ऑनलाईन प्राप्त होगा। ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त करने में 0-15 दिवस का समय लग सकता है। 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को ही 1000.00 रू. की पात्रता होगी।

3) प्राचार्य डाईट एवं जिला परियोजना समन्वयक के दायित्व

I. प्राचार्य डाईट एवं जिला परियोजना समन्वयक की जिम्मेदारी होगी कि निष्ठा (FLN 3.0) ऑनलाईन प्रशिक्षण के सभी माड्यूल पर प्रशिक्षण जिले के समस्त कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किये जाएं। अपने जिले में प्रत्येक प्रशिक्षण की प्रगति एवं अन्य गतिविधियों की सूचना प्रोग्रामर के माध्यम से राज्य के प्रशिक्षण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।

II. डाईट प्राचार्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी जिला स्तरीय गतिविधियों का आयोजन करायेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी डाईट नोडल अधिकारी (अकादमिक) होंगे। प्रशिक्षणों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शिक्षकों को सतत अकादमिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से डाइट प्राचार्य द्वारा एक जिला स्तरीय कोर टीम का गठन किया जाए जिसमे से प्रशिक्षण प्रभारी, भाषा एवं गणित के विशेषज्ञ एपीसी अकादमिक 2 बीएसी प्रति विकासखंड (भाषा व गणित विशेषज्ञ) होंगे। जिला स्तरीय कोर टीम की जानकारी प्रशिक्षण कक्ष को अधिकृत ईमेल आईडी पर 30 सितंबर तक अनिवार्यता प्रेषित की जाए।

III. जिला परियोजना समन्वयक एवं प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र निष्ठा एफएलएन प्रशिक्षण संबंधी मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग हेतु जिम्मेदार होंगे तकनीकी गतिविधियों के संपादन हेतु प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र को तथा विकासखंड स्तर पर MIS Coordinator को नोडल अधिकारी (तकनीकी) नामांकित किया जाता है। विकासखंड स्तर पर पूर्व वर्ष अनुसार बीआरसी को नोडल अधिकारी (अकादमिक) नामांकित किया जाता है। इनके द्वारा राज्य के तकनीकी नोडल अधिकारी द्वारा प्रेषित लिंक एवं पोस्टर तथा निर्देशों को शिक्षकों तक जनशिक्षक के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 5 के शिक्षक ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर करेंगे।

IV. जनशिक्षा केंद्र स्तर पर दोनों जनशिक्षक अपने क्षेत्र के जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।

V. प्राचार्य डाईट जिला परियोजना समन्वयक डाईट फैकल्टी, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, एसआरजी, डीआरजी एवं जनशिक्षकों को कोर्स अनिवार्यतः पूर्ण करने होंगे जिससे वे शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे।

4) के.आर.पी. / एस.आर.पी (Key Resource Person/State Resource Person) के दायित्व

प्रत्येक जिले से 10 केआरपी / एसआरपी ने राज्य स्तर से पूर्व में निष्ठा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया था उन्हें यह सभी 12 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण प्राप्त करना है। इन्हें डाईट एवं बीआरसी के सहयोग से प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आने वाली अकादमिक समस्याओं का समाधान करना है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित शैक्षिक संवाद के दौरान यह आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

5) प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का पंजीयन

पूर्व में जिन शिक्षकों द्वारा CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा एप पर अपने विभागीय यूनिक आईडी (Education Portal / M-Shiksha Mitra पर प्रयुक्त होने वाली ID) (SSO) और पासवर्ड का उपयोग कर प्रशिक्षण पूर्ण किये हैं उन्हें पृथक से कोई नया पंजीयन नहीं करना होगा। परंतु जिन शिक्षकों द्वारा दीक्षा एप पर विभागीय यूनिक आईडी (SSO) और पासवर्ड का उपयोग किये बिना CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण किये हैं या नहीं किये गए हैं उन्हें अनिवार्यतः दीक्षा एप पर विभागीय यूनिक आईडी (SSO) और पासवर्ड का उपयोग करते ही निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण के सभी माड्यूल पूर्ण करने हैं। इस हेतु CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व में एक मार्गदर्शिका सभी के साथ साझा की गई है। उसी मार्गदर्शिका में दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।

राज्य के तकनीकी नोडल अधिकारी प्रोग्राम द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण माड्यूल की लिंक, पोस्टर्स एवं महत्वपूर्ण सन्देश जिले के तकनीकी नोडल अधिकारी को SSA एवं डाईट के WhatsApp समूहों के माध्यम से प्रत्येक जिले को भेजी जाएगी।

जिले के तकनीकी नोडल अधिकारी (प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र) एव प्राचार्य डाईट / प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा विकासखण्ड के बीआरसी को प्रेषित की जाएगी। बीआरसी अपने तकनीकी नोडल अधिकारी एमआईएस को-आर्डीनेटर के माध्यम से समस्त जनशिक्षकों को प्रेषित करेंगे।

जनशिक्षक अपने जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण लिंक साझा करेंगे।

6) राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद (YouTube Live के माध्यम से)

प्रत्येक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने के उपरांत तीसरे सप्ताह में राज्य स्तर से एफएलएन सेल तथा पीपल संस्था एवं डाईट एसआरजी के माध्यम से शैक्षिक संवाद का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र साझा किए जाएंगे।

7) जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद (Youtube Live के माध्यम से)

राज्य स्तर से शैक्षिक संवाद के आयोजन के पश्चात प्रतिमाह जिला कोर समिति द्वारा जिला स्तरीय शैक्षिक संवाद आयोजित किया जायेगा। इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र साझा किये जाएंगे।

8) रिपोर्टिंग प्रक्रिया

प्रत्येक 15 दिवस में चरणवार लक्ष्य उपलब्धि की रिपोर्ट तकनीकी नोडल अधिकारी एवं पीपल टीम (सहयोगी संस्था द्वारा प्रत्येक जिले को डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदत्त की जाएगी जिसके आधार पर जिला आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। यह रिपोर्ट राज्य स्तर से NCERT तकनीकी टीम को प्रेषित करेंगे 1 मई से 31 मई 2022 तक NCERT द्वारा डाटा का विश्लेषण किया जायेगा। सभी प्राथमिक शिक्षकों को निष्ठा (FLN) 3.0 आधारित प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

9) बजट प्रावधान

प्रत्येक शिक्षक को एक पेनड्राईव तथा डाटा पैक एवं स्टेशनरी फोटोकापी तथा अन्य आवश्यक सामग्री हेतु 1000.00 रूपया जिले की डाईट के माध्यम से उनके खातों में सीधे मई 2022 के द्वितीय सप्ताह में प्रेषित किये जायेंगे।

यह राशि उन्हीं को पात्रता होगी जो कोर्स पूर्ण करके NCERT से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। इस हेतु पूर्व वर्षानुसार कक्षा 1 से 5 के शिक्षक अपना खाता जिसमें वेतन प्राप्त होता है उसकी पासबुक की कापी जनशिक्षक को उपलब्ध करायेंगे तथा कोर्स पूर्णता का प्रमाण-पत्र भी जनशिक्षक को उपलब्ध करायेंगे।

बीआरसी लेखापाल एवं एमआईएस कोआर्डीनेटर एक्सेल शीट में जनशिक्षक से प्राप्त विवरण तैयार कर 12 कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों का विवरण तथा जनशिक्षक के माध्यम से प्राप्त पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रमाणीकरण के साथ बीआरसी में जमा करेंगे। बीआरसी द्वारा एक्सल शीट मय पेन ड्राइव के साथ प्रमाणित हुई राशि संबंधित जिले की डाइंट को प्रेषित की जायेगी। उसके उपरांत ही शिक्षकों के खातों में डाईट से राशि अंतरित की जायेगी। जिन जिलों में डाईट नहीं है वहां पर जिला शिक्षा केन्द्र उपरोक्त कार्य संपादित करेगा।

जिलेवार लक्ष्य एवं बजट शीट विवरण

जो प्रतिभागी पूरे 12 माड्यूल पूर्ण करेंगे उनको ही निर्धारित 1000.00 राशि उनके खाते में संबंधित डाईट के माध्यम से देय होगी संलग्न प्राथमिक शिक्षकों का लक्ष्य एवं बजटशीट.

निष्ठा (FLN) 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम

a. प्राचार्य डाईट प्रशिक्षण प्रभारी, जिला परियोजना समन्वयक एपीसी अकादमिक, प्रोग्रामर का निष्ठा (FLN 3.0) कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर उन्मुखीकरण राज्य स्तर से दिनांक 30.9.2021 को अपरान्ह 03.00 से 05.00 बजे तक एजुसेट के माध्यम से एक विडियो कांफ्रेंस का आयोजन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया जा रहा है, उक्त VC में समस्त जिला परियोजना समन्वयक प्राचार्य डाईट, प्रशिक्षण प्रभारी, एपीसी अकादमिक प्रोग्रामर सहभागिता करेंगे। इस VC की लिंक 29/09/2021 को जिलों को प्रेषित की जायेगी। इसमें केवल संबंधित ही जुड़ेंगे तथा वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अपना माईक म्यूट रखेंगे जब जिला हैण्डरेज करेगा तथा राज्य से उनका नाम पुकारा जायेगा तभी अपना माइक अनम्यूट करेंगे।

b. इसी प्रकार इसी समय पर प्राचार्य डाईट प्रशिक्षण प्रभारी, जिला परियोजना समन्वयक एपीसी अकादमिक प्रोग्रामर के साथ ही राज्य स्तर से समस्त कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों, बीआरसी बीएसी सीएसी एवं एमआईएस कोआर्डीनेटर का उन्मुखीकरण भी समान समय पर यू-ट्यूब के माध्यम से जुड़कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे। यह प्रसारण भी दिनांक 30.9.2021 को समान समय पर यू-ट्यूब के माध्यम से अपरान्ह 03.00 से 05.00 बजे तक एजूसेट के माध्यम से किया जायेगा जिसके माध्यम से वे निष्ठा (FLN 3.0) के क्रियान्वयन पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सभी शिक्षकों की सहभागिता अनिवार्यत सुनिश्चित करें।

उपरोक्तानुसार निष्ठा (FLN) 3.0 ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित कराना सुनिश्चित करें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर राज्य के कंट्रोल रूम 0755-2552368 (प्रशिक्षण कक्ष) पर चर्चा कर निराकरण करें तकनीकी समस्या आने पर राज्य के तकनीकी नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री सचिन आशापुरे (प्रोग्राम मैनेजर) पीपल संस्था एवं प्रशिक्षण कक्ष, राज्य शिक्षा केन्द्र से चर्चा कर निराकरण करें। अकादमिक बिन्दुओं पर समस्या की स्थिति में नियंत्रक पाठ्यक्रम डॉ अशोक पारीक, डॉ लोकेश खरे श्री बीबीपी गुप्ता से चर्चा करें। उपरोक्कानुसार निष्ठा (FLN) 30 ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन एवं प्रभावी क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.